JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 Online Form (JPMCCE Recruitment 2024): झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 जनवरी से करे ऑनलाइन अप्लाई

By | March 27, 2024
WhatsApp Group Join Now

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 Online Form (JPMCCE Recruitment 2024): झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए जारी इस अधिसूचना के अनुसार कुल 2532 रिक्त को भरा जायेगा। JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Online Form 23 जनवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक भर सकते है। JSSC Paramedical Staff (JPMCCE) Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन और पात्रताओं की जानकारी निचे पेज में पढ़े।

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 (JPMCCE Recruitment 2024) Notification

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 21/2023 और 20/2023 स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत पेरामेडिकल पदों यानि फार्मास्टिक और प्रयोगशाला प्रावैधिक के आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति के लिए झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JPMCCE 2023) की अधिसूचना नियमित और बैकलॉक भर्ती के लिए 31 दिसम्बर 2023 को जारी की गई है। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2024 से शुरू होंगे, तथा 22 फरवरी 2024 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर भरे जायेगे। जो उम्मीदवार झारखंड पैरामेडिकल स्टाफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, वे भर्ती आवेदन की जानकारी जैसे आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य जानकारियों की जांच इस पेज से कर सकता है।

हम बतादे की भर्ती झारखंड पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती रेगुलर एवं बैकलॉग दोनों के 2532 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों की योग्यता शर्तो की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदक कर सकते है। Jharkhand Paramedical Combined Competitive Examination (JPMCCE 2023) Online Form Apply करने की जानकारी और सीधे लिंक पेज में उपलब्ध करदिये गए है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की वे JPMCCE-2023 (Regular Vacancy) और JPMCCE-2023 (Backlog Vacancy) के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना पत्र को पढ़े।

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 Online Form (JPMCCE Recruitment 2024)

Jharkhand Paramedical Combined Competitive Examination (JPMCCE 2023) Recruitment

Organization Jharkhand Staff Selection Commission
Exam Name JPMCCE-2023
Post Paramedical Staff
Total Post 2532
Exam Date Update Soon
Exam Types CBT Exam
Article Category Recruitment
Official Website www.jssc.nic.in

JSSC JPMCCE Recruitment 2024: Vacancy Details

JSSC Paramedical Staff Vacancy 2024 (Regular and Backlog) में कुल 2532 पद शामिल किये गए है। जिसमे JPMCCE Regular Recruitment 2024 के 2485 और JPMCCE Regular Recruitment 2024 के 47 पद शामिल है। जो उम्मीदवार झारखंड पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती (रेगुलर एवं बैकलॉग) के लिए आवेदन करने जा रहे है, वे रिक्तियों की जानकारी निचे दी तालिका से देख सकते है।

JPMCCE Regular JPMCCE Backlog
पद रिक्तिया पद रिक्तिया
फार्मासिस्ट 560 फार्मासिस्ट 25
प्रयोगशाला प्रावैधिक 636 प्रयोगशाला प्रावैधिक 22
एक्सरे तकनीशियन 116
परिचारिका श्रेणी ए 1173
कुल 2485 47

JSSC Paramedical Vacancy 2024 Age Limit

झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष राखी गई है। वही उम्मीदवार को उनकी ऊपरी आयु सिमा में छूट आरक्षित वगो के अनुसार सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

श्रेणी आयु
ओबीसी 37 वर्ष
एससी, एसटी 40 वर्ष
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवार 38 वर्ष
एससी, एसटी महिला उम्मीदवार 40 वर्ष

JSSC Paramedical Vacancy 2024 Educational Qualification

झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। तथा संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संसथान से डिप्लोमा प्राप्त किया हो। भर्ती आवेदन की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की अधिक जानकारी के लिए पेज के अंत में दिए गए लिंक से अधिसूचना को डाउनलोड करके पढ़े।

JSSC Paramedical Vacancy 2024 Application Fees

श्रेणी आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्लयूएस 100/-
एससी, एसटी 50/- : 100 रुपए

 : 50 रुपए

JSSC Recruitment 2024: Selection Process

झारखंड पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम से किया जायेगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को प्राप्त हुए अंको के आधार पर न्युक्ति दी जायगी।

How to Apply JSSC Paramedical Vacancy 2024

  1. सबसे पहले आप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाये।
  2. अब होम पेज से JPMCCE-2023 (Backlog Vacancy) or (Regular Vacancy) नोटिफिकेशन की जांच करे।
  3. अब आप Application Forms (Apply) लिंक पर क्लिक करे।
  4. यहाँ आप Online Application for JPMCCE-2023 के सामने दिए Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. अब आप New Registration पर क्लिक करे और पूछी गई जानकारियों को दर्ज करे।
  6. आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में किये गए आवेदन का भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकले।

JPMCCE-2023 Important Link

Apply Online Click Here
JPMCCE-2023 (Regular Vacancy) Advertisement  /  Brochure
JPMCCE-2023 (Backlog Vacancy) Advertisement  /  Brochure
Official Website https://jssc.nic.in/
Home Page Click Here

झारखंड पैरामेडिकल भर्ती 2024

Q.1. JPMCCE-2023 Online Apply Date kya है ?
Ans. झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 23 जनवरी से 22 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते है ?

Q.2. झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
Ans. झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JPMCCE-2023) के लिए अप्लाई करने की जानकारी और लिंक ऊपर पेज में दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now