ECIL Junior Technician Recruitment 2024: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपरेशन में 1100 पदों पर भर्ती निकली, 16 जनवरी 2024 तक करे अप्लाई

By | March 5, 2024

ECIL Junior Technician Recruitment 2024: Electronics Corporation of India Limited (ECIL) ने Junior Technician के 1100 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो भर्ती पदों की पत्रताओं को पूरा करते है, वे ऑनलाइन माध्यम से 10 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार को ECIL Junior Technician Recruitment 2024 की सभी जानकारी निचे पेज में उपलब्ध करा दी गई है।

ECIL Junior Technician Recruitment 2024 Notification

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II)’ पद पर गतिशील और अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ECIL Junior Technician Recruitment Notification जारी कर दिया है। जिसके अनुसार Electronics Mechanic, Electrician और Fitter Trade के 1100 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती की शैक्षिणग योग्यता, आयु सिमा और अन्य पात्रता को पूरा करता है, वे 16 जानकारी तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

ईसीआईएल जूनियर तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन प्रोसेज के साथ-साथ भर्ती की आवश्यक जानकारी जैसे आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, सलेक्शन प्रोसेज, सैलेरी आधी की जानकारी इस पेज में निचे दी गई है। जो उम्मीदवार ईसीआईएल जूनियर तकनीशियन भर्ती पदों के लिए आवेदन करना चाहता है। वह भर्ती की जानकारियों की जांच के बाद आवेदन कर सकता है।

ECIL Junior Technician Recruitment 2024: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपरेशन में 1100 पदों पर भर्ती निकली, 16 जनवरी 2024 तक करे अप्लाई

ECIL Junior Technician (Grade-II) Vacancy 2024

Name of Origination Electronics Corporation of India Limited (ECIL)
Post Name Junior Technician (Grade-II)
Vacancy 1100
Trades Name Electronics Mechanic, Electrician, Fitter
Recruitment Notification Release
Apply Last Date 16 January 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official Website ecil.co.in

ECIL Junior Technician (Grade-II) Recruitment 2024 Vacancy Details

पद का नाम ट्रेड पद
जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II) इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक 275
इलेक्ट्रिशियन 275
फिटर 550
कुल 1100

ECIL Junior Technician Recruitment Important Dates

Event Dates
Application Start Date 10 January 2024
Apply Last Date 16 January 2024
Application Fee Last Date 16 January 2024

ECIL Junior Technician Recruitment 2024: Age Limit

ईसीआईएल जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II) भर्ती 2024 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हलाकि की भर्ती पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाओ की ऊपरी आयु सिमा में सरकार के नियमानुसर छूट दी जाएगी।

ECIL Junior Technician Recruitment 2024 Educational Qualification

ईसीआईएल जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II) भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक या फिटर ट्रेड में 02 वर्ष की आईटीआई डिग्री होने चाहिए।

ECIL Junior Technician Recruitment: Application Fee

Category Application Fee
General Category 100/-
Reserve Category 50/-

ECIL Jr Technician Recruitment 2024: Selection Process

ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवार द्वारा दिए शैक्षणिक और अन्य योग्यताओ के विवरण के आधार पर उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से 1:4 के अनुपात में ट्रेड वार, श्रेणी वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ECIL Jr Technician Salary

ईसीआईएल जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II) भर्ती पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 22528 रूपी की सैलेरी दी जाएगी।

How to Apply ECIL Junior Technician Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाये।
  2. होम पेज से करियर सेक्शन में जाये और करंट जॉब लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब यहाँ आप जूनियर तकनीशियन (ग्रेड- II) Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  4. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी को दर्ज करे।
  5. अब अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में अपने आवेदन को सब्मिट करे और प्रिंट निकले।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Recruitment Notification Click Here
Official Website https://www.ecil.co.in/
Home Page Click Here