Indian Navy Civilian Recruitment 2023: इंडियन नेवी ने सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2023) रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया, 31 दिसम्बर तक करे ऑनलाइन अप्लाई
Indian Navy Civilian Recruitment 2023: इंडियन नेवी ने सिविलियन भर्ती के लिए 10 दिसम्बर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Indian Navy Civilian Recruitment 2023 में चार्जमैन, ट्रेड्समैन मेट और ड्राफ्ट्समैन के कुल 910 पद भरे जायेगे। इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2023 आवेदन की योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है। इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म के लिए सम्पूर्ण विवरण निचे पेज में दिया गया है।
इंडियन नेवी द्वारा सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET-01/2023) के लिए एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2024 को जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ से या पेज में दिए सीधे लिंक से Indian Navy Civilian Admit Card 2024 Download कर सकते है।
Table of Contents
Indian Navy Civilian Recruitment 2023 Notification
इंडियन नेवी द्वारा सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET-01/2023) के आयोजन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Indian Navy Civilian Recruitment 2023 Notification ने अनुसार चार्जमैन, ट्रेड्समैन मेट और सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक, आर्मामेंट) के 910 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की योग्यता / पात्रता यो रखता है, वह 18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके आलावा हमने इस पेज में उम्मीदवार को इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, मतत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन अवदान करने की प्रकिरिया का विस्तृत विवरण दिया है। उम्मीदवार इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व इन जानकारियों की जांच अवश्य कर ले।
Indian Navy Civilian Entrance Test (INCET-01/2023) Recruitment 2023
Organization
Indian Navy
Post Name
Chargeman, Senior Draughtsman, Tradesman Mate
Vacancies
910
Advt No.
INCET 01/2023
Apply Last Date
31 December 2023
Apply Mode
Online
Exam Date
February 2024
Admit Card
28 January 2024
Category
Recruitment
Official Website
indiannavy.nic.in
Indian Navy Civilian Recruitment 2023 Vacancy Details
Post Name
Vacancies
Chargeman (Ammunition Workshop)
22
Chargeman (Factory)
20
Senior Draughtsman (Electrical)
142
Senior Draughtsman (Mechanical)
26
Senior Draughtsman (Construction)
29
Senior Draughtsman (Armament)
50
Senior Draughtsman (Cartographic)
11
Tradesman Mate
610
Total
910
Indian Navy Civilian Vacancy 2023 Important Dates
Event
Dates
Recruitment Notification
10 December 2023
Online Apply Start Date
18 December 2023
Last Date to Apply
31 December 2023
Exam Date
February 2024
Admit Card
28 January 2024
Navy Civilian Vacancy 2023 Age Limit
इंडियन नेवी चार्जमैन, ट्रेड्समैन मेट और सीनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती पदों के लिए उम्मीदवार की आयु काम से काम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष राखी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना 31 दिसम्बर 2023 से की जाएगी। तथा श्रेणी अनुसार उम्मीदवार की आयु सिमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
Post Name
Age
Chargeman
18-25 Years
Senior Chargeman
18-27 Years
Tradesman Mate
18-25 Years
Indian Navy INCET Education Qualification –
Chargeman(Ammunition Workshop) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित विषय में बीएससी या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
Chargeman (Factory) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित विषय में बीएससी या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
Senior Draughtsman – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और आईटीआई से ड्राफ्ट्समैन शिप में दो साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव आवश्यक।
Tradesman Mate – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई किया हो।
Indian Navy INCET Recruitment Application Fees
Category
Application Fees
Gen/ OBC/ EWS
295/-
SC/ST
00/-
Payment Mode
Net Banking, UPI, Credit or Debit cards
Indian Navy Civilian Recruitment 2023 Selection Process
Screening Of Application
Written Exam
How to Apply Indian Navy Civilian Recruitment 2023
सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
अब होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
यहाँ से अब आप भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और पढ़े।
अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
यहाँ आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और आवेदन का प्रिंट निकले।