Bihar Inter Level syllabus 2024 in Hindi | बीएसएससी बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पीडीऍफ़ डाउनलोड, करे

By | March 8, 2024
WhatsApp Group Join Now

Bihar Inter Level syllabus 2024 in Hindi | बीएसएससी बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पीडीऍफ़ डाउनलोड, करे/ Bihar SSC Inter Level Vacancy 2024 Syllabus and New Exam Pattern/ Bihar 10+2 Inter Level Competitive Examination New Syllabys 2024-2024 आ गया/ Bihar inter level syllabus 2024 science, Mathematics/ Download BSSC Inter Level Exam Free Syllabus 2024

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आधिकारिक सुचना प्रकाशित कर दी है। उम्मीदवारों का बिहार इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयन के लिए Written Exam And Skill Test का आयोजन किया जायेगा। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार के लिए Bihar 10+2 Inter Level Competitive Examination की तयारी के लिए Syllabus & Exam Pattern का अभिक महत्त्व है। इसलिए इस पेज में उम्मीदवारों को Bihar Inter Level syllabus 2024 in Hindi उपलब्ध कराया गया है। आप पेज में निचे दिए विवरण से BSSC Bihar 10+2 Inter Level Competitive Examination Syllabus 2024 के बारे में अधिक जान सकते है।

Bihar Inter Level Syllabus 2024 in Hindi

Bihar Staff Selection Commission 10+2 Inter Level Competitive Examination द्वारा Various Posts 11,098 पर उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। बिहार इंटर स्तरीय प्रतियोगिता prarmbhik परीक्षा पेपर बहुविकल्पीय प्रकार यानि प्र्तेक प्रश्न के उत्तर के लिए उम्मीदवार को चार विकल्प दिए जायेगे। पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, तर्क और मानसिक क्षमता विषयो पर आधारित होगा। जिसमे 10+2 Level के प्रश्न शामिल होंगे।

इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करेगा। जो अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्तिथि में एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके आलावा प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में से 05 गुणा उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जायेगा। Bihar 10+2 Inter Level Mains Exam के लिए आयोग अलग से सुचना प्रकाशित करेगा। जिसका अपडेट आप इस पेज से mil जायेगा।

Bihar Inter Level syllabus 2024 in Hindi | बीएसएससी बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पीडीऍफ़ डाउनलोड, करे

BSSC 10+2 Inter Level Competitive Examination 2024 Syllabus

Name of Origination Bihar Staff Selection Commission
Exam Name 10+2 Inter Level Competitive Examination
Total Post for Vacancy 11,098
Application Form Start Date September 2023
Last Date to Apply Online October 2023
Exam Type Objective Type
Exam Expected Date Notify Later
Category Syllabus
Official Website https://bssc.bihar.gov.in/

BSSC Bihar 10+2 Inter Level Preliminary Exam Paper

विषय –

  • सामान्य अध्ययन,
  • सामान्य विज्ञान एवं गणित,
  • तर्क और मानसिक क्षमता

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2024

प्रारम्भिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगे। जिसमे प्र्तेक सही उत्तर के लिए 04 अंक और गलग उत्तर के लिए 01 अंक कटा जायेगा। बिहार इंटर लेवल प्रारम्भिक परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित किया जायेगा। जिसमे किसी प्रश्न में श्रुति पाए जाने पर अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को देखा जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवार को समय अवधि 2 घंटे 15 मिनट की दी जाएगी।

BSSC Bihar Inter Level Exam Pattern 2024

Prelims Exam

Subject No. of Question Marks Time
General Studies 50 200 2 hours 15 minutes
General Science & Mathematics 50 200
Logical/Reasoning/Mental Ability 50 200
Total 150 600

Bihar SSC 0+2 Inter Level Competitive Examination Syllabus In Hindi

General Studies (सामान्य अध्ययन)

  • इसमें प्रश्नो का उदेश्य उम्मीदवार के अस-पास के वातावरण की समान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उनकी योग्यता की जांच करना होगा। जिसमे बिहार, भारत और पड़ोसी देशो का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय कर्षि और प्राकृतिक संसाधनों की मरमुख विशेषता, भारतीय संविधान, देश की राजनैतिक प्रणाली, समुदायिक विकाश, पंचवर्षीय योजनाए, राष्टीय आंदोलन में बिहार का योगदान, वैज्ञानिक आविष्कार और खोज, राष्टीय और अंतर्राष्टीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, राजधानिया, मुद्रा, खेल-कूद, करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, आदि शामिल है।

General Science & Mathematics (सामान्य विज्ञानं और गणित)

  • General Science (सामान्य विज्ञानं) – भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जिव विज्ञानं, भूगोल, आदि।
  • Mathematics (गणित) – पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बिच परस्पर संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, साधारण ब्याज, लाभ-हानि, छूट, औसत, कार्य समय, साझेदारी, समय और दूरी, आदि।

Logical/Reasoning/Mental Ability (मानसिक क्षमता और तर्क)

  • इसमें शाब्दिक और गैरशाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगे। जिसमे सदृशता, समानता और भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, सम्बन्ध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या शृंखला, कूट लेखन और कूट व्याख्या, आदि।

BSSC Inter Level Mains Exam Pattern 2024

Paper Subject No. of Question Marks Time
Paper I Hindi 100 400 2 hours 15 minutes
Paper II General Awareness 150 600 2 hours 15 minutes
General Mathematics/ Science
Logical Reasoning/ Mental Ability
Total 150 600

How to Download BSSC Inter Level  Syllabus 2024

  1. सबसे पहले आपको बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट करे।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  3. यहाँ आपको Bihar SSC Inter Level Syllabus का Link मिलेगा।
  4. अब आप परीक्षा स्लेबस पर क्लिक करे।
  5. आपकी स्क्रीन कर Sullabus pdf खुलेगी।
  6. इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Download Link Bihar 10+2  Inter Level Exam Syllabus 2024 pdf Hindi

Download Notification Click Here
Official Website https://bssc.bihar.gov.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now