JSSC Lab Assistant Syllabus 2024 in Hindi pdf | झारखंड लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

By | March 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

JSSC Lab Assistant Syllabus 2024 in Hindi pdf | झारखंड लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024/ JSSC JLACE Lab Assistant Recruitment 2024 Syllabus pdf Download Here

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा प्रयोगशाला सहायक पद भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये है। योग्य उम्मीदवार जो झारखंड प्रयोगशाला सहायक की कुल 690 रिक्तियो के लिए अपना आवेदन कर रहे है और वे अब परीक्षा पाठ्यक्रम को जानना चाहते है। वे सभी इस लेख को अंत तक पढ़े।

JSSC Lab Assistant Syllabus 2024 in Hindi pdf | झारखंड प्रयोगशाला सहायक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के 690 रिक्त पदों भर्ती आयोजन के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार जो Lab Assistant पदों पर चयन होने की योग्यता रहते है, वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारति तिथि से पलहे JSSC की अधिकारी वेबसाइट http://jssc.nic.in/ से Online आवेदन कर सकते है। JSSC Lab Assistant Vacancy में उम्मीदवार के चयन के लिए Written Examination का आयोजन किया जायेगा।

झारखंड प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्राप्त हुए आवेदनों के उम्मीदवारों के लिए CBT आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न सम्लित होंगे। उम्मीदवार को प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के पाठ्यक्रम विषय और परीक्षा पेट्रन के सभी विषयो का बारीकी से अध्यन करना आवश्यक है। क्युकी इससे एग्जाम को किल्यर करने में आसानी होगी। झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक पेपर 1 और 2 परीक्षा पाठ्यक्रम का विविरण निचे पढ़े।

JSSC Lab Assistant Syllabus 2024 in Hindi pdf | झारखंड लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

www.jssc.nic.in Jharkhand Lab Assistant Competitive Exam 2024 Syllabus

Name of Origination Jharkhand Staff Selection Commission
Recruitment Name Lab Assistant
Total Post for Vacancy 690
Application Form Start Date Update Soon
Last Date to Apply Online Update Soon
Application Mode Online
Job Location Jharkhand
Exam Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website http://jssc.nic.in/

Jharkhand Lab Assistant Recruitment 2024 Post Details

Post Name Posts
JSC Lab Assistant (Physics) 230
Lab Assistant (Chemistry 230
Lab Assistant (Biology) 230
Total 690

JSSC Lab Assistant Exam Pattern 2024

परीक्षा का आयोजन एक परीक्षा यानि मुख्य परीक्षा में किया जायेगा। जिसके प्रश्न पत्र में Multiple Choice Objective Type प्रश्न पूछे जायेगे। सभी विषयो के प्रश्नो का मध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। जिसमे प्र्तेक प्रश्न पत्र को हल करने की समय अवधि 3 घंटे की होगी।

Paper Subject No of Questions Time
Paper I सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा 100 03 घंटा
Paper II जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा 300 03 घंटा

Paper-1 :- (सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा समय 03 घंटे)

प्रश्न पत्र -1 में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है। इससे काम अंक लेन वाले उम्मीदवार को प्रश्न पत्र – 2 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। प्रश्न पत्र में नेगेटिव अंक कटौती का प्रावधान नहीं है।

Subject No. Of Question Marks
हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न 25 25
हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न 25 25
सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न 50 50
कुल 100 100

हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न एवं हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न – इसमें हिन्दी अनुच्छेद और समान्य हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न पूछे जायेगे।

सामान्य अध्ययन – भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना। झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति, सम-सामयिक आदि से समंभित प्रश्न।

समान्य विज्ञानं – सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समक्ष एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे।

मानसिक क्षमता जाँच परीक्षा विषय – समस्या समाधान, अवलोकन, संबंध अवधारणा, सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन आदि।

झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान – इसमें झारखण्ड राज्य का भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा साहित्य, खान खनिज, उद्योग, रास्टीय आंदोलन में झारखण्ड का आयोग्दान, विकाश की आयोजनाए, खेल-खिलाडी आदि।

कम्प्यटूर का मूल्यभूत ज्ञान – कम्प्यूटर का समान्य ज्ञान, एम एस विन्डो, ऑपरेटिंग सिस्टम, एम एस ऑफिस, इंटरनेट संचालन की विधि आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे।

Paper-II :- जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा (कुल 150 प्रश्न परीक्षा समय 03 घंटे)

प्रश्न पत्र – 2 में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेगे।

प्रश्न पत्र -2 में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है और अनुसूचित जाती / जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक लाना अनिवार्य है।

  • भौतिक विषय – इस प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेगे।
  • रासायनिक शास्त्र – इस प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेगे।
  • जीवविज्ञान विषय – स प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न वनस्पति शास्त्र और 75 प्रश्न जंतु शास्त्र के लिए पूछे जायेगे।

JSSC Lab Assistant Exam Minimum Passing marks –

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक के पदों पर उम्मीदवार का चयन अंतिम मेगा सूचि के प्रकाशन से किया जायेगा। अतः न्यूनतम योग्यता अंको से काम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन मेघा सूचि में नहीं किया जायेगा। जो उम्मीदवार के श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रहेंगे। जो आप निचे डिटेल में देख सकते है

श्रेणी न्यूनतम अंक
अनारक्षित 45%
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 50%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1) 50%
पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 2) 45%
आदिम जनजाति 45%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 50%

Jharkhand (JLACE) Lab Assistant Recruitment 2024 Important Date

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 29 अगस्त  2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024
ऑनलाइन फॉर्म सुधार तिथि 03-06 अक्टुम्बर 2024
परीक्षा की तिथि
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

How to Download JSSC JLACE Lab Assistant New Syllabus 2024

  1. उम्मीदवार सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Corner सेक्शन में जाये।
  3. अब यहाँ आप सिलेबस लिंक पर क्लिक करे।
  4. यहाँ अब एक दूसरा पेज ओपन होगा, जहा आप अपनी परीक्षा के पाठ्यक्रम लिंक को खोजे।
  5. अब प्राप्त लिंक पर क्लिक करे और अपने परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड कर ले।
JSSC Matric Level Syllabus  (JLACE-2024) Download
Official Website https://jssc.nic.in/
Home Page Click Here

More Syllabus Link

झारखण्ड पीजीटी एग्जाम पेट्रन & सिलेबस डाउनलोड हिंदी में करे

JSSC Matric Level Syllabus 2024 in Hindi 

JSSC CGL Syllabus 2024 pdf Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *