GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Notification For 4304 Post: GSSSB ने 4304 क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, 31 जनवरी 2024 तक करे ऑनलाइन अप्लाई

By | March 3, 2024

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Notification For 4304 Post: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) ने ग्रुप ए और बी पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती करने का एलान किया है। जिसके लिए GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Notification भी जारी हो चूका है। जिसके अनुसार ग्रुप ए और बी के कुल 4304 रिक्त पद भरे जायगे। उम्मीदवार GSSSB Clerk Recruitment 2024 रिक्तियों और योग्यता मापदंडो की जानकारी निचे पेज में दी जानकारी से प्राप्त कर सकते है।

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Notification

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्रुप-ए और ग्रुप-बी भर्ती के अंतर्गत विभिन्न विभागों के जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, हेड क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट, स्टाम्प इंस्पेक्टर, कलेक्टर ऑफिस क्लर्क आदि पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति करने के लिए कुल 4304 पदों पर भर्ती निकली है। जीएसएसएसबी क्लर्क भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 जनवरी 2024 से शुरू हो चुके है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 से पहले जीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

हम बतादे की गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों की योग्यता शर्तो की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदक कर सकते है। GSSSB Recruitment 2024 Online Form Apply करने की जानकारी और सीधे लिंक पेज में उपलब्ध करा दिये गए है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की वे GSSSB Group-A and Group-B Recruitment 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना पत्र को पढ़े।

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Notification For 4304 Post: GSSSB ने 4304 क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, 31 जनवरी 2024 तक करे ऑनलाइन अप्लाई

GSSSB Group A & Group B Recruitment 2024 Notification

Name of Origination Gujarat Subordinate Service Selection Board (GSSSB)
Post Name Junior Clerk, Senior Clerk, Head Clerk, Office Assistant, Stamp Inspector, Collector Office Clerk
Exam Name Class- III (Group – A and Group- B) Combined Exam
Vacancy 4304
Recruitment Notification Release
Exam Date Notify Later
Category Recruitment
Official Website gsssb.gujarat.gov.in

GSSSB Clerk Recruitment 2024 Vacancy Details

जीएसएसएसबी सीसीई क्लर्क भर्ती 2024 आयोजन की सुचना के अनुसार विभिन्न विभागों के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की कुल 4304 रिक्तिया भर्ती में शामिल की गई है। जिसमे ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के अंतर्गत जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, हेड क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट, स्टाम्प इंस्पेक्टर, कलेक्टर ऑफिस क्लर्क के पद शामिल किये गए है।

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Important Dates

Event Dates
Application Start Date 03 January 2024
Apply Last Date 04 January 2024
Application Fee Last Date 31 January 2024
Exam Date Notify Later

GSSSB Clerk Recruitment 2024 Age Limit

जीएसएसएसबी सीसीई क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष राखी गई है। उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन की तिथि से की जाएगी। जीएसएसएसबी सीसीई क्लर्क भर्ती 2024 में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सिमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Educational Qualification

जीएसएसएसबी सीसीई क्लर्क भर्ती के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। तथा उम्मीदवार को गुजराती या हिंदी या दोनों भाषाओं का नॉलेज होना चाहिए।

GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024 Application Fee

Category Application Fee
General 500/-
SC/ST/PWD/Women Candidates 400/-
नॉट:- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग से कर सकते है।

Selection Process

  • Preliminary Exam
  • Main Exam
  • Document verification

How to Apply GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाये।
  2. अब होम पेज से GSSSB CCE Clerk Vacancy नोटिफिकेशन की जांच करे।
  3. यहाँ अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  4. अब आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को दर्ज करे।
  5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में किये गए आवेदन का भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकले।

Importants Links

Online Apply Click Here
Download BSF Constable Tradesman Official Notification Click Here
Official Website gsssb.gujarat.gov.in
Home Page Click Here