Maharashtra Police Constable Syllabus 2024, Exam Pattern महाराष्ट्र पोलीस कॉन्स्टेबल भरती परीक्षेचा अभ्यासक्रम जाहीर झाला, येथून डाउनलोड करा

By | March 13, 2024
WhatsApp Group Join Now

Maharashtra Police Constable Syllabus 2024, Exam Pattern महाराष्ट्र पोलीस कॉन्स्टेबल भरती परीक्षेचा अभ्यासक्रम जाहीर झाला, येथून डाउनलोड करा: महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पेट्रन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जो महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की तयारी जार रहे है, वे परीक्षा पाठ्यक्रम के विषय में तथा परीक्षा पेपर के विषय में अधिक जान सकते है।

Maharashtra Police Constable Syllabus 2024

महाराष्ट्र पुलिस विभाग ने पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 19224 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। महाराष्ट्र पुलिस की इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किये है, उन्हें प्र्तेक चयन परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसलिए उम्मीदवार को महाराष्ट्र पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की बेहतर तयारी और परीक्षा पेट्रन के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस लिखित परीक्षा के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में अपडेट दिया गया है।

Maharashtra Police Constable Syllabus 2024, Exam Pattern महाराष्ट्र पोलीस कॉन्स्टेबल भरती परीक्षेचा अभ्यासक्रम जाहीर झाला, येथून डाउनलोड करा

Maharashtra Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2024

Organization Maharashtra State Police Department
Posts Constable, Constable Driver and Armed Police Constable
Vacancies 19224
Last Date For Online Apply 31 March 2024
Exam Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website https://www.mahapolice.gov.in/

Maharashtra Police Constable Bharti 2024 Selection Process

महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और लिखित परीक्षा शामिल है। उम्मीदवार चयन परीक्षाओ के विवरण विस्तार से निचे देख सकते है।

  • शारीरिक परीक्षण परीक्षा: महाराष्ट्र पुलिस शारीरिक परीक्षण परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों की फिटनेस की जांच की जाएगी। जिसमे दौड़, पुसप आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
  • दस्तावेज सत्यापन: शारीरिक परीक्षण परीक्षा के समय उम्मीदवार के ओरिजनल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा अन्य भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों का स्टीपन किय जायेगा।
  • लिखित परीक्षा: महाराष्ट्र पुलिस की लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार के ज्ञान का परीक्षण किया जायेगा। लिखित परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमे वस्तुनिष्ट प्रकार के पश्न शामिल होंगे।

Maharashtra Police Constable Physical Test Pattern

Male Female Marks
Running 1600 Meters 800 Meters 30
Shot Put 10
Shot Running 100 Meters 100 Meters 10
Total 50

Maharashtra Police Constable Exam Pattern 2024

Subjects No. of Questions Marks Duration
General Knowledge & Current Affairs 25 25 1 hour 30 minutes
Marathi Grammar 25 25
Mathematics 25 25
Intellectual Test 25 25
Total 100 100

Maharashtra Police Constable Syllabus 2024

महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यक्रम में चार विषय शामिल किये गए है। जिसमे सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले, मराठी व्याकरण, गणित, बौद्धिक परीक्षण शामिल है। उम्मीदवार को इन सभी विषयो का संसिप्त में विवरण निचे दिया गया है।

Maharashtra Police Constable Syllabus for General Knowledge & Current Affairs

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • कंप्यूटर ज्ञान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • राष्ट्रीय आन्दोलन
  • साहित्य और परंपरा
  • राष्टय और अंतरास्ट्रीय समसमायिकी

Maharashtra Police Constable Syllabus for Marathi Grammar

  • व्याकरण
  • मुहावरों
  • भाषा का सही प्रयोग
  • शब्दावली
  • पर्यायवाची और विलोम

Maharashtra Police Constable Syllabus for Mathematics

  • एलसीएम और एचसीएफ
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत और छूट
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रफल एवं आयतन

Maharashtra Police Constable Syllabus for Intellectual Test

  • डेटा व्याख्या
  • वर्गीकरण
  • उपमा
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द व्यवस्था
  • वाक्य व्यवस्था
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • युक्तिवाक्य
  • खून का रिश्ता
  • समस्या को सुलझाना
  • दिशा परीक्षण
Official Notification Click Here
Official Website https://www.mahapolice.gov.in/
Homepage Click Here

FQAs, Maharashtra Police Constable Syllabus 2024

Q.1. Maharashtra Police Constable Written Test Paper कितने अंको के लिए आयोजित होगा?
Ans. महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल लखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों सहित कुल 100 अंकों की होगी।।

Q.2. महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए कितनी समय अवधि दी जाएगी?
Ans. परीक्षा पेपर हल करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट की समय अवधि दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now