NICL AO Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने प्रशासनिक अधिकारियों के 274 पदों पर भर्ती निकली, 2 जनवरी से करें ऑनलाइन अप्लाई

By | March 19, 2024

NICL AO Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के 274 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन 29 दिसम्बर को जारी कर दिया है। NICL AO Recruitment 2024 Notification के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मध्यम से 02 जनवरी 2024 से अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की सभी जानकारी निचे पेज में साँझा की गई है।

NICL AO Recruitment 2024

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (सामान्यवादी एवं विशेषज्ञ) स्केल I के कुल 274 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन के तहत उम्मीदवार इस भर्ती की चयन परीक्षाओ में शामिल होने के लिए 02 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते है। इसके आलावा उम्मीदवार को एनआईसीएल एओ भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले जानने वाली महत्वपूर्ण जानकारी जैसे भर्ती पदों की पात्रता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां आदि अन्य जानकारी इस पेज में नीच उपलब्ध करा दी गई है।

हम बतादे की एनआईसीएल एओ भर्ती के लिए 29 दिसम्बर 2023 को आधिकारिक सुचना ऑनलाइन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in के माध्यम से जारी की गई। भर्ती में Specialist, Doctors (MBBS), Legal, Finance, Actuarial, Information Technology, Automobile Engineers, and Hindi (Rajbhasha) Officers के 274 पद शामिल किये गए है। जो उम्मीदवार इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) की जनरलिस्ट और विशेषज्ञ प्रशासनिक अधिकारी स्केल- I रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है।

NICL AO Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने प्रशासनिक अधिकारियों के 274 पदों पर भर्ती निकली, 2 जनवरी से करें ऑनलाइन अप्लाई

NICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2024

Organization National Insurance Company Limited (NICL)
Posts Name Administrative Officer (Scale-I)
Vacancies 274
Apply Dates 02 to 22 January 2024
Application Mode Online
Selection Process Prelims and Mains Exam / Interview
Category Recruitment
Official Website https://nationalinsurance.nic.co.in/

NCL AO Recruitment 2023 Vacancy Details

Discipline No. of Posts
Specialist Doctors (MBBS) 28
Legal 20
Finance 30
Actuarial 02
Information Technology 20
Automobile Engineers 20
Hindi (Rajbhasha) Officers 22
Generalist 130
Backlog 02

NICL AO Vacancy 2023 Important Dates

Event Dates
Recruitment Notification 29 December 2023
Online Apply Start Date 02 January 2024
Last Date to Apply 22 January 2024
Exam Date Update Soon

NICL AO Vacancy 2023 Age Limit

इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) में जनरलिस्ट और विशेषज्ञ प्रशासनिक अधिकारी स्केल- I रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु काम से काम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक राखी गई है। विभाग उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 01 दिसम्बर 2023 से करेगा। इसके आलावा इस भर्ती क लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारी की उनकी ऊपरी आयु सिमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। जिसकी जांच आप आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन से आसानी स कर सकते है।

NICL AO Education Qualification –

Discipline Minimum Qualification
Doctors (MBBS) एम.बी.बी.एस./एम.डी./एम.एस. या पीजी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल डिग्री
समकक्ष विदेशी डिग्रियाँ जिन्हें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (पूर्व में भारतीय चिकित्सा परिषद) द्वारा निर्धारित बेंचमार्क के साथ मान्यता प्राप्त है।
इसके अलावा, उम्मीदवार के पास निर्धारित साक्षात्कार की तारीख तक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (पूर्व में भारतीय चिकित्सा परिषद) या किसी राज्य चिकित्सा परिषद (जैसा कि एलोपैथी के लिए लागू है) से वैध पंजीकरण होना चाहिए।
Legal कानून में स्नातक/स्नातकोत्तर, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी डिग्री परीक्षा को कम से कम 60% अंक (एससी/एसटी के लिए कम से कम 55%) उत्तीर्ण किया हो।
Finance Chartered Accountant (ICAI) / Cost Accountant (ICWA) – किसी भी डिग्री परीक्षा में कम से कम 60% अंक (एससी/एसटी के लिए कम से कम 55%) उम्मीदवारों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम/एम.कॉम।
Actuarial Mathematics / Actuarial Science या किसी अन्य मात्रात्मक विषय में स्नातक/मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो।
Information Technology कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/एमसीए में बी.ई./बी.टेक/एम.ई./एम.टेक की हो।
Automobile Engineering Automobile Engineering में B.E. / B.Tech. / M.E. / M.Tech की हो।
Generalist Officers किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट
Hindi (Rajbhasha) Officers किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (एससी/एसटी के लिए 55% अंक) प्राप्त की हो।

NICL Recruitment Application Fees

Category Application Fees
Gen/ OBC/ EWS 1000/-
SC/ST /PWD 250/-
Payment Mode Net Banking, UPI, Credit or Debit cards

NICL AO Recruitment 2023 Selection Process

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

How to Apply NICL AO Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
  2. अब होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
  3. यहाँ से अब आप भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और पढ़े।
  4. अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और आवेदन का प्रिंट निकले।

Important Link:

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website nationalinsurance.nic.co.in
News Click Here
Home Page Click Here