JSSC PGT Teacher Syllabus 2024 in Hindi (झारखण्ड पीजीटी एग्जाम पेट्रन & सिलेबस डाउनलोड हिंदी में करे

By | March 10, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

JSSC PGT Teacher Syllabus 2024 in Hindi (झारखण्ड पीजीटी एग्जाम पेट्रन & सिलेबस डाउनलोड हिंदी में करे/ Jharkhand PGT New Syllabus & Exam Pattern 2024 यहाँ से डाउनलोड करे।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार जेएसएसी की इस भर्ती के लिए पात्र है और आवेदन करना चाहते है। वे आवेदन की अंतिम से पहले कर सकते है। JSSC वेबसाइट से आवेदन के लिए लिंक पेज में देखे।

हम जानते है झारखण्ड पीजीटी टीचर पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब PGT Syllabus in Hindi के बारे में खोज रहे है। तो हम आपको इस लेख में JSSC PGT Recruitment 2024 Examination Syllabus & Pattern और रिक्रूटमेंट की समान्य जानकारी के बारे में अपडेट प्रदान कर रहे है।

JSSC PGT Teacher Syllabus 2024 pdf Download

झारखण्ड राज्य में Post Graduate Trained Teacher Competitive Examination (PGTTCE) के लिए आधिकारिक सुचना अगस्त माह में जारी की गई है। जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन PGT Post के लिए आवेदन कर कर सकते है। इसके आलावा JSSC PGT Teacher Exam 2024 के लिए तयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए JSSC PGT Teacher Exam Pattern & Syllabus 2024 pdf Download in Hindi यहाँ उपलब्ध करा रहे है।

हम जानते है की उम्मीदवार इस समय JSSC PGT Exam Syllabus के बारे में जानना आवश्यक है। क्युकी इससे उम्मीदवार परीक्षा पेट्रन के सभी विषयो का बारीकी से अध्यन कर सकते है। जिसे की उन्हें JSSC PGT एग्जाम को किल्यर करने में आसानी हो। झारखण्ड पीजीटी की प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम का विविरण निचे पढ़े।

JSSC PGT Teacher Syllabus 2024 in Hindi (झारखण्ड पीजीटी एग्जाम पेट्रन & सिलेबस डाउनलोड हिंदी में करे

www.jssc.nic.in PGT Teacher Recruitment 2024 Exam Syllabus

Recruitment Board Name Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post Name PGT Teacher
Total Post 3120
Job Location Jharkhand
Application Starting Date
Application Last Date
Selection Process Preliminary Exam and Main Exam
Category Recruitment
Official website http://jssc.nic.in

झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा सिलेबस 2024 हिंदी

झारखण्ड पीजीटी के लिए आयोग कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन करेगा। जिसमे दो पेपर होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा के पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। तथा दूसरे प्रश्न पत्र में चयनित विषय की परीक्षा होगी। झारखण्ड पीजीटी एग्जाम पेट्रन की पूर्ण जानकारी निचे पढ़े।

JSSC PGT Exam Pattern 2024

  1. पीजीटी पदों पर चयन के लिए प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  2. पीजीटी पदों के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  3. परीक्षा प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न सम्लित होंगे।
  4. परीक्षा में उम्मीदवार को तीन-तीन घंटे का असमय दिया जायेगा।
  5. प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र में प्र्तेक प्रश्न एक अंक का होगा, तथा मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र में प्र्तेक प्रश्न 2 अंक के होंगे।

Jharkhand PGT Teacher Exam Pattern 2024

Paper Subject No. of Questions Marks Time Duration
Paper -1 सामान्य अध्ययन एवं हिंदी भाषा 100 100 3 hours
Paper – 2 जिस विषय मे नियुक्ति होनी है, उस विषय की परीक्षा 150 300 3 hours
Total 250 400

JSSC PGT Syllabus 2024 Hindi

सामान्य अध्ययन एवं हिंदी भाषा

समान्य ज्ञान

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • भारत की भाषाएँ
  • कर्षि और प्रकृतिं संसाधनों की प्रमुख विशेषता
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • पंचायती राज
  • पंचवर्षीय योजनाए
  • खेल-कूद
  • वैज्ञानिक अनुशंधान
  • अस-पास में होने वाली प्रमुख की घटनाये आदि।

विज्ञानं

  • सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समक्ष एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे।

समान्य गणित – (10th स्टार के प्रश्न पूछे जायेगे।)

  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बिच परस्पर संबंध
  • समान्य त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ-हानि
  • छूट
  • औसत
  • कार्य समय
  • साझेदारी
  • समय और दूरी

मानसिक समता ज्ञान

  • समस्या समाधान
  • समानता एवं भिन्नता
  • स्थान कल्पना
  • विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  • विभेद अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला इत्यादि।

कम्प्यूटर का मुलभुत ज्ञान

  • एमएस वार्ड
  • MS एक्सल
  • एमएस पावरपॉइंट
  • कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हाडवेयर का ज्ञान
  • इंटरनेट का उपयोग आदि।

हिन्दी भाषा ज्ञान के अधीन हिन्दी – (इसमें हिंदी पाठ्यक्रम जैसे हिंदी अपठित अनुच्छेद तथा हिन्दी व्याकरण से समंभित प्रश्न पूछे जायेगे ।)

  • संधि – विच्छेद
  • उपसर्ग और प्र्तेय
  • पद विग्रह
  • शब्दों का अर्थ भेद
  • पर्यावाची
  • विलोम शब्द
  • शब्दों और वाक्यों का सुधिकरण
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • सवर्नाम
  • विशेषण
  • व्याकरण

PGT Teacher Syllabus 2024

झारखण्ड पीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए आयोग मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रारम्भिक परीक्षा में सफल रहने के लिए 33 प्रतिष्ण अंक प्राप्त करना अनिवार्या है। आइल आलावा JSSC PGT Mains Exam में उम्मीदवार की जिस विषय मे नियुक्ति होनी है, उस विषय की परीक्षा होगी।

JSSC PGT Teacher Selection Process 2024

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

Importants Links

Download JSSC PGT Syllabus Click Here
Official Website http://jssc.nic.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now