DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form: दिल्ली में एमटीएस के 567 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024, जाने सम्पूर्ण जानकारी

By | March 16, 2024

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form: दिल्ली में एमटीएस के 567 पदों पर निकली भर्ती, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती योजित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। DSSSB MTS Notification 2024 के तहत ये भर्ती कुल 567 पदों के लिए की जाएगी। जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 की अधिसूचना के अनुसार योग्यता शर्तो को पूरा करते है, वे 08 फरवरी 2024 से ऑनलाइन डीएसएसएसबी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 की अधिसूचना के अनुसार पदों की शेक्षिणक योग्यता, आयु सिमा तथा भर्ती की (आवेदन की तिथि और परीक्षा की तिथि) महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रोसेज आदि अन्य जानकारी निचे पेज में दर्ज की गई है। DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form भरने के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की पात्रताओं की जांच इस पेज से कर सकते है।

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एमटीएस के 567 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। जिसके लिए बोर्ड ने DSSSB MTS Vacancy 2024 विज्ञापन संख्या 03/2024 को 12 जनवरी 2024 को जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी एमटीएस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 08 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक भर्ती पदों की पूरी जानकारी प्राप्त करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती पदों के लिए आवेदन कर ने वाले उम्मीदवार को DSSSB MTS Recruitment 2024 Notification के अनुसार सभी पात्रताओं और ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेज आदि जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती की अधिसूचना की जानकारियों की जांच वषय कर ले, ताकि बाद में उम्मीदवार को किसी प्रकार की परेशनी का सामना न करना पड़े।

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form: दिल्ली में एमटीएस के 567 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024, जाने सम्पूर्ण जानकारी

DSSSB MTS Recruitment 2024 Notification

Department Delhi Subordinate Services Selection Board
Post Name Multi Tasking Staff (MTS)
Total Post 567
Advt No. 03/2024
Post Code 812/24
Apply Last Date 08 March 2024
Apply Mode  Online
Category Recruitment
Official Website www.dsssbonline.nic.in

DSSSB MTS Recruitment 2024 Post Details

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की एमटीएस भर्ती में महिला बाल विकास, समाज कल्याण, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, प्रधान लेखा कार्यालय, विधान सभा सचिवालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय आदि विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 पदों को भरा जायेगा। उम्मीदवार Department Wise भर्ती पदों की जानकारी निचे देख सकते है।

Department Name Vacancy
Women and Child Development 194
Social Welfare 99
Training and Technical Education 86
Principal Accounts Office 64
Legislative Assembly Secretariat 32
Chief Electoral Officer 16
Delhi Subordinate Services Selection Board 13
Directorate of Economics and Statistics 13
Planning 13
Directorate of Training UTCS 12
Land and Building 07
Archeology 06
Law, Justice, and Legislative Affairs 05
Directorate of Audit 04
Delhi Archives 03
Total 567

DSSSB MTS Recruitment 2024 Important Dates

Event Date
Short Notification Release Date 12 January 2023
Full Notification Release Date January 2024
Online Apply Start Date 08 February 2024
Last Date 08 March 2024
Exam Date April 2024 (tentatively)

DSSSB MTS Vacancy 2024 Age Limit

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सिमा काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष राखी गई है। उम्मीदवार की आयु सिमा की जांच भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। तथा रक्षित वर्ग के उम्मीदवार को उनकी ऊपरी यु सिमा में छूट सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार दी जाएगी।

DSSSB MTS Vacancy 2024 Educational Qualification

एमटीएस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है।

DSSSB MTS Vacancy 2024  Application Fee

Category Application Fee
General/OBC/EWS 100/-
SC/ST/PH /Female 0/-

DSSSB MTS Vacancy 2024 Salary

एमटीएस पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवार को मेट्रिक लेवल 1 के तहत प्रतिमाह Grade Pay 1800 + 18,000 – 56,900/- तक सैलेरी दी जाएगी।

DSSSB MTS Recruitment 2024 Selection Process

  • Written Exam
  • Document verification

How to Apply DSSSB MTS Recruitment 2024

  1. सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाये।
  2. होम पेज से आप Vacancy सेक्शन में जाये।
  3. अब यहाँ से आप भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और उसकी जांच करे।
  4. अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. अब आप अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और भविष्य उपयोग के लिए प्रिंट निकले।

Delhi DSSSB MTS Recruitment 2023 Important Links

Apply Online  Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here