SSC CPO Syllabus 2024 in Hindi – SSC CPO SI (Sub Inspector) Syllabus & Exam Pattern 2024 Paper 1 & 2 डाउनलोड करे

By | March 10, 2024

SSC CPO Syllabus 2024 in Hindi – SSC CPO SI (Sub Inspector) Syllabus & Exam Pattern 2024 Paper 1 & 2 डाउनलोड करे/ SSC Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs Recruitment 2024 Syllabus & Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) के 4187 पदों के लिए भर्ती सुचना जारी की है। अब जो उम्मीदार दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की तलाश कर रहे होंगे। तो हम आज आपके लिए इस आर्टिकल में SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2024 in Hindi को उपलब्ध करा रहे है।

SSC CPO Syllabus 2024 in Hindi – SSC CPO SI (Sub Inspector) Syllabus & Exam Pattern 2024 Paper 1 & 2

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जा रहा है। जो उम्मीदवार SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर रहे है। वे परीक्षा तयारी के लिए अपना नवीन दिल्ली पुलिस सब इन्स्पेक्टर परीक्षा सिलेबस हिंदी में यहाँ से पता कर सकते है। इसके आलावा SSC CPO SI Recruitment Examination में पेपर 1 और 2 आयोजित किये जायेगे। तो आप परीक्षा में सम्लित किये गए टोपिको के बारे में पता करने और परीक्षा की उचित तयारी समय सरणी बनाने के लिए SSC CPO Syllabus देख सकते है।

Delhi Police Sub-Inspector & CAPFs की इस भर्ती के लिए परीक्षा नवम्बर माह में कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन करेगा। तो उम्मीदवारों समय की बचत के लिए अभी अपनी तयारी सुरु कर दी होगी। SSC CPO परीक्षा के सभी विषयो और उनके अंक योजन को समझने के लिए यहाँ संपूर्ण सिलेबस की जानकारी विस्तार से दी गई है। जिससे आप डाउनलोड करके अपने अध्यन को को आसान कर सकते है और उन विषयो की और ध्यान दे सकते है जिन्हे आपको अभिक त्यार करने की आवश्यकता है। तो आप निचे एसएससी एसपीओ सिलेबस को देखे।

SSC CPO Syllabus 2024 in Hindi - SSC CPO SI (Sub Inspector) Syllabus & Exam Pattern 2024 Paper 1 & 2 डाउनलोड करे

www.ssc.nic.in Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs Recruitment 2024 Exam

Board Name Staff Selection Commission (SSC)
Exam Name Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs
Posts 4187
Exam Date June 2024
Category Syllabus & Exam Pattern
Official Website www.ssc.nic.in

SSC CPO SI Sub-Inspector Exam Pattern 2024

  • इस पेपर में प्रश्न ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप के होंगे।
  • प्रश्नपत्र I के सेक्शन A, B और C में हिंदी और अंग्रेजी में प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

एसएससी एसपीओ एसआई के पेपर 1st में 200 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप के प्रश्न पूछे जायेगे। प्रश्न पत्र में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती के कटे जायेगे।

SSC CPO Exam Pattern 2024 (Paper 1)

Subject No of Questions Marks Time
General Intelligence and Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) 50 50 02 Hours
General Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) 50 50
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान) 50 50
English Comprehension (अंग्रेजी समझ) 50 50
Total 200 200

SSC CPO SI Exam Syllabus 2024 (Paper 1)

General Intelligence and Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) – 

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • गैर – शब्दिक श्रंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • तार्किक वेन आरेख
  • पहेलियाँ
  • समभंद अवधारणा
  • गणितीय संचालन
  • नंबरिंग
  • स्थानिक कल्पना
  • लापता शब्दों को खोजना
  • समानता
  • आकृतीय सादृश्यता
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या
  • एम्बेडेड आकृति,
  • क्रिटिकल थिंकिंग,
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता,
  • सोशल इंटेलिजेंस
  • असमानता
  • वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर
  • एम्बेडेड आकृति
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • सोशल इंटेलिजेंस, आदि।

General Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) –

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेल-कूद
  • वैज्ञानिक अनुशंधान
  • अस-पास में होने वाली प्रमुख की घटनाये आदि।

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान) –

  • पूर्ण संख्या
  • दशमलव
  • संख्याओं के बीच संबंध,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ-हानि
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • समय और दूरी
    समय और कार्य
  • समान्य अंकगणितीय
  • रेखीय समीकरणों
  • त्रिभुज और इसकी समरूपता और समानता
  • चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन माप
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आरेख
  • पाई चार्ट आदि।

English Comprehension (अंग्रेजी समझ) –

  • विलोम शब्द
  • वर्तनी त्रुटि
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • त्रुटि सुधर करें
  • समानार्थी शब्द
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रिया की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष में रूपांतरण (से/से) अप्रत्यक्ष कथन
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • बोधगम्य मार्ग
  • परीक्षण बंद करें
  • मुहावरेदार क्रिया

SSC CPO SI PST / PET 2024

भर्ती के प्रथम प्रश्न पत्र के आयोजन के बाद सफर रहे उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक टेस्ट (PST) और शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) आयोजित करेगा। SSC CPO PST & PET 2024 के बारे में जानने के लिए निचे दी गई तालिका को देखे।

SSC CPO SI PST –

Candidate (उम्मीदवार) Category (श्रेणी ) Height (cm) (ऊंचाई (सेमी में)) Chest (बिना फैलाए) Chest (फैलाने के बाद)
Male (पुरुष) General/OBC/SC 170 80 85
ST 165 77 82
Female (महिला) General/OBC/SC 157
ST 154

SSC CPO SI PET –

Physical Efficiency Test Male Candidate
Running Running Long Jump High Jump Gola Throw
100 Meter in 16 Second 1600 Meter in 06 Minute 30 Second 3.65 Meter in 3 Chance 1.2 meter in 3 Chance 7.25 Kg Gola in 4.5 Meter
Physical Efficiency Test Female Candidate
100 Meter in 18 Second 800 Meter in 04 Minute 2.7 meter in 3 Chance 0.9 Meter In 3 Chance

SSC CPO Exam Pattern 2024 (Paper 2)

Subject No of Questions Marks Time
English language & Comprehension 200 200 02 Hours

SSC CPO SI Exam Syllabus 2024 (Paper 2)

English language & Comprehension (अंग्रेजी भाषा और समझ)

  • समझ
  • रिक्त स्थान भरना
  • त्रुटि पहचान
  • शब्दावली
  • वर्तनी
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्य पूरा करना
  • वाक्यांश और शब्दों का मुहावरेदार उपयोग, आदि।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • CBT Tier I & Tier II Exam
  • PST/PET
  • Medical Test

Delhi Police Sub-Inspector and Central Armed Police Forces Recruitment 2024 Date Schedule

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां 04 March 2024
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 March 2024
ऑफलाइन चालान जमा करने की अंतिम तिथि 28 March 2024
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 March 2024
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)
फॉर्म करेक्शन’ की तिथि
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आयोजन की तिथि June 2024

Important Link

Official Website https://ssc.nic.in/
SSC CPO Recruitment Notification Download
Home Page Click Here