IB ACIO Syllabus 2024 Download PDF Hindi: इंटेलीजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर्स भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से देखे परीक्षा का मुख्य सिलेबस

By | March 16, 2024

IB ACIO Syllabus 2024 Download PDF Hindi: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी, ग्रेड- II/कार्यकारी भर्ती के लिए नवीन परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पेट्रन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए तयारी कर रहे है, वे यहाँ से जान सकते है की IB ACIO Syllabus में कोनसे विषय शामिल किये गए है। IB ACIO Syllabus 2024 PDF Download पेज में उपलब्ध है।

IB ACIO Syllabus 2024 Download PDF

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव के 995 पदों के लिए भर्ती आयोजित की है। भर्ती के लिए आवेदन 25 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक कर सकते है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए टियर- I और टियर- II परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है, उनको परीक्षा पेपर के पेट्रन और सिलेबस के बारे जानकारी होना आवश्यक है। क्युकी किसी भी भर्ती में परीक्षा को बेहतर अंको से उत्तीर्ण करने के लिए एक अच्छी तयारी की आवश्यकता होती है। उम्मीदवार को IB ACIO Recruitment 2024 Tier 1 & 2 Exam की तयारी के लिए IB ACIO सिलेबस 2024 एक दिशा प्रधान करेगा। उम्मीदवार को को इस पेज में IB ACIO सिलेबस 2024 PDF की विस्तृत जानकारी और डाउनलोड के लिए लिंक दिया गया है।

इंटेलीजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर्स भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

क्या आप IB ACIO Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर रहे है या कर चुके है, तो आपको परीक्षा के बारे में उपयुक्त जानकारी होनी चाहिए है। हम बतादे की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी इस भर्ती के लिए विस्तृत परीक्षा सिलेबस को जारी कर दिया है। भर्ती में उम्मीदवार के चयन के लिए टियर 1 & 2 और इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे IB ACIO Tier 1 Exam Objective Type के प्रश्न शामिल हॉग तथा IB ACIO Tier 2 Exam Descriptive Type के पर्श शामिल होंगे। IB ACIO सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न की डिटेल में जानकारी आप निचे पेज में देख सकते है।

IB ACIO Syllabus 2024 Download PDF Hindi: इंटेलीजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर्स भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से देखे परीक्षा का मुख्य सिलेबस

IB ACIO Syllabus 2024 Tier 1 & 2 Exam

Organization Intelligence Bureau
Exam Name Assistant Central Intelligence Officer-Grade-II/Executive Examination 2024
Post Assistant Central Intelligence Officer, Grade II/Executive
No of Post 995
Apply Mode Online
Last Date to Apply Update Soon
Category Recruitment
Official Website mha.gov.in

Download IB ACIO Tier I, II Syllabus 2024

आपको बतादे की IB ACI भर्ती 2024 के लिए उपस्तिथ हो रहे उम्मीदवार को अपनी परीक्षा का पेट्रन को जानना अतिआवश्यक है। क्युकी इससे उम्मीदवार अपनी परीक्षा पेपर की कठिनाई और परीक्षा के वियोयो को जान सकते है। जिससे की परीक्षा के लिए सिलेबस के अनुसार अच्छी तयारी की जा सके और परीक्षा में बेहतर प्रदर्सन से अधिक तक अंक स्कोर बनाया जा सके।

IB ACIO Tier 1 Exam Pattern 2024

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQ की ऑनलाइन परीक्षा, 4 भागों में विभाजित है, जिसमें 1 अंक के 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक की नकारात्मक अंकन कटे जायेगे।
Description of Exam No of Questions Marks in each part Time
General Studies & Current Affairs 100 40 1 Hour
Quantitative Aptitude 20
Numerical/Analytical/Logical ability and reasoning 20
English Language 20
Total 100 100

IB ACIO Tier 2 Exam Pattern 2024

Tier Description of Exam Marks in each part Time
Tier-II

50 अंक निबंध (30 अंक) और अंग्रेजी समझ और संक्षिप्त लेखन (20 अंक) का वर्णनात्मक प्रकार का पेपर होगा।

50 1 Hour
Interview

Interview

100

IB ACIO Syllabus 2024 (Tier I)

General Studies & Current Affairs

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • भौतिक विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • अर्थशास्त्र और वित्त
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • करंट GK

Quantitative Aptitude

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • डेटा व्याख्या
  • औसत
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • दूरी और समय
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • गुम संख्याएँ
  • आयु समन्धित प्रश्न
  • आयतन
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • लाभ और हानि
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत
  • भिन्न
  • शृंखला समापन

Numerical/Analytical/Logical ability and reasoning

  • असमानता
  • पहेलि
  • युक्तिवाक्य
  • खून के रिश्ते
  • इनपुट आउटपुट
  • आदेश और रैंकिंग
  • कैलेंडर और घड़ियाँ
  • बैठक व्यवस्था
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दूरी एवं दिशा
  • मौखिक और गैर मौखिक तर्क
  • कारण और प्रभाव
  • चरित्र पहेलियाँ
  • वर्गीकरण
  • शब्दों का तार्किक अनुक्रम
  • पैटर्न का समापन
  • निर्णय लेना
  • छवि विश्लेषण

English Language

  • त्रुटि सुधार करें
  • वाक्य का परिवर्तन
  • व्याकरण
  • सक्रिय और निष्क्रिय आवाज
  • वर्तनी
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • समझ
  • वाक्य निर्माण
  • विलोम, समानार्थक शब्द
  • व्यवस्था
  • वाक्य का क्रम
  • समझबूझ कर पढ़ना आदि।

IB ACIO Selection Point

टियर-I परीक्षा में कट-ऑफ अंक (100 में से) UR 35, OBC 34, SC/ST 33 & EWS 35 होंगे।
SA/MT पद के लिए, मेरिट सूची टियर- I और टियर- II परीक्षाओं में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
MTS/Gen के पद के लिए, मेरिट सूची केवल टियर-I परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। लेकिन उम्मीदवार टियर-II परीक्षा में योग्य हो।

Important Links –

Download IB ACIO Syllabus 2024 Click Here 
Official Website Click Here
Home Page Click Here

IB ACIO Syllabus 2024 भर्ती प्रपधिकरण द्वारा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार IB ACIO Syllabus 2024 से परीक्षा पेपर के विषयो को देखे और आज से परीक्षा की तयारी करे। हमने इस पेज में IB ACIO Recruitment 2024 Syllabus की विस्तृत जानकारी और पीडीऍफ़ डाउनलोड के लिए लिंक उपलब्ध करा दिए है। फिर भी उम्मीदवार अपने किसी शवल के लिए हमें कमेंट में लिख सकता है।