Maharashtra Forest Guard Syllabus 2024 In Mrathi – महाराष्ट्र वन विभाग “वनरक्षक” अभ्यासक्रम pdf डाउनलोड करा

By | March 18, 2024

Maharashtra Forest Guard Syllabus 2024 – महाराष्ट्र वन विभाग “वनरक्षक” अभ्यासक्रम pdf डाउनलोड करा, MAHA Van Rakshak Syllabus 2024 in hindi, Maharashtra Vanrakshak Syllabus in Mrathi, MAHA Forest Exam Paper pdf Download

क्या आप Maharashtra Forest Guard Written exam and Physical Syllabus in Hindi खोज रहे है। तो अपने सही वेबसाइट को विजिट किया है। महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड पदों की भर्ती 2024 के Written exam and Physical Teast को fight करने के लिए उम्मीदवार को MAHA Van Rakshak Syllabus 2024 (New) उपलब्ध कराया गया है। आप यहाँ से पाठ्यक्रम को विस्तार से जनन और Maharashtra Forest Guard Syllabus 2024 PDF Download कर सकते है।

महाराष्ट्र वन विभाग द्वारा इस वर्ष की Maharashtra Forest Guard Vacancy 2024 के लिए चयन परीक्षाओ का सिलेबस के बारे में इस पेज में हम आज चर्चा करेंगे। तथा Maharashtra Forest Guard Exam Pattern 2024 के बारेमे जानेगे।

Maharashtra Forest Guard Syllabus 2024 In Mrathi

महाराष्ट्र वन विभाग में युवा अपना कॅरियर बनाने के लिए महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड की प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी कर रहे है। उम्मीदवार की तयारी को और बेहतर करने के लिए Maharashtra Forest Guard Syllabus 2024 जो परीक्षा में शामिल है, के बारे में बतायेगे। जिससे की उम्मीदवार महाराष्ट्र वन विभाग “वनरक्षक” अभ्यासक्रम 2024 इन मराठी के अनुसार परीक्षा पाठ्यक्रम का अध्यन कर सके।

Maharashtra Vanrakshak Vacancy 2024 का काफी समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, की महाराष्ट्र वन विभाग द्वारा Forest Guard के 2138 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षाओ में शामिल होने के इच्छुक है। वे 10 जून से 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन www.mahaforest.gov.in से कर सकते है। जिसके बाद उम्मीदवारों को महाराष्ट्र वन रक्षक भर्ती में सलेक्शन के लिए Written Exam, Physical Endurance Test (PET) और Physical Screening Test (PST) आदि में उपस्तिथ होना होगा। इन प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए हमने विस्तृत सिलेबस की जानकारी इस पेज में उपलब्ध कराई है।

Maha Vanrakshak Syllabus 2024 PDF

Name of Origination Maharashtra Forest Department
Recruitment Name Forest Guard (Group C)
Post Name Forest Guard
Total Post for Vacancy 2138
Job Location Maharashtra
Exam Date Notify later
Category Syllabus
Official Website www.mahaforest.gov.in

Maharashtra Forest Guard Selection Process 2024 – महाराष्ट्र वनरक्षक निवड प्रक्रिया परीक्षा

  • Written Exam
  • Physical Endurance Test (PET)
  • Physical Screening Test (PST)
  • Document Verification

महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड न्युक्ति की प्रकिरिया

महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड भर्ती के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा का स्तर 10 कक्षा एवं समकक्ष कक्षा के स्तर का होगा। परीक्षा OMR Sheet पर आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा में न्यूनतम पास अंक से काम अंक प्राप्त करेंगे में आगे की परीक्षाओ के लिए पात्र नहीं मने जायेगे।

Maharashtra Vanrakshak Written Exam 2024

महाराष्ट्र वनरक्षक लिखित परीक्षा 120 अंको के लिए होगी। जिसमे वस्तुनिष्ठ यानि बहुविकल्पीय प्रकार के 60 प्रश्न पूछे जायेगे। जिसके सही जवाब के लिए उम्मीदवार को आंसर शीट में दिए गोलाकार icon को नील या काले पेन से बरना होगा। आइये अब महा फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पेट्रन के बारे में विस्तार से जानते है।

Maharashtra Vanrakshak Exam Pattern 2024

Subjects No. of Questions Marks Time
Marathi Language 15 30 120 Minutes (2 Hours)
English Language 15 30
General Knowledge 15 30
Intellectual Test (Quant & Reasoning Ability) 15 30
Total 60 120

Bihar Police Constable Syllabus 2024 Hindi

General Knowledge

  • महाराष्ट्र सामान्य ज्ञान
  • भारताची सार्वत्रिक माहिती वाचा
  • महाराष्ट्रीय समाजसुधारक करार
  • पुरस्कार-सन्मान करार
  • दिवसाचा विशेष करार
  • इतिहास करार
  • राज्य भूगोल
  • सामाजिक इतिहास
  • जंगल, पर्यावरण, हवामान
  • नागरीक करार
  • सामान्य विज्ञान करार
  • सर्वोच्च व्यक्तींचा करार
  • क्रीडा मनोरंजक करार
  • पूर्ण चालणारे गियर

English Language

  • Grammar
  • Clauses
  • Verbs
  • Vocabulary
  • Fill in the blanks
  • Spot the error
  • Improvement
  • Antonyms
  • Idioms and phrases
  • Adjectives
  • Detecting Mis-spelt words
  • Synonyms/ Homonyms
  • Sentence structure
  • Spellings
  • One-word substitutions
  • Passage
  • Verbal Comprehension passage

Marathi Language

  • समानार्थी शब्द
  • आकलन
  • न पाहिलेले परिच्छेद
  • शब्दसंग्रह
  • व्याकरण
  • वाक्याची पुनर्रचना
  • मुहावरे आणि वाक्यांश
  • विरुद्धार्थी शब्द
  • त्रुटी सुधारणे
  • रिक्त स्थानांची पुरती करा

Intellectual Test (Quant & Reasoning Ability)

  • उपमा
  • मालिका पूर्ण
  • विधानाच्या सत्यतेची पडताळणी
  • परिस्थिती प्रतिक्रिया चाचणी
  • दिशा संवेदना चाचणी
  • वर्गीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • अल्फा-न्यूमेरिक सिक्वेन्स कोडे
  • कोडे चाचणी
  • रक्ताची नाती
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • प्रतिपादन आणि तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • गणिताचे ऑपरेशन्स
  • वेन आकृत्या
  • शब्द क्रम
  • गहाळ वर्ण
  • अनुक्रमिक आउटपुट प्रशिक्षण
  • दिशानिर्देश
  • अक्षरांवर चाचणी
  • पात्रता चाचणी

Maharashtra Forest Guard physical parameters

Height

पुरुष उम्मीदवार – 163 cm
महिला उम्मीदवार 150 cm

Chest

केवल पुरुष उम्मीदवार – 79cm – 84 Cm

MAHA Forest Guard Salary

  • वेतनमान लेवल – 3 (21700 – 69100)

Important Links

Maha Forest Guard Syllabus pdf Click Here
Official Website mahaforest.gov.in
Home Page Click Here