DPS DAE Recruitment 2023 Group C 62 Vacancies, DPS DAE की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसम्बर तक करे अप्लाई ऑनलाइन

By | March 4, 2024

DPS DAE Recruitment 2023 Group C 62 Vacancies, DPS DAE की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसम्बर तक करे अप्लाई ऑनलाइन: Department of Atomic Energy (DAE) ने Jr. Purchase Assistant/ Storekeeper (Group C) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक करे ऑनलाइन आवेदन, इसके आलावा DPS DAE Recruitment 2023 Notification के सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में निचे पढ़े।

DPS DAE Recruitment 2023 Notification

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में जूनियर परचेज असिस्टेंट/स्टोरकीपर की नियुक्ति के लिए विज्ञमान संख्या 2/DPS/2023 कुल 62 पदों के लिए जारी किया है। उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 31 दिसम्बर 2023 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.dpsdae.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके आलावा उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती पदों की योग्यता यानि आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य DPSDAE भर्ती 2023 से जुडी जानकारी इस पेज से हाशिल कर सकते है।

उम्मीदवार को इस पेज में हमने DPS DAE Vacancy 2023 से सभी जानकारियों को इस पेज में अपडेट किया है। सभी उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी सभी योग्यताओ की जांच करे और पेज के अंत में दिए सीधे लिंक से आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे।

DPS DAE Recruitment 2023 Group C 62 Vacancies, DPS DAE की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसम्बर तक करे अप्लाई ऑनलाइन

dpsdae.gov.in JPA, JSK Recruitment 2023

Organization Department of Atomic Energy (DAE)
Post Name Jr. Purchase Assistant/ Storekeeper
Total Post 62
Advt No. 2/DPS/2023
Online Apply Last Date 31 December 2023
Apply Mode Online
Job Location All India
Category Recruitment
Official Website dpsdae.gov.in

DPS DAE Recruitment 2023 Vacancy Details

Category JPA JSK
SC 03 03
ST 06 0
OBC 06 14
EWS 02 03
UT 0 25
Total 17 45

DPS DAE Vacancy 2023 Important Dates

Event Dates
Recruitment Notification 10 December 2023
Online Apply Start Date 10 December 2023
Last Date to Apply 31 December 2023
Exam Date 3rd Week of January, 2024

DPS DAE Vacancy 2023 Age Limit

DPS DAE Vacancy 2023 के Group C पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है। तथा उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 31 दिसम्बर 2023 को मानक मानकर की जाएगी। इसके आलावा आरक्षित वर्ष के उम्मीदवार को उनकी आयु सिमा में छूट सरकार ने नियमानुसार दी जाएगी।

DPS DAE Recruitment Qualification

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान और वाणिज्य विषय में स्नातक उत्तीर्ण 60% अंकों के साथ किया हो।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया हो।

DPS DAE Recruitment Application Fees

Category Application Fees
Gen/ OBC/ EWS 200/-
SC/ST/ PwD/ Female/ ESM 00/-
Payment Mode आवेदन शुलक का भुक्तं ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नैटबैंकिंग आदि से कर सकते है।

DPS DAE Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam Tier-I (Objective Type) or Written Exam Tier-II (Subjective Type)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply DPS DAE Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
  2. अब होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
  3. यहाँ से अब आप भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और पढ़े।
  4. अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और आवेदन का प्रिंट निकले।

Important Link:

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website www.dpsdae.gov.in
News Click Here
Home Page Click Here

FQA’s, DPS DAE Vacancy 2023

Q.1. DPS DAE Recruitment 2023 Online Apply Last Date क्या है ?
Ans. आप DPS DAE Recruitment 2023 के लिए 10 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते है।

Q.2. DPS DAE Recruitment 2023 Online Form कैसे भरे ?
Ans. ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई लिंक और दिशानिर्देश ऊपर पेज में दी गई है।

Q.3. DPS DAE भर्ती 2023 कुल कितनी रिक्तियों के लिए निकली गई है ?
Ans. इस भर्ती में परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के ग्रुप सी के कुल 62 पद भरे जायेगे।