E Commerce Dropshipping Kya Hai | ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करना चाहते है, सम्पूर्ण जानकारी के बारे में हिंदी में पढ़े, ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाएं, Dropshipping करने के लिए अवश्य सामग्री, Dropshipping Kya Hai Hindi | How to Start Online Drop Shipping Business 2023 / ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस घर से कैसे शुरू करे
आज कल ज्यादातर लोग घर से ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है। तो क्या आप भी ऐसे ही किसी बिजनेस के बारे में खोज करे रहे है। तो हम आपके लिए आज एक ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे। जिसे ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के नाम से जाना जाता है। ये एक ऐसा बिजनेस जिसे आप घर बैठे और काम लगत में शुरू कर सकते है। E Commerce Dropshipping से आप लाखो में अपनी इनकम जनरेट कर सकते है।
Table of Contents
Dropshipping Kya Hai
ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय वो बिज़नेस है। जहा आपको किसी किसी कंपनी या ड्रॉपशिप्पिंग कपंनी के प्रोडेक्ट को सेल करना होता है। जिसमे आपको किसी वस्तु का भण्डारण करने की भी आवश्यकता नहीं है। आपको केवल उस वरस्तु या प्रोडेक्ट की ब्रांडिंग करनी होती है जिसे आप सोशल मिडिया या अपनी की E Commerce Websait के माध्यम से कर सकते है। जिसे कस्टमर आपके प्रोडेक्ट की और आकर्षित होगा और उसे खरदना चाहेगा। आपको इसमें किसी ऑर्डर की शिपिंग नहीं करनी होगी। ये काम ड्रॉपशिप्पिंग प्रदान करने वाली कम्पनी करेगी। और आपको नर्धारित मार्जिन आपको बैंक अकाउटन में प्रदान करेगी।
Dropshipping Business 2023
ड्रॉपशीपिंग एक बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नेस है। जिसमे आपको किसी शॉपिंग स्टोर या स्टॉक उत्पादों के लिए गोदाम की व्यवस्ता करने की आवश्यकता नहीं है। केवल आप कस्टमर को प्रोडेक्ट के बारे में समझने के लिए ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते है। जिससे की कस्टमर ऑनलाइन एक निर्धारत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आपके प्रोडेक्ट को देख सके और परचेज करने के लिए ऑर्डर कर सके।
ऑनलाइन ड्रॉपशीपिंग बिजनेस को आप एक ब्रोकर की तरह समझ सकते है। जहा आप केवल किसी प्रोडेक्ट को बेचने तक भागीदार है। जिसमे आपकी किसी प्रकार की लगत की आवश्यकता नहीं होगी। आप ये मानिये की आप एक पिजा की प्राइज में ये बिजनेस शुरू कर सकते है।
ड्रॉपशीपिंग बिजनेस कैसे काम करता है?
यहाँ आपको किसी प्रोडेक्ट का प्रचार-प्रसार करना है जिसे आप लीगो को सेल करना चाहते है। आप किसी भी E Commerce Dropshipping Store से प्रोडेक्ट को चुने और ऑनलाइन किसी भी प्रकार के प्लेटफॉर्म (सोशल मिडिया या ई कॉमर्स वेबसाइट) से उस प्रोडेक्ट का प्रचार करे। जब आपको ऑर्डर प्राप्त होगा, तो तृतीय-पक्ष आपूर्तिकर्ता उस ऑर्डर को कस्टमर तक पहुचायेगा।
Dropshipping Store के लिए आपके पास किस वास्तु का होना आवश्यक है ?
ड्रॉपशीपिंग बिजनेस एक ऑनलाइन बिजनेस है। जिसके लिए आपको लेपटॉप या कम्प्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता होगी। क्युकी इसमें सभी काम ऑनलाइन माध्यम से हो पाना सक्षम है।
Benefits of Dropshipping Business | ड्रॉपशीपिंग के लाभ
- ड्रॉपशीपिंग बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस है जिसे आपको किसी स्टोर खोलने के लिए स्थान की आवश्यकता नहीं है और न ही किसी भण्डारण के लिए गोदामों की आवश्यकता है। आप केवल ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते है।
- इस बिजनेस में आप काम लगत में अधिक मार्जिन बना सकते है।
- इसमें आपको नहीं किसी वास्तु का नर्धारण करना है, न ही उस वस्तु को खरीदना है।
- इसमें आप पैकेजिंग और शिपिंग पर्किर्याओ से बच सकते है। और न ही आपको किसी वस्तु की इन्वेंट्री ट्रैकिंग और इन्वेंट्री स्तर का प्रबंधन करना पड़ेगा।
Dropshipping Websites
- DSers-AliExpress Dropshipping
- Spocket
- SaleHoo
- Zendrop
- Modalyst
- Trendsi
- Inventory Source
- Wholesale Central
- Worldwide Brands
ड्रॉपशीपिंग के नुकसान
आप जानते है की किसी भी बिजनेस में लाभ और नुकसान साथसाथ चलते है। ड्रॉपशीपिंग बिजनेस में भी आपको कुछ परेशानिया का सामना करना पद सकता है। जो निम्नलिखित प्रकार की हो सकती है।
मन लीजिये की अपने किसी प्रोडेक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर में उपलोड किया और कस्टमर ने ने दो समान प्रोडेक्ट के लिए आपको ऑर्डर दिया। लेकिल कठिनाई तब आती है, जब ये सेम प्रोडेक्ट किसी एक पार्टी के पस उपलब्ध नहीं है। तो आपको दो अलग-अलग ऑर्डर करने होंगे। जिससे आपका मार्जिन काम या न के बराबर हो सकते है।
आप किसी प्रोडेक्ट को सेल करने के लिए विभन्न तृतीय-पक्ष आपूर्तिकर्ताओं से जुड़ते है। जिससे आप अपने सभी ोडरो पर पर नज़र नहीं रख पाएंगे। जिसे शिपिंग जटिलताएँ उत्पन हो सकती है। आदि।
आपको हमरे द्वारा ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में दी जानकारी केसी लगी, अच्छी लगी और आप अभिक जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है। तो आप आप हमें कमेंट में लिख सकते है। हम इसके बारे में और बताने की कोशित करेंगे। साथ ही आप इस पेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। ताकि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की जानकारी को अधिक लोग प्राप्त कर सके।
Home Page | Click Here |
E Commerce Dropshipping Kya Hai……