ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024 PDF Download in Hindi – Exam Pattern

By | March 18, 2024

ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024 PDF Download in Hindi – Exam Pattern/ ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2024 Exam Syllabus Download Here

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने महिला और पुरुष उम्मीदवार के लिए कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के पदों के लिए भर्ती करवाने जा रहा है। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए तयारी कर कर रहे है, उन्हें हम बतादे की ITBP Constable Animal Transport New Syllabus & Exam Pattern 2024 जारी किया है। तो उम्मीदवार यहाँ से अपना आईटीबीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट एग्जाम सिलेबस और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बारे में जान सकते है।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024 in Hindi – Exam Pattern

Indo Tibetan Border Police (ITBP) ने Constable Animal Transport के 52 पोस्ट के लिए आधिकारिक सुचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रकिरिया में सम्लित होना चाहते है। वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले कर सकते है। इसके आलावा उम्मीदवार ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024-2024 को भी देखे। क्युकी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा को किलियर करने के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम को जानना आवश्यक है। तो आप विभाग द्वारा जारी भर्ती पाठ्यक्रम को यहाँ देखे।

हम जानते है की आप अब आईटीबीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पाठ्यक्रम की तलाश कर रहे है। तो यह आर्टिकल आपके लिए मदतगार होगा। आप आईटीबीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट परीक्षा पाठ्यक्रम में दिए हर विषय के बारे में जाने और फिर हर टॉपिक का अध्यन करे। ताकि आपके लिए इस भर्ती परीक्षा को किलियर करने में आसान हो सके। तो उम्मीदवार निचे दिए गए आईटीबीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पाठ्यक्रम और परीक्षा पेट्रन को देखे।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024 PDF Download in Hindi - Exam Pattern

recruitment.itbpolice.nic.in Constable Animal Transport Recruitment 2024

Recruitment Board Name Indo Tibetan Border Police Force
Post Name Constable Animal Transport
Total Post 52
Application Starting Date Update Soon
Application Last Date Update Soon
Selection Process PET/Written Test
Category Syllabus
Official website recruitment.itbpolice.nic.in

ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2024

हम जानते है की उम्मीदवार ITBP Constable के लिए इस समय सिलेबस की बारे में पता कर रहे है। तो आप यहाँ दिए नवीनतम कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पाठ्यक्रम 2024 को प्राप्त करने की जानकारी की सहायता से प्राप्त कर सकते है। ITBP कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पाठ्यक्रम पीडीएफ, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि की वितरित जानकारी दी जा रही है। ऑलइंडियन रिजल्ट इन एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए हर समय अपडेट रहता है। जिन उम्मीदवारों ने कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे यहां से परीक्षा सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

आईटीबीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन फिजिकल फिटनेश टेस्ट और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। जिसमे सबसे पहले फिजिकल फिटनेश टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। जिसमे चयनित रहे उम्मीदवार फिर लिखित परीक्षा के लिए उपस्तिथ होंगे। उम्मीदवार ITBP Constable Animal Transport PST / PET and Exam Syllabus निचे पढ़े।

ITBP Constable Animal Transport PST 2024 – (Physical Efficiency Test  Phase – I)

Candidate Male Female
Race 1.6 kms 800 mtr
Long Jump 11 feet (03 Chances) 09 feet (03 Chances)
High Jump 3.5 feet (03 Chances) 03 feet (03 Chances)

ITBP Constable Animal Transport Exam Pattern 2024

  • उम्मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजन किया जायेगा।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न सम्लित होंगे।
  • परीक्षा में उम्मीदवार को 02 घंटे का असमय दिया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा 100 अंको के लिए होगी।
Subject No. of Questions Marks Time Duration
General Awareness/ General Knowledge (Bilingual) 25 25 02 hours
Knowledge of elementary Mathematics (Bilingual) 25 25
Analytical aptitude and ability to observe and distinguish patterns (Bilingual) 25 25
Basic knowledge of the candidates in English/Hindi 25 25
Total 100 100

Minimum Qualifying Marks – लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को सफल रहने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Category Marks
UR, EWS & Ex-Servicemen 35%
SC, ST 33%

ITBP Constable Animal Transport Exam Syllabus 2024

General Awareness/ General Knowledge

  • बेसिक GK
  • इतिहास
  • भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेल-कूद
  • वैज्ञानिक अनुशंधान आदि।

Mathematics

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य, आदि।

Reasoning

  • संख्या श्रृंखला
  • दिशा-निर्देश
  • निर्णय लेना
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • रक्त संबंध
  • मिरर इमेज
  • अंकगणित तर्क
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • समानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्यूब्स और पासा

English/Hindi

  • व्याकरण
    शब्दावली
  • क्रिया
  • पूर्वसर्ग
  • क्रिया विशेषण
  • विषय क्रिया समझौता
  • त्रुटि सुधार
  • काल
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • रिक्त स्थान भरें
  • समझ
  • अनदेखी मार्ग
  • समानार्थक शब्द
  • विलोम उपयोग आदि।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus PDF Hindi

आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहाँ से अपना परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। साथ ही हम आपको ITBP Animal Transport Syllabus 2024 के हर एक विषय का विवरण इस पेज में देने की कोशिस की है। आप सभी उम्मीदवार अपनी भर्ती की बेहतर तयारी के लिए परीक्षा सिलेबस को देखे और अध्यन के लिए समय सरणी का निर्माण करे।

ITBP AT Syllabus Click Here
Official Website https://recruitment.itbpolice.nic.in/
Home Page Click Here

FQAs, ITBP Constable Animal Transport Post Syllabus 2024

Q.1. ITBP Constable Animal Transport Form Apply Last Date क्या है ?
Ans. 27 सितम्बर 2024

Q.2. ITBP Animal Transport Constable Syllabus pdf कहा से प्राप्त करे ?
Ans. उम्मीदवार के लिए ITBP Constable AT Syllabus की जानकारी ऊपर पेज में दी गई है।

Q.3. ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2024 Selection Process
Ans. Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST)
–  Written Test
– Result / Merit List
– Verification of Original Documents
– Medical Examination