MPPSC State Service Syllabus 2024 in Hindi PDF Download Subject-Wise [Pre & Mains] एमपी राज्य सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

By | March 20, 2024

MPPSC State Service Syllabus 2024 in Hindi PDF Download Subject-Wise [Pre & Mains]: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए नवीन सिलेबस जारी कर दिया है। जो मध्य प्रदेश की राज्य सेवाओं और वन सेवा परीक्षाओ की तयारी कर रहे है, वे MPPSC State Service Syllabus 2024 की New pdf Downlod कर सकते है। इस पेज में उम्मीदवार को एमपी की राज्य सिविल सेवा परीक्षाओ के लिए हिंदी में सम्पूर्ण सिलेबस अपलैंड कराया गया है। उम्मीदवार MPPSC State Service Syllabus 2024 in Hindi PDF Subject-Wise Download कर सकते है।

MPPSC State Service Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

आपको बतादे की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा विभिन्न विभागों में उच्च अधिकारियो के पदों पर उम्मीदवारों को नयुक्त करने के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एमपी राज्य सिविल सेवा परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमे प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है। इन सभी परीक्षाओ में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सही परीक्षा पाठ्यक्रम का ज्ञान होना आवश्यक है। क्युकी किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी की शुरुवात उस परीक्षा के पेपर पेट्रन और पाठ्यक्रम को जानकर की जाती है। जिससे की उम्मीदवार उन विषयो की और अधिक ध्यान दे सके, जो परीक्षा पेपर से अधिक सम्बन्ध रखते है।

क्या आप एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षाओ की तयारी कर रहे है, और इस वर्ष में आयोजित की जाने वाली एमपी सिविल सेवा परीक्षाओ के लिए सिलेबस को खोज रहे है। तो ये आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। क्युकी यहाँ हम एमपी राज्य सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के समन्धित बात कर रहे है। जो आपको विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए आयोजित की जाने वाली एमपी राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तयारी करने में मदत करेगा।

MPPSC State Service Syllabus 2024 in Hindi PDF Download Subject-Wise [Pre & Mains]

mppsc.nic.in State Service/Forest Service Pre and Mains Exam Syllabus 2024

Name of Origination Madhya Pradesh Public Service Commission
Post Name State Service/Forest Service
Job Location Madhya Pradesh
Selection Process
  • Pre/Mains Examination
  • Interview
Exam Date Update Soon
Category Job Recruitment / Exam Syllabus
Official Website https://mppsc.nic.in/

MPPSC New Syllabus 2024 in Hindi

मध्यप्रदेश लोग सेवा आयोग कई विभागों में योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति करने के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। जो उम्मीदवार इस वर्ष की राज्य सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो रहे है। उन्ह बतादे की आयोग ने MPPSC New Syllabus 2024 Pre and Mains Exam के लिए जारी कर दिया है। जिसे आप पीडीऍफ़ में इस पेज से डाउनलोड कर सकते है।

MPPSC Selection Process 2024

एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार की पात्रता दर्शाने के लिए आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगी। हम बतादे की एमपीपीएससी राज्य सेवा की भारतीयों में उम्मीदवार का फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा में प्राप्त किये अंको क आधार पर किया जायेगा।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

MPPSC Prelims Exam Syllabus and Exam Pattern 2024

MPPSC Prelims Exam: एमपीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर आयोजित किय जायेगे। जिसमे MPPSC Prelims Exam Paper 1st General Studies, 100 Marks के लिए आयोजित किया जायेगा। तथा MPPSC Prelims Exam Paper 2nd Aptitude Test, 100 Marks के लिए योजित होगा। उम्मीदवार MPPSC Prelims Exam Pattern और Syllabus की अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े।

MPPSC State Services Prelims Exam Pattern 2024

Paper No of Questions Marks
Paper I – General Studies 100 100
Paper II – General Aptitude Test 100 100
Total 200 200

MPPSC State Services Prelims Exam Syllabus 2024

General Studies Paper I Syllabus

  • भारत और मध्य प्रदेश का इतिहास
  • संस्कृति और साहित्य
  • मध्य प्रदेश का भूगोल
  • विश्व और भारत का भूगोल
  • मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था
  • मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था
  • संविधान सरकार और भारत की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मामले
  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
  • राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संवैधानिक / सांविधिक निकाय

General Aptitude Test Syllabus (Paper II)

  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • निर्णय लेना और समस्या-समाधान करना
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्यात्मकता
  • हिंदी भाषा समझ कौशल (दसवीं कक्षा स्तर)

MPPSC Mains Syllabus and Exam Pattern 2024

MPPSC Mains Exam: एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में छः (06) पेपर आयोजित किय जायेगे। सभी पेपर General studies-I, II, III, IV, General Hindi and Essay Writing को मिलकर 1400 Marks के लिए आयोजित किये जायेगे। उम्मीदवार MPPSC Mains Exam 2024 के सभी पेपरों का पेट्रन निचे दी जानकारी से प्राप्त पर सकते है।

MPPSC State Service Mains Exam Pattern 2024

Paper Subject Marks Time Medium
1 General studies -I (इतिहास और भूगोल) 300 3 घंटे हिंदी और अंग्रेजी
2 General Studies -II (राजनीती, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र) 300 3 घंटे हिंदी और अंग्रेजी
3 General Studies -III (विज्ञानं एवं तकनीकी) 300 3 घंटे हिंदी और अंग्रेजी
4 General Studies -IV (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन) 200 3 घंटे हिंदी और अंग्रेजी
5 General studies -V (सामान्य हिंदी और व्याकरण) 200 3 घंटे हिंदी
6 General studies -VI (हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन) 100 2 घंटे हिंदी और अंग्रेजी
Total 1400

MPPSC Mains Exam Syllabus 2024

  • General studies -I (इतिहास और भूगोल)
  • General Studies -II (राजनीती, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र)
  • General Studies -III (विज्ञानं एवं तकनीकी)
  • General Studies -IV (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन)
  • General studies -V (सामान्य हिंदी और व्याकरण)
  • General studies -VI (हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन)

MPPSC Interview Exam

Exam Name Marks
Interview 175

How To Download MPPSC State Services Exam Syllabus 2024

  1. छात्र सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब वेबसाइट के होम पेज पर सिलेबस लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहाँ अब MPPSC Syllabus पीडीऍफ़ ओपन होगी।
  4. आप इस सिलेबस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर ले।
  5. अब सिलेबस की जांच करे आप परीक्षा की तयारी कर सकते है।

Importants Links

उम्मीदवार जो MPPSC State Service Syllabus Pre/ Main Exam Pattern 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। वे नीचे दिए गए लिंक से परीक्षा सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट देखें।

 Syllabus   Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here