SSC Full Form in Hindi Meaning – SSC Education Information Full Details

By | March 4, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

SSC Full Form in Hindi Meaning – SSC Education Information Full Details/ SSC All Exam full form/ SSC Full Form in Education/ SSC Full Information in Hindi/ SSC GD Full Form in Hindi/ SSC Ka Full Form in English

आज के इस दौर में सभी सरकारी नौकरी पाना चाहते है। तो अपने SSC का तो नाम सुना ही होगा। SSC का Full Form Staff Selection Commission होता है जिसे हिन्दी मे कर्मचारी चयन आयोग कहते है। SSC द्वारा भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भरी करवाने का कार्य होता है। इस लिए आपको SCC के बारे में पता होना चाहिए। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की SSC क्या है ?, SSC का फूल फॉर्म क्या है ? और SSC के लिए तयारी कैसे करे ?

SSC Full Form in Hindi Meaning – SSC Education Information Full Details

हेलो दोस्तों – आज हर कोई उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाना चाहता है। तो हम सरकारी नौकरी के लिए बात करे, तो सबसे पहले SSC का नाम सामने आता है। एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 में की गई थी। जो तब से लेकर आज तक कई सरकारी पदों पर नियुक्तियां करा चूका है।

हम सरकारी नौकरी की बात करे तो आज सरकारी नौकरी पाने के लिए कम्पटीशन बहुत ज्यादा बाद गया है। क्युकी बेरोजगार युवा की संख्या ज्यादा बाद रही है। इसलिए उम्मीदवार नौकरी पाने के लिए प्रियास करते है। लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।

हम बताना चाहेंगे की SSC एक ऐसा संस्थान है। जो देश में अलग-अलग विभागों के लिए परीक्षाओ का आयोजन करता है। हम जाते ही की आप अब के मन में ये प्रश्न आ रहा होगा की SSC की प्रतियोगिक कैरिक्सा में बैठने के लिए उम्मीदवार की क्या योग्यता होनी चाहिए। तो ये उस पर निर्भर करता है की भर्ती किसी विभाग में और किन पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

SSC Full Form

SSC Ka Full Form स्टाफ सेलेक्शन कमीशन है। जिसके वर्तमान एसएससी के चैयरमैन “ब्रज राज शर्मा” को बनाया गया है। जिन्होंने दिसंबर 2015 में एसएससी चैयरमैन के पद पर न्युक्त किये गए थे। SSC के देश में सात कार्यालय हैं। जिसका प्रमुख मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली
एसएससी का क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर
SSC उप-क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर और चंडीगढ़

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ के नाम

एसएससी की FULL Form के साथ आज हम आपको एसएससी के माध्यम से आयोजित की जाने वाली विभ्भिन प्रकार की परीक्षाओ की Full Form और qualification के बारे बतायेगे। जिनका विवरण आप निचे देख सकते है।

  • SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • Central Police Organization

SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)

SSC CGL Full Form एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
CGL Exam योग्यता Graduation
परीक्षा आयोजित चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पेन और पेपर मोड,कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / कौशल परीक्षा
एसएससी सीजीएल पोस्ट नाम सूची
  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी
  • निरीक्षक परीक्षक (CBEC)
  • आयकर निरीक्षक (CBDT)
  • सहायक (विदेश मंत्रालय)
  • केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (CBEC)
  • निवारक अधिकारी निरीक्षक (सीबीईसी)
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ)
  • सहायक (सीवीसी)
  • सहायक (एएफएचक्यू)
  • सहायक (रेल मंत्रालय)
  • सहायक (खुफिया ब्यूरो)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (सीएसएस)
  • सब इंस्पेक्टर (सीबीआई)
  • सहायक (अन्य मंत्रालय)
  • मंडल लेखाकार (CAG)
  • इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)
  • सहायक (अन्य मंत्रालय)
  • सब इंस्पेक्टर (एनआईए)
  • सांख्यिकीय अन्वेषक
  • निरीक्षक (डाक विभाग)
  • सब-इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)
  • लेखा परीक्षक सी एंड एजी
  • लेखा परीक्षक सीजीडीए
  • लेखापरीक्षक सीजीए
  • कर सहायक सीबीईसी
  • कर सहायक सीबीडीटी
  •  लेखाकार कार्यालय
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक
  • कंपाइलर (भारत के रजिस्ट्रार जनरल)

SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)

SSC CGL Full Form संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा
CGL Exam योग्यता न्यूनतम योग्यता 12th
परीक्षा आयोजित चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा, वर्णनात्मक पेपर, टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट सूची
  • डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
  • कोर्ट क्लर्क (सीसी)

SSC GD

SSC CGL Full Form कांस्टेबल नागरिक सेना
CGL Exam योग्यता 10th & 12th
परीक्षा आयोजित चरण
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट सूची
  • (BSF) सीमा सुरक्षा बल,
  • (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,
  • ( (एनआईए) राष्ट्रीय जांच एजेंसी,
  • (SSF) सचिवालय सुरक्षा बल,
  • (CRPF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,
  • (ITBP) भारत तिब्बत सीमा पुलिस,
  • (एसएसबी) सशस्त्र सीमा बल,
  • असम राइफलमैन आदि

एसएससी जीडी
SSC GD के तहत

SSC Junior Engineer(JE)

SSC JE Full Form जूनियर इंजीनियर
JE Exam योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और BTech होना चाहिए।
परीक्षा आयोजित चरण कंप्यूटर आधारित मोड, लिखित परीक्षा

Junior Hindi Translator(JHT)

SSC JE Full Form कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (जेएचटी)
JE Exam योग्यता
परीक्षा आयोजित चरण
  • Computer Based Mode
  • Descriptive Paper

SSC Central Police Organization(CPO)

SSC CPO Full Form केंद्रीय पुलिस संगठन
CPO Exam योग्यता Graduation
परीक्षा आयोजित चरण Computer Based
Central Police Organization(CPO) Post Name List
  • दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर
  • [BSF] सब-इंस्पेक्टर बीएसएफ
  • सब-इंस्पेक्टर सीआईएसएफ [CIFF]
  • सब-इंस्पेक्टर सीआरपीएफ
  • [CRPF] सब-इंस्पेक्टर आईटीबीपीएफ [ITBF]
  • सब-इंस्पेक्टर एसएसबी
  • सहायक उप निरीक्षक सीआईएसएफ

SSC Exam की तयारी कैसे करे ?

युवाओ को सरकारी नौकरी पाने के लिए अध्यन का टाइम टेबल बनाना अनिवार्य होता है। इसे वे जिस भर्ती के लिए तयारी कर रहे है। उसके भिन तथ्यों का अध्यन कर सके। आप इस आर्टिकल से ये जान सकते है की किसी भी कॉम्पिटिशन परीक्षा की तयारी कैसे करनी होती है।

  1. भर्ती परीक्षा के सलेबस की जानकारी होनी चाहिए।
  2. परीक्षा की तयारी के लिए उचित टाइम टेबल बनाना चाहिए।
  3. सभी विषयो के छोटे-छोटे Target बनाये।
  4. भर्ती के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम का टॉपिक अनुसार अध्यन करना चाहिए।
  5. परीक्षा से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहिए जैसे – syllabus, Books, negative marking, Exam total Number आदि।
  6. विडिओ के माध्यम से भी पड़े करे। क्युकी विडिओ में पिक्चर के द्वारा समजाया जाता है। जो याद रखने में ज्यादा सरल होते है।
  7. किसी भी परीक्षा के लिए अच्छे अध्यापक का होना भी आवश्यक है।

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की हमारी टीम दवारा लिखी गई ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। हमारा उदेश्य केवाल ये है की आप सभी परीक्षा की तयारी करे, अच्छे से करे। आपको यहाँ से SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन परीक्षाओ की तयारी के लिए हमारी पोस्ट पसंद आई, तो आप इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद –

SSC Official Website – https://ssc.nic.in/

Home Page – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now