DSSSB Exam Calendar 2024 OUT For PGT, Jail Warder, LDC, ASO Exam दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट्स जारी, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अपनी हर भर्ती परीक्षाओ के आयोजन से पहले विस्तृत DSSSB Exam Calendar 2024 जारी करता है। जिससे की उम्मीदवार पर्याप्त समय से अपनी परीक्षा की तैयार कर ले। हम बतादे की दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी है। उम्मीदवार अपनी भर्ती परीक्षा तिथि की जांच कर सकते है।
Table of Contents
DSSSB Exam Calendar 2024 OUT For PGT, Jail Warder, LDC, ASO Exam
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए तिथि जारी कर दी है। हम बतादे की 08 जनवरी 2024 को डीएसएसएससबी ने एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। जिसमे विभिन्न विभागों के विभिन्न पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजन की तिथि जारी की गई है। जो उम्मीदवार डीएसएसएससबी द्वारा आयोजित की गई भारतीयों के लिए पंजीकृत है, वे अपनी भरी परीक्षा तिथि की जांच कर सकते है। उम्मीदवार को DSSSB Exam Date 2024 PDF Link पेज में दिय गया है।
डीएसएसएससबी द्वारा जारी परीक्षा कलेण्डर के अनुसार विभिन्न विभागों की भारतीयों की परीक्षाओ का आयोजन 06 फरवरी 2024 से शुरू होगा, जो 18 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। आप किस विभाग की भर्ती के लिए पंजीकृत है उसके अनुसार परीक्षा तिथि की जांच कर सकते है और परीक्षा तयारी की योजना बना सकते है। डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड के लिए पेज में निचे आधिकारिक लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।
dsssb.delhi.gov.in Exam Calendar 2024
Department | Delhi Subordinate Services Selection Board |
Post Name | Lower Division Clerk, Junior Assistant, Stenographer Grade-II, Junior Stenographer (Hindi/English), Lower Division Clerk-cum-Typist, Jr. Stenographer, Stenographer & Asstt. Grade – I |
Exam Calendar Release Date | 8 January 2024 |
Exam Date | 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 & 18, February 2024 |
Category | Exam Date |
Official Website | https://dsssb.delhi.gov.in/ |
DSSSB Exam Calendar 2024
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट (जीव विज्ञान), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और लैब असिस्टेंट (बैलिस्टिक्स), टीजीटी कंप्यूटर साइंस, पीजीटी अंग्रेजी, ललित कला, सहायक ग्रेड-3, सांख्यिकी सहायक, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर) आदि भारतीयों की परीक्षा के लिए तिथियां जारी की है। प्राप्त परीक्षा तिथियों की जानकारी के अनुसार डीएसएसएससबी ने अभी फरवरी 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ के तिथियों को जारी किया है।
DSSSB New Exam Calendar February 2024
क्या अपने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की और से आयोजित की गए भारतीयों के लिए आवेदन किया है। तो आपकी भर्ती परीक्षाओ की तिथि क्या है जानने के लिए आप निचे दिए लिंक या डीएसएसएससबी की आधिकारिक वेबसाइट से DSSSB Exam Calendar डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
DSSSB Exam Calendar 2024 PDF | Click Here |
Official Website | dsssb.delhi.gov.in |
Home Page | Click Here |
डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर 2024
Q.1. DSSSB Exam New Calendar 2024 में किन-किन विभगों की भर्ती परीक्षा की तिथियों का खुलाशा किया गया है ?
Ans. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी, टीजीटी, असिस्टेंट समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम तिथियों का खुलाशा किया है। जारी परीक्षा कलेण्डर के अनुसार विभिन्न विभगों की भर्ती परीक्षाओ का आयोजन 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 & 18, February 2024 को किया जायेगा।
Q.2. DSSSB Exam Date 2024 PDF की जांच कहा से और कैसे करे ?
Ans. डीएसएसएससबी द्वारा जारी परीक्षा तिथि की जांच के लिए लिंक पेज में उपलब्ध करा दिया गया है। आप डीएसएसएससबी परीक्षा कलेण्डर पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते है।