AIIMS NORCET Application Form 2024 Check Eligibility Criteria, Age Limit, Syllabus

By | February 28, 2024
WhatsApp Group Join Now

AIIMS NORCET Application Form 2024 Check Eligibility Criteria, Age Limit, Syllabus: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए है। उम्मीदवार जो नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, वे नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। AIIMS NORCET Application Form 2024 26 फरवरी से 17 मार्च 2024 तक भरे जायेगे।

AIIMS NORCET Application Form 2024

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) द्वारा Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए है। नर्सिंग ऑफिसर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-6) 2024 अधिसूचना 26 फरवरी 2024 को जारी की गई है। जिसके अनुसार नर्सिंग ऑफिसर पदों की परीक्षा के लिए 26 फरवरी से 17 मार्च तक ऑनलाइन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार को AIIMS NORCET Application Form 2024, Exam Date and Steps by Steps Apply Online करने की जानकारी निचे पेज में दी गई है।

Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET- 2024) Form “All India Institute of Medical Sciences, New Delhi” की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किये गए है। जहा से उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

AIIMS NORCET Application Form 2024 Check Eligibility Criteria, Age Limit, Syllabus

AIIMS NORCET 2024 Online Form

Name of Origination All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS)
Post Name Nursing Officer
Application Form Last Date 17 Mach 2024
Exam Date CBT Stage 1 – 14 April 2024

CBT Stage 2 – 05 May 2024

Category Recruitment
Official Website https://aiimsexams.ac.in/

AIIMS NORCET 2024 Exam Date

नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET- 2024) के लिए जारी शेडूल के अनुसार CBT Stage 1 Exam का आयोजन 14 अप्रेल 2024 को तथा CBT Stage 2 Exam का आयोजन 05 May 2024 को किया जायेगा। उम्मीदवार एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा की अधिक जानकरी के लिए निचे विस्तार से पढ़े।

AIIMS NORCET 2024 Important Date

Notification Release Date 26 February 2024
Application Form Start Date 26 February 2024
Last Date 17 March 2024
Form Correction Date 18-20 March 2024
CBT Stage 1 Exam 14 Aprol 2024
CBT Stage 2 Exam 05 May 2024

AIIMS NORCET 2024 Eligibility

Age Limit:

  • एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच राखी गई है। (आयु सिमा में छूट उम्मीदवार को संबंधित संस्थानों/अस्पतालों के भर्ती नियमों के अनुसार)
  • आयु की गणना आवेदन पत्र बंद होने की अंतिम तिथि से की जाएगी।

Education Qualification

  • B.Sc. (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/state Nursing council recognized Institute or University
  • B.Sc. (Post-Certificate) / Post-Basic B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/State Nursing council recognized Institute/ University.
  • Registered as Nurses & Midwife with State / Indian Nursing Council

OR

  • भारतीय नर्सिंग काउंसिल/राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत।
  • भाग लेने वाले सभी एम्स के लिए लागू उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव।

AIIMS NORCET Application Form 2024 Application Fees

Category Application Fee
General/OBC 3000/-
SC/ST/EWS 2400/-
Application Fee Mode Online (Debit Card/Credit Card/NetBanking)

How to Apply for AIIMS NORCET Application Form 2024

  1. सबसे पहले आप All India Institute of Medical Sciences, New Delhi की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाये।
  2. होम पेज से आप Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) लंक पर क्लिक करे।
  3. यहाँ आप New Registration या पहले से Registration होने पर Applicant Login पर क्लिक करे।
  4. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे तथा सभी आवश्यक दस्तावेज और फोटू आईडी अपलोड करे।
  5. आप आप अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में आवेदन को सब्मिट करे तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकले।

Important Link

Apply Online Click Here
Download Notification PDF Click Here
AIIMS Official Website www.aiimsexams.ac.in
Home Page Click Here

AIIMS NORCET Prelim Exam Pattern 2024

Subject No. of Question Exam Duration
Nursing Subject 80 90 minutes
Non-nursing subjects 20
Total 100
WhatsApp Group Join Now