CGPSC Syllabus 2024 PDF in Hindi of Prelims & Mains Exam (छत्तीसगढ़ PSC प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा सिलेबस और Exam Pattern, डाउनलोड करे

By | March 2, 2024
WhatsApp Group Join Now

CGPSC Syllabus 2024 PDF in Hindi of Prelims & Mains Exam (छत्तीसगढ़ PSC प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा सिलेबस और Exam Pattern, डाउनलोड करे/ Chhattisgarh PSC Exam Syllabus pdf Download 2024/ CGPSC Pre Syllabus in Hindi/ CGPSC Mains Syllabus pdf in Hindi/ छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम 2024

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा CGPSC Exam का निविन Syllabus 2023-24 जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो Chhattisgarh Public Service Commission की Prelims और Mains Exam की तयारी कर रहे है, वे प्रश्न पत्रों में आने वाले विषयो की जानकारी के लिए CGPSC Syllabus 2024-23 in Hindi में खोज और पेज में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

CGPSC Syllabus 2024 PDF in Hindi of Prelims & Mains Exam

वैसे आप सभी जानते है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी नवीन भर्ती के लिए CGPSC New Syllabus 2024 को जारी किया है। इसलिए हम उम्मीदवार को बतादे की वे भर्ती परीक्षा की तयारी से पहले परीक्षा में शामिल किये गए विषयो के बारे में जान ले। जिससे की आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन और अधिक अंक प्राप्त करने की तयारी कर सके। तो हम इस पेज में उम्मीदवार को CGPSC Syllabus 2024 और परीक्षा के प्रश्न पत्र के अनयोजन के बारे में जानने के लिए CGPSC Exam Pattern 2024 प्रदान किया है। आप पेज में निचे दिए तथ्यों से इसे जान सकते है।

CGPSC Syllabus 2024 PDF in Hindi of Prelims & Mains Exam

Chhattisgarh Public Service Commission State Service Exam Syllabus 2022-23

Department Chhattisgarh Public Service Commission
Exam Name State Service Exam
Exam Mode Offline
Selection Process Prelims, Mains, Interview
Exam Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website www.psc.cg.gov.in

CGPSC Prelims Exam Pattern 2024

प्रारम्भिक परीक्षा –

  • प्रारम्भिक परीक्षा में दो अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे।
  • परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार यानि परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे प्र्तेक प्रश्न के लिए 4 अलग-अलग उतर होंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर की पहचान करनी होगी।
  • प्रथम प्रश्न पत्र में समान्य अध्यन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे। जिसमे कुल प्रश्न 100, 200 अंको के होंगे।
  • द्वितीय प्रश्न पत्र – योग्यता परिक्षण विषय पर आधारित होगा। जिसमे कुल प्रश्न 100, 200 अंको के होंगे।
  • नॉट – उम्मीदवार ध्यान दे की दोनों प्रश्न पत्रों में प्रश्नो के गलत उत्तर देने पर बोर्ड उम्मीदवार के हर प्रश्न के लिए नगेटिव अंक कटौती के रूप में 1 /3 अंक कटेगी।
Papers No of Questions Marks Time
Paper I General Studies 100 200 2 hours
Paper II Aptitude Test 100 200 2 hours

CGPSC Syllabus Prelims PDF Hindi

प्रारम्भिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में दो भाग (भाग 1 – समान्य अध्यन, भाग 2 – योग्यता परीक्षा) होंगे। जिसका विवरण निचे विस्तार से पढ़े –
भाग – 1

समान्य अध्यन (General Studies) भारत के बारे में

  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • भारत का सविधान
  • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन
  • राज्य व्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था
  • भारत की कला, सहित्य और संस्कृति
  • खेल
  • समसामयिकी घटनाये आदि।

छत्तीसगढ़ का समान्य ज्ञान

  • इतिहास
  • भूगोल
  • जलवायु
  • जनगणना
  • पर्यटक केंद्र
  • साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति, नृत्य
  • जनजातीय
  • प्रमुख त्यौहार
  • अर्थव्यवस्था, वन और कृषि
  • पंचायत राज
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिकी घटनाये।

भाग -2

योग्यता परीक्षा (Aptitude Test)

  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
    निर्णय -निर्माण और समस्या निवारण
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • मूल संख्यात्मकता कार्य (समान्य गणितीय कौशल) (कक्षा 10 स्तर), आकड़ो की व्याख्या (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता आदि)
  • हिंदी भाषा का ज्ञान
  • छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

CGPSC Mains Exam Pattern 2024

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा।
मुख्य परीक्षा में 7 प्रश्न पत्र होंगे।
जिसमे प्र्तेक प्रश्न पत्र 200 अंको के लिए आयोजित होगा।

Paper Subject Maximum Marks Time Duration
1 Language (भाषा ) 200 3 Hours
2 Essay (निबंध) 200 3 Hours
3 समान्य अध्यन -I 200 3 Hours
4 समान्य अध्यन -II 200 3 Hours
5 समान्य अध्यन -III 200 3 Hours
6 समान्य अध्यन -IV 200 3 Hours
7 समान्य अध्यन -V 200 3 Hours
Total 1400
साक्षात्कार / व्यक्तित्व परिक्षण 150
Total 1550

CGPSC Main Syllabus 2024

I- प्रश्न पत्र (भाषा), (अंक 200 परीक्षा समय अवधि 3 घंटे)

  • समान्य हिंदी
  • समान्य अंग्रेजी
  • छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान

II – प्रश्न पत्र (निबंध), (अंक 200 परीक्षा समय अवधि 3 घंटे)

  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे
  • छत्तीसगढ़ राज्य स्तर के मुद्दे

III – प्रश्न पत्र  (समान्य अध्यन -I)

  • भारत का इतिहास
  • संविधान एवं लोकप्रशासन
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास

IV – प्रश्न पत्र (समान्य अध्यन -II)

  • समान्य विज्ञानं
  • योग्यता परीक्षण, तार्किक योग्यता एवं बुद्धिमता परीक्षण
  • एप्‍लाईड एवं व्‍यवहारिक विज्ञान

V – प्रश्न पत्र (समान्य अध्यन -III)

  • भारत और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल

VI – प्रश्न पत्र (समान्य अध्यन -IV)

  • दर्शनशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • छत्तीसगढ़ का समाजिक परिदृश्य

VII – प्रश्न पत्र (समान्य अध्यन -V)

  • कल्याणकारी, विकासात्मक कार्यक्रम एवं कानून (सामाजिक एवं महत्वपूर्ण विधान, छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजना)
  • अंतराष्टीय और राष्टीय खेल, घटनाये एवं संगठन
  • अंतराष्टीय और राष्टीय शैक्षणिक संस्थाए एवं मानव विकास में उनका योगदान

CGPSC Syllabus in Hindi Download

उम्मीदवार को राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य) के सिलेबस और प्रश्न पत्र पेट्रन के बारे में सम्पूर्ण विवरण दिया है। इसके आलावा उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की वे अधिक जानकारी वे लिए “छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग” की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in को विजिट करे। उम्मीदवार की सुविधा के लिए allindianresult.in के इस पेज पर हमने CGPSC Syllabus PDF को Download करने का लिंक bhi प्रधान किया है।

Download Link CGPSC Syllabus 2024

CGPSC Pre Syllabus Download Hindi PDF
CGPSC Main Syllabus Download Hindi PDF
Official Website psc.cg.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now