GIMS Staff Nurse Recruitment 2024, Notification, Apply Online Date: Government Institute of Medical Sciences, GIMS Uttar Pradesh ने Staff Nurse 255 Post के लिए Official Recruitment 2024, Notification जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Apply Online करना चाहते है। वे विभाग की official website at https://gims.ac.in/ से आवेदन कर सकते है। UP GIMS Staff Nurse Vacancy 2024 के लिए Education Qualification, Age Limit, Application Fee आदि जकारिया के लिए आप इस पेज को देख सकते है।
Table of Contents
GIMS Staff Nurse Recruitment 2024, Notification
सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान, उतर प्रदेश ने स्टाफ नर्स के पदों के लिए 08 अक्टुम्बर 2023 को रिक्रूटमेंट नोटिस जारी किया। जिसके अनुसार स्टाफ नर्स के 255 पदों को भरा जायेगा। जो उम्मीदवार GIMS Staff Nurse Vacancy 2024 की पात्रता को पूरा कर रहे है। वे 10 अक्टुम्बर से 19 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमे स्टाफ नर्स पद हेतु उम्मीदवार का चयन कम्प्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा से किया जायेगा। इसके आलावा अगर किसी उम्मीदवार की आवेदन के समय प्राण की जानकारी गलत पाई जाती है तो उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले भर्ती के लिए जारी अधिसूचना नोटिस को जरूर पढ़े।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे। प्राप सुचना के अनुसार GIMS Staff Nurse Vacancy 2024, Apply Online Link आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि के 48 घंटे बाद सक्रिय कर दिया जायेगा।
gims.ac.in Staff Nurse Recruitment 2024
Organization | Government Institute of Medical Sciences, GIMS Uttar Pradesh |
Post Name | Staff Nurse |
Total Post | 255 |
Application Mode | Online |
Recruitment Notification Release Date | 08 October 2023 |
Category | Recruitment |
Official Website | gims.ac.in |
UP GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Apply Online
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन, जिसने 08 अक्टुम्बट को कुल 255 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए एक सुचना पत्र जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे। हमने इस पेज में उम्मीदवार को जीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती 2024 की जानकारी तथा आवेदन लिंक उपलब्ध कराये है। उम्मीदवार आवेदन से पहले इन जानकारी की जांच करे और अपने किसी संसय के लिए हमें कमेंट में लिखे।
UP GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Post Details
Category | Post |
General | 102 |
OBC | 69 |
SC | 54 |
ST | 05 |
EWS | 25 |
Total Post | 255 |
GIMS Staff Nurse Vacancy 2024 Age Criteria
यूपी जीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु काम से काम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी आवश्यक है। तथा अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ष के उम्मीदवारों को उनकी आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट उत्तर प्रदेश सरकार के प्रासंगिक शासनादेशो के अनुदसर दी जाएगी। जीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती में उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 01 जुलाई 2024 से की जाएगी।
UP GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Education Qualification
1. (i) किसी भारतीय नर्सिंग काउंसिल/मेडिकल फैकल्टी से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग (4 साल का कोर्स) या बी.एससी. नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) (2 वर्ष का कोर्स)।
(ii) राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।
या
2. (i) भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जी.एन.एम.) में डिप्लोमा किया हो।
(ii) भर्ती की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव हों आवश्यक।
(iii) राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।
GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Application Fee
Category | Application Fees | GST (18%) | Total |
UR, OBC & EWS | 2000 | 360 | 2360 |
SC / ST | 1500 | 270 | 1770 |
PH | Exempted |
GIMS Staff Nurse Selection Process 2024
- CBT Exam
- Document verification
- Medical examination
Pay Scales
- Level – 7 के अनुसाए प्रति माह समान्य वेतनमान – 44,900 -1,42,400
GIMS Staff Nurse Vacancy 2024 Important Date
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 08 October 2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुवाती तिथि | 10 October 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 09 October 2023 |
परीक्षा तिथि | जल्द जारी होगी। |
नॉट – ऑनलाइन आवेदन लिंक Government Institute of Medical Science की आधिकरिक वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के 48 घंटो बाद जारी किया जायेगा। उम्मीदवार को सलाह दी जारी है की वे विभाग की वेबसाइट को देखे।
GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 CBT Exam Pattern
स्टाफ नर्स के पद के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा की समय अवधि 02 घंटे की होगी और जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगे। परीक्षा अधिकतम 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
- 80% प्रश्न नर्सिंग ज्ञान के सिद्धांत से संबंधित होंगे।
- 20% प्रश्न नर्सिंग कार्य के व्यावहारिक अनुप्रयोग से संबंधित होंगे (इनमें से 10% प्रश्न कोविड संबंधित कार्य से संबंधित होंगे)
- परीक्षा में किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं कटा जायेगा।
- परीक्षा प्रश्न पत्र दोनों भाषा अंग्रेजी और में आयोजित होगा।
How to Apply UP GIMS Staff Nurse Vacancy 2024
- सबसे पहले आप भर्ती संस्थन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- होम पेज से GIMS Staff Nurse Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
- अब अपना Registration की प्रकिरिया को पूरा करे।
- यहाँ आप आवेदन के लिए पूछी गई जानकर को दर्ज करे। और फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करे।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान और आवेदन पत्र जमा करे।
- सभी वेदन की प्रकिरिया पूर्ण करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
GIMS Staff Nurse Recruitment 2024 Important Link
Apply Online Link | Click Here |
Download Recruitment Notification | Click Here |
Official Website | www.gims.ac.in |
Home Page | Click Here |