BSEB Bihar SSTET Online Form 2023: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 7279 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 22 दिसम्बर तक करे ऑनलाइन अप्लाई

By | March 14, 2024
WhatsApp Group Join Now

BSEB Bihar SSTET Online Form 2023: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 7279 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 22 दिसम्बर तक करे ऑनलाइन अप्लाई, – बिहार राज्य में विशेष विधालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET 2023) के लिए ऑनलाइन फॉर्म नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस Bihar Special School Teacher Eligibility Test 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को Online Registration करना होगा। BSEB Bihar SSTET Online Form 2023 Last Date 22 दिसम्बर है। उम्मीदवार Bihar SSTET Notification 2023 की अधिक जानकारी निचे दी सुचना से जान सकते है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है में 28 दिसम्बर तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क को जमा करवा सकते है। बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए समय से परीक्षा शुल्क न जमा करने पर उम्मीदवार का अवदाब निरस्त कर दिया जायेगा।

BSEB Bihar SSTET Online Form 2023

बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए है। बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 7279 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। जिसमे कक्षा 1 से 05 तक और कक्षा 06 से 08 तक के विशेष स्कुल शिक्षकों के पद शामिल है। BSSTET 2023 की ऑनलाइन आवेदन की प्रकिरिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।

बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन 02 दिसम्बर से शुरू कर दिए गए है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, वे अपनी आवेदन की पात्रता जैसे आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता और इसके आलावा आवेदन शुल्क, भर्ती से समन्धित महत्वपूर्ण तिथियां, बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड भर्ती 2023 ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेज आदि इस एक ही पेज से देख सकते है।

BSEB Bihar SSTET Online Form 2023: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 7279 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 22 दिसम्बर तक करे ऑनलाइन अप्लाई

www.bsebstet.com Special School Teacher Eligibility Test 2023 Form

Department Bihar School Examination Board (BSEB)
Exam Name Special School Teacher Eligibility Test
Total Vacancy 7279
Job Location Bihar
Application Last Date 22 December 2023
Apply Mode Online
Category Eligibility Test Form
Official Website www.bsebstet.com

 Bihar SSTET Recruitment 2023 Vacancy Details

बिहार विशेष विधालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कुल 7279 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे कक्षा 01 से 05 तक 5534 पद और कक्षा 06 से 08 तक के 1745 पदों पर भर्ती की जानी है।

कक्षा 01 से 05 तक के लिए 5,537
कक्षा 06 से 08 तक के लिए 1,745
कुल 7279

BSSTET 2023 Important Date

भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि Update Soon
आवेदन शुरू होने की तिथि 02 December 2023
आवेदन की अंतिम तिथी 02 December 2023
आवेदन शुल्क भुक्तं तिथि 22 December 2023
प्रवेश पत्र
परीक्षा की तिथी

Bihar Special School Teacher Eligibility Test 2023: Age Limit

बिहार विशेष विधालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की आयु काम से काम 18 वर्ष होनी चहिये। और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। भर्ती में उम्मीदवार को उनके वर्ग के अनुसार आयु सिमा में छूट साकार के नियमानुसार दी जाएगी।

Bihar SSTET 2023 Education Qualification

50 प्रतिशत अंको के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण किया हो तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीएलएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित करता हो।

Paper 1 (Class 1-5 )- बिहार विशेष विधालय पात्रता परीक्षा के लिए बिहर राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड मौलाना मजहरुलाहक अरबी और फ़ारसी विष्वविधालय पटना द्वारा प्राप्त मौलवी अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में 12th 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया हो। तथा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बांग्ला में 12th 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया हो, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

Paper 2 (Class 6-8 )- 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो, तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित करता हो।

Bihar Special School Teacher Vacancy Application Fee

पेपर 1 अथवा पेपर 2 मे से किसी एक पेपर के लिए

Category Application Fee
General / BC / EWS 960/-
SC / ST / PH 760/-

पेपर 1 अथवा पेपर 2 मे से दोनों पेपर के लिए

Category Application Fee
General / BC / EWS 1440/-
SC / ST / PH 1140/-

BSEB BSSTET 2023 Selection Mode

  • Written Examination
  • Merit List

BSEB Bihar SSTET Online Form Documents required to apply

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाती और मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटू, उम्मीदवार के हस्ताक्षर आदि सरफेक्ट साइज में अपलोड करने होंगे।

How to Apply BSEB Bihar SSTET Online Form 2023

  1. सबसे पहले उम्मीदवार बिहार विधालय परीक्षा बोर्ड (BSEBSTET) आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebstet.com/ पर जाये।
  2. अब आप बिहार विशेष टीचर पात्रता परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना को पढ़े।
  3. होम पेज अब आप Login करे या न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए Register New Candidate लिंक पर क्लिक करे।
  4. अब आप Name, E-mail Address and Mobile no दर्ज करे और Sign Up पर क्लिक करे।
  5. अब आप प्राप्त huye Mobile No. और Password से लॉगिन करे।
  6. यहाँ से अब फॉर्म भरने के लिए पूछी गई जानकारियों को दर्ज करे तथा आवश्यक दस्तावेज आप्लोअद करे।
  7. अब आप आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  8. अंत में आप अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और प्रिंट निकले।

Important Link:

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website www.bsebstet.com
News Click Here
Home Page Click Here

बिहार विशेष विधालय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता अंक

श्रेणी अंक
सामान्य 50%
पिछड़ा वर्ग 45.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5%
SC / ST / महिला / दिव्यांग 40%

बिहार विशेष शिक्षक भर्ती 2023

Q.1. Bihar SSTET 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जायेगा ?
Ans. बिहार विधालय परीक्षा समिति ने विशेष टीचर पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Q.2. BSSTET 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
Ans. बिहार विधालय परीक्षा समिति की इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किय जाने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज ऊपर पेज में दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now