Rajasthan PTET Exam Admit Card 2024 Download, यहाँ से करे Check PTET New Exam Date 2024

By | March 17, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

Rajasthan PTET Exam Admit Card 2024 Download, यहाँ से करे Check PTET New Exam Date 2024 – PTET Admit Card 2024 Official Website/ PTET Admit Card 2024/ Rajasthan PTET Admit Card 2024/ पीटीईटी परीक्षा तिथि 2024/ Rajasthan PTET Exam Admit Card 2024/ PTET Official Website 2024/ PTET Admit Card 2024 Date/ PTET New Exam Date 2024/ PTET Exam Date 2024 New Update/ Rajasthan PTET Exam Date 2024/ राजस्थान पीटीईटी परीक्षा तिथि 2024/ PTET Exam 2024/ PTET Rajasthan 2024/ Rajasthan Latest News PTET 2024 Exam Date.

राजस्थान पीटीईटी ने आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दे। राज्यों के महाविद्यालयों में Bed पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए BA BED और Bsc Bed के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये है। उम्मीदवार  06 मार्च से 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकता है। राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा 09 June को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार PTET परीक्षा Admit Card आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

PTET Exam Date 2024 Rajasthan Latest News

09 जून 2024 को राजस्थान पीटीईटी के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जायेगे। अभ्यर्थी  Rajasthan PTET web portal @ www.ptetvmou2024.com पर लॉगिन कर PTET2024 के admit कार्ड download कर सकते हैं | राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए डारेक्ट लिंक अध्यार्थी को पेज के अंत में दिया गया है। 

Update – Goving Guru Tribe University Banswara (RAJASTHAN) INDIA – PTET-2024 प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 09 June 2024 है | अभ्यर्थियों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जायेंगे |

PTET exam date 2024 – Update – PTET 2024 की प्रवेश परीक्षा 09 June 2024 को आयोजित की जाएगी। PTET परीक्षा प्रदेश भर में 2100 केंदरो पर होगी। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की तरफ से किया जायेगा परीक्षा का आयोजन।

Rajasthan PTET Exam Online Form Date & Admit Card

हम जानते है की उम्मीदवार PTET परीक्षा के लिए तयारी कर रहे है और वे इंतजार कर रहे है की इसके लिए आवेदन कब लिए जायेगे, परीक्षा किस तिथि को आयोजित की जाएगी। आप यहाँ से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम बताना छायेगे की PTET का मतलब राजस्थान प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट है। PTET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन बीकानेर में स्तिथ डूंगर कॉलेज, के द्वारा किया जाता है। PTET परीक्षा का आयोजन BA बीएड, BSC, BED, पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए किया जाता है। उम्मीदवार के लिए परीक्षा संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan PTET Exam Admit Card 2024 Download,  यहाँ से करे Check PTET New Exam Date 2024

Rajasthan PTET2024 2-year and 4-year B.Ed.

Free Teacher Education Test PTET 2024- उम्मीदवार के पास विधि द्वारा संचालित विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हो, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की डिग्री के समतुल्य मानी गई हो, तो वे उम्मीदवार पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकता है। राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% अंक एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और तलाकशुदा उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य किया है।

Pre BA B.ED BSC B.ED Test 2024 – इस में राजस्थान से माध्यमिक शिक्षा (राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी) बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को के 12th में कम से कम 50 % अंक प्राप्त होना आवश्यक है। तो ही उम्मीदवार 4 वर्षीय PTET कोर्स के लिए फॉर्म आवेदन कर सकता है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए कम से कम 40 % अंक की सीमा निर्धारित की गई है।

Rajasthan PTET Exam Pattern 2024

  • राजस्थान PTET परीक्षा के प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे, जो 600 अंको के होंगे।
  • उम्मीदवार को प्रतेक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेगे।
  • उम्मीदवार को अपना पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिए जायेगा।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेगे। (नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी )
  • राजस्थान ptet परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्ये है।
  • किसी भी प्रश्न के लिए एक से अधिक गोले भरने या उत्तर बदलने के लिए मिटाना,ऐसे में उत्तर को अस्वीकार होगा।
Subject No. of Questions Marks Time Duration
Mental Ability 50 150 3 Hours
Teaching Attitude/Aptitude Test 50 150
General Awareness 50 150
Language Proficiency 50 150
Total 200 600

Rajasthan PTET Exam Admit Card 2024 And Examinations Date

Organization Name Vardhman Mahavir Open University, Kota
Exam Name Rajasthan PTET
Course Offered B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed
Eligibility 10+2
Conducting Body Goving Guru Tribe University Banswara
Exam Level State Level
Application Mode Online Mode
Exam Mode Offline
Exam Date 09 June 2024
Admit Card Date 01 June 2024
Category Admit Card
E-Mail ptet2024@vmou.ac.in
Official Website ptetvmou2024.com

PTET Exam permission Lettar 2024

राजस्थान प्री बी.एड एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किये जायेगे। डाक के माध्यम से उम्मीदवार को प्रवेश पत्र नहीं उपलब्ध कराया जायेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र नहीं भूलना चाहिए, अन्यथा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राजस्थान प्री बीएड 2024 एडमिट कार्ड जून 2024 माह के पहले सप्ताह में किये जायेगे। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

उम्मीदवार PTET Exam Admit Card 2024 इस portal se डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए इस आर्टिकल में सीधे लिंक भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र की कुछ प्रतियां लेने और इसे ध्यान से रखने की आवश्यकता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो परीक्षा के दौरान उम्मीदवार की पहचान प्रदर्शित करता है।

Rajasthan PTET 2024 Exam Date

PTET 2024 Registration starts 06 March 2024
PTET 2024 Registration Last Date 31 March 2024
Admit card Delease Date June 2024
PTET 2024 Exam Date 09 June 2024
Result Date 3rd Week June 2024

PTET Admit Card Release Date 2024

पीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेगे। हम बताना चाहेंगे की, किसी भी परीक्षा के एक या दो हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं, ताकि अगर आपके एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति हो, तो आप उसे समय रहते ठीक करा सकें. जब भी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, उसकी जानकारी एक या दो दिन पहले यहाँ अपडेट की जाएगी।
उम्मीदवार को परीक्षा हॉल टिकट के साथ-साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी साथ लाने होते हैं, जिनसे आपकी आईडी वेरिफाई की जाती है। इसलिए इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Rajasthan PTET 2024 Counseling

राजस्थान PTET की मेरिट सूचि में आने के बाद उम्मीदवार को काउंसलिंग के लिए भुलाया जायेगा। काउंसलिंग राउंड के दौरान, आवेदकों को काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए विशेष लिंक को खोलना होगा और पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। उसके बाद, आवेदकों को अपने वांछित विकल्पों के साथ विकल्प का चयन करना होगा। जब काउंसलिंग राउंड किया जाता है तो आवेदकों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से सीट भत्ता पत्र डाउनलोड करना होगा।

उम्मीदवारों का आवंटन काउंसलिंग सत्र के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार को काउंसलिंग के समय सम्भित विश्वविद्यालय में उपस्थित होना होगा और यदि वे उपस्थित नहीं होते है या काउंसलिंग के समय आवंटित कॉलेज को स्वीकार नहीं करते हैं तो वे अपनी सीट खो देंगे।

How to Download Rajasthan PTET Admit Card 2024

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर अगले पेज पर आपको अपना एप्लीकेसन नंबर डालना होगा।
  4. यहाँ अब आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  5. पीडीएफ में अपने परीक्षा एडमिट कार्ड को सेव करें और डाउनलोड करें।
  6. भविष्य के उपयोग के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की दो हार्ड कॉपी निकाल लें।

Rajasthan PTET Admit Card 2024 Important Link

Notification Regarding Form Date Extended PTET-2024

Press Notification for PTET-2024

PTET 2024 Exam Date 09 June 2024
PTET Exam Admit Card Download Now
Official Website Click Here

Q.1. राजस्थान PTET परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?
Ans. 21 May 2024

Q.2. Rajasthan Pre B.Ed 2024 Admit Card कब जारी किये जायेगे ?
Ans. राजस्थान प्री बीएड 2024 एडमिट कार्ड जून माह के पहले

सप्ताह में जारी किये जायेगे।

Q.3. Rajasthan PTET Admit Card kese Download करे ?
Ans. उम्मीदवार PTET की अधिकारी वेबसाइट से पेज में दी गई की मधत से आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now