BPSC 69th Admit Card 2023 (Release Today): बीपीएससी 69वीं एग्जाम के ई-प्रवेश पत्र जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

By | March 14, 2024
WhatsApp Group Join Now

BPSC 69th Admit Card 2023 (Release Today): बीपीएससी 69वीं Mains एग्जाम के ई-प्रवेश पत्र दिसम्बर 2023 को होंगे जारी, यहाँ से करे डाउनलोड, Bihar 69th Mains Exam Date, BPSC 69th Exam Admit Card kese Download kare – बिहार 69वीं सयुक्त (Main) प्रतियोगिता परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र (BPSC 69th Exam e- Admit Card 2023) दिसम्बर 2023 को Online जारी किये जायेगे। हम उम्मीदवार को Bihar PCS 69th Combined State Service Exam 2023 के Admit Card Download के लिए विवरण और डारेक्ट लिंक पेज में प्रदान किया है। उम्मीदवार पेज में दी जानकारी को जाचे और अपनी लॉगिन जानकारी से BPSC 69th Admit Card 2023 डाउनलोड करे।

BPSC 69th Admit Card 2023 (Release Today)

बिहार की 69वीं संयुक्त राज्य सेवा परीक्षा के लिए “बिहार लोक सेवा आयोग” द्वारा 03 जनवरी से 06 जनवरी 2024 तक बिहार जिलों के परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्तिथ होने के लिए उम्मीदवार के पास BPSC Mains Admit Card 2023 होना अनिवार्य है। बिना ई-प्रवेश पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमत दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार Bihar PCS 69th Admit Card 2023 को जारी किये जाने पर अंतिम समय का इंतजार किये बिना, पहले ही डाउनलोड कर ले।

Bihar 69th Mains के लिए आयोग दवारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार 69वीं सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 03 जनवरी से 06 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। और एडमिट कार्ड 28 दिसम्बर 2023 को आयोग (बिहार लोक सेवा आयोग) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन जारी होंगे। जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन जानकारी (यूजर नाम और पासवर्ड आदि) को दर्ज करके डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार को BPSC 69th Hall Ticket 2023 Download करने के लिए कुछ सुझाव पेज में निचे दिए गए है।

BPSC 68th Admit Card 2023 (Release Today): बीपीएससी 68वीं प्री एग्जाम के ई-प्रवेश पत्र 28 जनवरी को होंगे जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

www.bpsc.bih.nic.in 69th CCE Exam Hall Ticket 2022

Organization Bihar Public Service Commission
Exam Name Bihar Combined Competitive Exam- Prelims
Mains Exam Date 03 January to 06 January 2024
Admit Card Status Released (28December 2023)
Article Category Admit Card
Official Website www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC 69th Admit Card 2023 Download Link @bpsc.bih.nic.in

बिहार 69वीं संयुक्त परीक्षा एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगे। उम्मीदवार भर्ती आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है। BPSC 69th Admit Card Kese Download Kare इसके लिए सम्पूर्ण जानकारी निचे प्रदान की गई है। इसक आलावा उम्मीदवार को बता दिया जाता है की वे अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड को प्राप्त करने के बाद इसमें दर्ज सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर ले ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति से बचा जा सके।

BPSC 69th Pre Exam Schedule 2023

दिनांक विषय परीक्षा की अवधि
03 January 2024 सामान्य हिंदी 11:00am to 02:00pm
04 January 2024 सामान्य अध्यन – Paper I
05 January 2024 सामान्य अध्यन – Paper II
06 January 2024 निबंध

Bihar 69th Admit Card 2023 Detail

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • माता- पत्ता का नाम
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • उम्मीदवार की श्रेणी
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

Bihar 69th Mains Exam Pattern 2023

  • परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्नो पर आधारित होगी यानि प्र्तेक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। (69वी सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पाठ्यक्रम ने विषय में अधिक जानने के लिए Click (Bihar 69th Exam Syllabus) करे।)

Important Points for BPSC 69th Prelims Exam 2023

  • उम्मीदवार परीक्षा तिथि से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।
  • परीक्षा के लिए जाते समय उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटू और पहचान के लिए आईडी पुरूफ़ साथ लेकर जाये।
    -आधार कार्ड
    -वाटर कार्ड
    -ड्राइविंग लाइसेंस
    -पास्पोर्ट आदि।
  • उम्मीदवार असुविधा से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

How to Download BPSC 69th Pre Admit Card 2023

  1. ऑनलाइन एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. अब यहाँ मुख्य वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  3. यहाँ आप BPSC 67th Pelims Exam Admit Card Link को खोजे और उस पर क्लिक करे।
  4. अब यहाँ पूछ गया विवरण यानि अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करे।
  5. अब आप एडमिट कार्ड पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  6. यहाँ अब उम्मीदवार का परीक्षा एडमिट कार्ड ओपन होगा।
  7. अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकल ले।

69th BPSC Pelims Admit Card Link –

BPSC 69th Exam Admit Card Download
69th Mains Exam Date Notice Click Here
Official Website www.bpsc.bih.nic.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now