UP Police SI ASI Vacancy 2024: यूपी पुलिस ने एसआई एएसआई के 921 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया

By | March 31, 2024

UP Police SI ASI Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 28 दिसम्बर 2023 को जारी कर दिया है। जो महिला और पुरुष उम्मीदवार UP Police SI ASI Vacancy 2024 में शामिल होना चाहते है, वे 07 जनवरी 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके आलावा UP Police SI & ASI Recruitment 2024 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी इस पेज में निचे दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन जानकारियों को जान ले।

UP Police SI ASI Vacancy 2024 Notification

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन संख्या- पीआरपीबी-चार-1-3 (लि सं)/ 2023 28 दिसम्बर को जारी कर दिय है। जिसके अनुसार यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) यानि SI & ASI पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अब जो उम्मीदवार UP SI, ASI Bharti 2024 की योग्यता शर्तो को पूरा करते है, वे ऑनलाइन यूपी पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ से 07 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।

यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार को ऑनलाइन लिंक और रिक्त पदों की जानकारी तथा पदों की योग्यताओ की जानकारी इस पेज में उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी जानकारी की भली भाटी जांच कर लेवे। तथा आवेदन की अंतिम तिथि से पहले UP Police SI & ASI Bharti 2024 का Online Form बरना सुनिचित करे।

UP Police SI ASI Vacancy 2024: यूपी पुलिस ने एसआई एएसआई के 921 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया

uppbpb.gov.in UP Sub Inspector & Assistant Sub Inspector Recruitment 2024

Organization Name Uttar Pradesh Recruitment & Promotion Board
Post Name Sub Inspector & Assistant Sub Inspector
Total Vacancies 921
Online Form Start Date 07 January 2024
Application Last Date 28 January 2024
UP Police Constable Exam Date Notify Later
Article Category Recruitment
Official Website http://www.uppbpb.gov.in/

UP Police SI, ASI Recruitment 2024 Vacancy Details

उत्तर प्रदेश में इस साल के शुरुआत में की पुलिस विभाग के उच्च पदों के लिए भर्ती निकली है। UP Police SI & ASI Recruitment 2023 Notification के तहत यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया जायेगा। जिसमे 20 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के और बचे 80 प्रतिशत पद पुरुष उम्मीदवारों के भरे जायेगे। यूपी पुलिस की इस भर्ती की रिक्तियों की अधिक जानकारी आप निचे दी तालिका से आसानी से समझ सकते है।

UP Police Bharti 2023 SI & ASI Post Category Wise Details

Sub Inspector (Confidential) – उपनिरीक्षक (गोपनीय)

Category No. of Post
General 114
OBC 71
SC 54
ST 04
EWS 25
Total 268

Assistant Sub Inspector (Clerk) – सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)

Category No. of Post
General 186
OBC 120
SC 93
ST 07
EWS 43
Total 449

Assistant Sub Inspector (Accounts) – सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)

Category No. of Post
General 88
OBC 53
SC 42
ST 02
EWS 19
Total 204

UP Police SI & ASI Vacancy 2024 Important Date

Notification Date 23 December 2023
Apply Start Date 07 January 2024
Last Date 28 January 2024
Fee Payment Last Date 30 January 2024
Exam Date Notify Later

UP Police SI, ASI Vacancy 2024: Age Limit

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष राखी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, उनकी आयु सिमा की जांच 01 जुलाई 2023 से की जाएगी, यानि 01 जुलाई 2023 तक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से काम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणी के उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। उनको ऊपरी आयु सिमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

UP Police SI & ASI Recruitment 2024: Education Qualification

Post Name Education Qualification
SI (Confidential), ASI (Clerk) – उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री हो तथा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पिट और स्टेनोग्राफी और ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट हो, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
ASI (Accounts) – सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य के साथ स्नातक की डिग्री और हिंदी में 15 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग और ओ लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र हो, वे इस पद के लिए वेदन कर सकते है।

UP Police SI, ASI Bharti 2024: Physical Standard

Male –

Category Height Chest
General/OBC/SC 163 cm 77 cm-82 cm
ST 156 cm 75 cm-80 cm

Female –

Category Height Chest
General/OBC/SC 150 cm N/A
ST 145 cm N/A

UP Police SI & ASI Bharti Online Application Fee Details

Category Application Fee
General/OBC/EWS 400/-
SC/ST/PH / Other State 400/-
Application Fee Payment आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड) से किया जायेगा।

UP Police SI, ASI Bharti 2024: Selection Mode

  • Written Examination
  • PET/PMT
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply UP Police SI ASI Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाये।
  2. अब होम पेज से Notices सेक्शन में जाये और भर्ती नोटिफिकेशन की जांच करे।
  3. अब आप Direct Recruitment सेक्शन में जाये।
  4. यहाँ अब आप उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ पर अब आवेदक का पूछा गया सम्पूर्ण विवरण दर्ज करे।
  6. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में आवेदन को सब्मिट करे तथा आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकले।

Important Links

Apply Link Click Here (Active Soon)
Download Recruitment Notification
Click Here
Official Website uppbpb.gov.in
Home Page Click Here

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई सीधी भर्ती परीक्षा 2023

Q.1. यूपी पुलिस एसआई और एएसआई सीधी भर्ती परीक्षा कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है ?
Ans. यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 तथा सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों के लिए शीशी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Q.2. UP Police SI & ASI Online Form कब से भरे जायेगे ?
Ans. यूपी पुलिस एसआई और एएसआई सीधी भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार 07 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Q.3. UP Police SI & ASI Online Form कैसे भरे ?
Ans. ऑनलाइन यूपी पुलिस एसआई और एएसआई सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की जवकारी और सीधे लिंक ऊपर पेज में दिए गए है।