HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएट करें ऑनलाइन अप्लाई 9 March 2024 तक

By | March 9, 2024
WhatsApp Group Join Now

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएट करें ऑनलाइन अप्लाई, राजस्थान उच्च न्यायालय (एचसीआरएजे), जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की ये भर्ती कुल 30 पदों के लिए योजित की जा रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024 के लिए Online Apply 09 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक कर सकते है। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रताओं/ योग्यताओ की जांच पेज में निचे दी जानकारी से कर सकते है।

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024

राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रेजुएट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन संख्या रा. उ. न्या. जो. / परीक्षा प्रकोष्ठ/ क. नि. स. /2024 /145, 18 जनवरी 2024 को जारी की है। जिसके तहत राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ट निजी सहायक (हिंदी) के 30 आईटी पदों के लिए सीधी भर्ती फॉर्म जारी किये गए है। राजस्थान जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी 2024 से शुरू होगी। तथा इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से 09 मार्च 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा क्या रखी गई है, तथा इस भर्ती के लिए का आवेदन प्रोसेज, और आवेदन शुल्क क्या होगा आदि जानकारियों के लिए आप पेज में निचे दी नवीन सुचना की जांच कर सकते है।

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएट करें ऑनलाइन अप्लाई 9 March 2024 तक

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024 Notification – Overview

Origination Name High Court of Rajasthan (HCRAJ), Jodhpur
Past Name Junior Personal Assistant (Hindi)
Total Post 30
Online Apply Last Date 09 March 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official Website hcraj.nic.in

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant (Hindi) Recruitment 2024 Vacancy Details

राजस्थान उच्च न्यायालय की इस जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) के लिए कुल 30 रिक्तियों की घोषणा की गई है। भर्ती की इन सभी रिक्रियो को उम्मीदवार की श्रेणी अनुसार रखा गया है। जिसकी जानकारी आप निचे दी तालिका से प्राप्त कर सकते है।

Category Post
General 13
OBC 06
ST 03
SC 04
EWS 03
MBC 01
Total 30

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Recruitment 2024 Important Dates

Event Date
Recruitment 2024 Notification 18 January 2024
Start date for submission of Online Application form 09 February 2024
Closing date of Online Application Form 09 March 2024
Closing date for deposit of application fee 09 March 2024

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant 2024 Age Limit

राजस्थान उच्च न्यायालय जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सिमा काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। जिसमे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके आलावा भर्ती पदों की आयु सिमा की जांच 01 जनवरी 2025 दिनांक से गणना की जाएगी।

HCRAJ Junior Personal Assistant 2024 Educational Qualification

राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातककी डिग्री या इसके समकक्ष किसी विश्वविद्यालय से डिग्री होने चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

HCRAJ Junior Personal Assistant 2024 Application Fee

Category Application Fee
General / OBC/ EBC/ Other State 750/-
OBC/ EBC/ EWS 600
SC/ ST/ PWD/ ESM 450/-

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024 Selection Process

  • Hindi Shorthand Test
  • Computer Test of Efficiency and Speed
  • Document Verification
  • Medical Examination

HCRAJ Junior Personal Assistant Post Salary

राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार प्रतिमाह 33,800 से 106,700 तक सैलेरी दी जाएगी।

How to Apply HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप राजस्थान उच्च न्यायालय (एचसीआरएजे), जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाये।
  2. होम पेज से Recruitment सेक्शन में जाये।
  3. अब आप Advertisement for Direct Recruitment to the post of Junior Personal Assistant Hindi 2024 को ओपन करे और पढ़े।
  4. अब आप आवेदन के लिए Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारियों को दर्ज करे। तथा अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. अब आप अपनी श्रेणी अनुसार अवदाब शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे तथा अपने आवेदन का प्रिंट निकले।

Important Links

Online Apply Link Click Here
Download Notification Download
Official Website https://hcraj.nic.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now