JSSC Teacher Vacancy Online Apply Form 2023: झारखण्ड में प्रारम्भिक टीचर के 26001 पदों पर निकली भर्ती, इस तिथि से करे आवेदन

By | March 7, 2024
WhatsApp Group Join Now

JSSC Teacher Vacancy Online Apply Form 2023: झारखण्ड में प्रारम्भिक टीचर के 26001 पदों पर निकली भर्ती, इस तिथि से करे आवेदन/ Jharkhand JSSC Primary Teacher Vacancy 2023/ Jharkhand Teacher Recruitment 2023 Notification / JTPTCCE Vacancy 2023 Apply Date

झारखण्ड राज्य में प्रारम्भि विद्यालयों में स्नातक और इंटरमीडियम प्रशिक्षित सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों के लिए Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 13 / 2023 (Advertisement JTPTCCE-2023) 19 July 2023 को जारी किया गया है। Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Notification PDF और Recruitment Eligibility, Age Limit, Apply Process, Selection Process, Dates की जानकारी निचे विस्तार से देखे।

JSSC Teacher Vacancy Online Apply Form 2023

सरकारी नौकरी में शिक्षकों के पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे झारखण्ड राज्य के युवाओ बतादे की Jharkhand Primary Teacher (PRT) Vacancy 2023 Notification जारी कर दिया गया है। जिसमे शुक्षको के 26001 पद शामिल किये गए है। जिसमे उम्मीदवारों की न्युक्ति झारखण्ड प्रारम्भिक शिक्षक सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती शैक्षणिक योग्यता और आयु सिमा की पात्रता को रखते है वे 08 अगस्त से 07 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से आवेदन कर सकते है।

JSSC Teacher Vacancy Online Apply Form 2023: झारखण्ड में प्रारम्भिक टीचर के 26001 पदों पर निकली भर्ती, इस तिथि से करे आवेदन

Jharkhand Primary Teacher (PRT) Vacancy 2023 Detail

Recruitment Board Name Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post Name Teacher
Total Post 26,001
Job Location Jharkhand
Application Starting Date 08 August 2023
Application Last Date 07 September 2023
Category Recruitment
Official website http://jssc.nic.in

JSSC Teacher Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) 11,000
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8), विज्ञान एवं गणित 5,008
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8), सामाजिक विज्ञान 5,002
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8), भाषा ज्ञान 4,991
कुल पद 26,001

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Age Limit

झारखण्ड प्रारम्भि शिक्षकों की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सिमा की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। झारखण्ड शिक्षक भर्ती में उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार आयु सिमा में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी के लिए Jharkhand JSSC Primary Teacher Vacancy 2023 Notification PDF का लिंक पेज में दिया गया है।

Jharkhand Teacher Vacancy 2023  Educational Qualification

  • इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5): उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चस्तर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा को 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) (गणित और विज्ञानं): उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चस्तर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा तथा स्नातक या इनसे समकक्ष परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो।
  • स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) (सामाजिक विज्ञानं): उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्ष स्नातक (बीएड) अथवा न्यूनतम आवेदन विषय में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
  • स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) (भाषा ज्ञान): न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा की उत्तीर्ण किया हो, एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा सास्तर में स्नातक (बीएलएड)

JSSC Teacher Vacancy Online Application Form Fees

Category Fee
General Rs. 100/-
SC/ST Rs. 50/-

Jharkhand Teacher Salary

  • इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) – लेवल 4 25500 से 81100 /- प्रति माह।
  • स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – लेवल 5 29200 से 92200 /- प्रति माह।

JSSC Teacher Vacancy 2023 Selection Process

  • CBT Exam
  • Interview
  • Merit List

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Importants Date

Application JTPTCCE-2023 Notification 19 July 2023
Online Apply Start Date 08 August 2023
Last Application Date 07 September 2023
Fee Payment Last Date 09 September 2023
Admit Card Date Notify later
Exam Date October 2023 (expected)

How to Apply JSSC Teacher Vacancy 2023

  1. आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले Jharkhand Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाये।
  2. अब आप Online Application for JTPTCCE-2023 लिंक को ओपन करे।
  3. अब आप अपना Registration करे।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड होंगे।
  5. उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के लॉगिन करे।
  6. अब आवेदन के लिए पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे और फॉर्म को सेव करे।
  7. आवेदन फॉर्म को सेव करने के बाद आप आवेदन शुलक का भुक्तान करे।
  8. सभी प्रकिरिया पूर्ण करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और प्रिंट निकले।

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 Importants Links

Apply Online Link Click Here (Link Active 08 Aug. 2023)
JSSC Teacher Vacancy Notice (Advertisement JTPTCCE-2023) Click Here
Official website www.jssc.nic.in
Home Page Click Here

झारखण्ड टीचर वेकेंसी 2023 – FQA’s

Q.1. Jharkhand TGT Vacancy 2023 Online Apply Last Date क्या है ?
Ans. झारखण्ड टीचर पद के लिए उम्मीदवार 08 अगस्त से 07 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q.2. Jharkhand Teacher Recruitment 2023 Eligibility क्या है ?
Ans. उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और स्नातक (बीएड), शिक्षा शास्त्र में एक वर्ष स्नातक (बीएड) / 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा सास्तर में स्नातक (बीएलएड) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Q.3. JSSC TET Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Ans. उम्मीदवार झारखण्ड टीचर पद के लिए आवेदन JSSC की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते है। जिसका सम्पूर्ण विवरण पेज में दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now