BELTRON Bihar DEO Syllabus 2024: बिहार राज्य सरकार के विभागों कार्यालय निकायों के अधिकांश चुनाव के विरुद्ध संविदा के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली गई है। स भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा। उम्मीदवार के लिए बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पेट्रन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जिन्होंने Beltron Data Entry Operator (DEO) Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है, वे परीक्षा की तयारी के लिए ऑफिसियल Syllabus की जांच यहाँ से कर सकते है।
Table of Contents
BELTRON Bihar DEO Syllabus 2024
बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। क्या अपने इस भर्ती की चयन परीक्षाओ में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है। तो आपके लिए इस पेज में दी जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। Bihar Data Entry Operator (DEO) पदों पर उम्मीदवार के चयन के लिए होने वाली परीक्षा का विस्तृत सिलेबस और पेपर पेट्रन की जानकारी दी जा रही है। जिससे की उम्मीदवार अपनी परीक्षा तयारी को और बेहतर बना सकते है।
यहाँ हमारी टीम ने बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पाठ्यक्रम को दर्ज किया है। जो उम्मीदवार की परीक्षा तयारी में अहम् भूमिका निभाएगा। उम्मीदवार निचे दी जानकारी से बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा की तयारी की योजना बना सकते है और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो के हर एक टॉपिक के बारे में जान सकते है।
Beltron DEO CBT Exam Syllabus 2024
Department | Bihar State Electronics Development Corporation Ltd. |
Post Name | Data Entry Operator |
Total Posts | Soon |
Job Location | Bihar |
Exam Date | Update Soon |
Exam Tipe | CBT |
Category | Syllabus |
Official Website | https://bsedc.bihar.gov.in/ |
BELTRON Bihar Data Entry Operator Selection Tests 2024
बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर चयन के लिए दो मुख्य परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा। जिसमे प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (लिखित परीक्षा) और दूसरी हिन्दी, अंग्रेजी टायपिंग टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार को दोनों परीक्षा के पेट्रन की जानकारी निचे दी गई है।
Beltron DEO CBT Exam – बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन क्या जायेगा। जिसमे 60 बहुविकल्पीय प्रश्न यानि प्र्तेक प्रश्न के सही उत्तर का चुनाव करने के लिए उम्मीदवार को चार विकल्प दिए जायेगे। प्र्तेक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 01 अंक प्राप्त होगा। परीक्षा पेपर हल करने के लिए 01 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।
Hindi and English Typing Test – बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर CBT परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों के लिए टायपिंग टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। जिसमे उम्मीदवा की हिन्दी टायपिंग टेस्ट स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी टायपिंग टेस्ट स्पीड 30 WPM तक होनी आवश्यक है।
Beltron Data Entry Operator Exam Pattern 2024
Subject | No. of questions | Marks | Time |
Basics of Computer Operating System Basics of Word Processing Formatting Documents Mail Merge Basics of Spreadsheet Formatting Worksheets Formulas, Functions and Charts Creating Presentation Introduction to Internet |
60 | 60 | 01 Hours |
BELTRON Bihar Data Entry Operator Syllabus 2024 (Topic Wise)
Basics of Computer
- Computer Organisation
- Input and Output Devices
- Computer Language
- Compiler and Assembler
- System Software and Application Software
Operating System
- Elements of Windows XP
- Desktop Elements
- Changing System Setting
- File Management in Windows
- Locating Files and Folders
- Installation of Software and Hardware
Basics of Word Processing
- Starting Word Program
- Word Screen Layout
- Protecting and Finding Documents
- Typing Screen Objects
- Managing Documents
- Printing Documents
Formatting Documents
- Working with text
- Formatting Text
- Formatting Paragraphs
- Bulleted and Numbered Lists
- Page Formatting
- Copying and Moving Text
- Spelling and Grammar
- Creating Tables
Mail Merge
- Types of document in Mail merge
- Creating data Source
- Creating Mailing Labels
- Merging Data into Main Document
Basics of spreadsheet
- Selecting, Adding, and Renaming Worksheets
- Modifying a Worksheet
- Resizing Rows and Columns
- Workbook Protection
Formatting Worksheets
- Formatting Toolbar
- Formatting Cells
- Protect and Unprotect Worksheets
- Formatting Rows and Columns
- Formatting Worksheets Using Styles
Formulas, Functions and Charts
- Formulas and Functions
- Copying of Formula
- Types of Functions
- Types of Charts
- Auto Shapes and Smart art
Creating Presentation
- Creating Slides
- Slide Sorter View
- Changing Slide Layouts
- Moving Between Slides
Introduction to the Internet
- Getting Connect to the Internet
- Types of Internet Connections
- Internet Terminology
- Understanding Internet Address
- Web Browser and Internet Services
Beltron Data Entry Operator Syllabus 2024 Subject Wise
How to Download Beltron Data Entry Operator Syllabus 2024
- सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेसाइट https://nios.ac.in/ पर जाये।
- होम पेज से Learners Corner सेक्शन में Study Material MENU को ओपन करे।
- अब आप Sr. Secondary Courses लिंक पर क्लिक करे।
- यहाँ से अब आप Data Entry Operations (336) लिंक को ओपन करे।
- अब आप अपनी भर्ती परीक्षा के लिए विषय वाइज सिलेबस देख सकते है।
Important Link
Data Entry Operations Syllabus | Click Here (Update) |
Download Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |