Navodaya Class 6 Syllabus 2023 pdf in Hindi | नवोदय विद्यालय परीक्षा का नया सिलेबस हिंदी में PDF यहाँ से देखे

By | March 31, 2023

Navodaya Class 6 Syllabus 2023 pdf in Hindi नवोदय विद्यालय परीक्षा का नया सिलेबस हिंदी में PDF यहाँ से देखे, Navodaya Syllabus for 6th Class pdf, नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे – Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2023-24 for class VI के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए है। अब विद्यार्थी अपने 6th Class एडमिशन के लिए 02 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। NVS Navodaya Vidyalaya 6th Admission Online Form 2023 की प्रकिरिया के बाद बोर्ड प्रवेश के लिए NVS navodaya vidyalaya 6th class Admission entrance exam 2023 आयोजित करेगा। हम विद्यार्थियों को इस पेज में NVS Navodaya Class 6 Syllabus 2023 pdf in Hindi Download के लिए प्रधान कर रहे है।

Navodaya Class 6 Syllabus 2023 pdf in Hindi, यहाँ से देखे

वर्ष 2023-2024 Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission के लिए Notification जारी करने के साथ-साथ परीक्षा के आयोजन की तिथि भी बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। ऐसे में सभी प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission Exam New Syllabus & Exam Pattern 2023 को खोज रहे है। तो इस पेज में आपको नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी किया नवीन छठी कक्षा की लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम विषयो और उनके अंको के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

नवोदय विद्यालय समिति ने एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 29 अप्रेल 2023 को करेगा। NVS Navodaya Class 6 Exam के प्रश्न पत्र में तीन पाठ्यक्रम से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। विद्यार्थियों को अपने प्रवेश के लिए कठिन मेहनत करनी होगी, और परीक्षा के हर विषयो का अध्यन करना होगा। हम सभी विद्यार्थोयों के लिए नवोदय विद्यालय परीक्षा का नया सिलेबस 2023 हिंदी में उपलब्ध करा रहे है। आप पेज में निचे दिए तथ्यों को समझे और परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तयारी करे।

Navodaya Class 6 Syllabus 2023 pdf in Hindi | नवोदय विद्यालय परीक्षा का नया सिलेबस हिंदी में PDF यहाँ से देखे

NVS Navodaya Vidyalaya 6th Admission Entrance Exam 2023 Syllabus

Name of Department Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti (JNVS)
Exam Name Admission Entrance Exam
Class 6th
Session 2023-24
Exam Date 29 April 2022
Exam Moed Offline (OMR Sheet)
Article Category Syllabus
Official website www.navodaya.gov.in

Navodaya Class 6th Exam Pattern 2023

  • पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों होंगे।
  • प्रश्न पत्र में 80 प्रश्न 100 अंको के लिए होंगे।
  • विद्यार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 02 घंटे की समय अवधि दी जाएगी। (नॉट – दिव्यांग विद्यार्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।)
Subject (विषय) No. of Question (प्रश्नो की संख्या) Marks (अंक) Time (समय)
Mental Ability (मानसिक योग्यता परीक्षण) 40 50 60 Minute
Mathematics (अंकगणित परीक्षण) 20 25 30 Minute
Language (भाषा परीक्षण) 20 25 30 Minute
Total 2 Hours

नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी pdf

Mental Ability (मानसिक योग्यता परीक्षण)

  • भिन आकृति को छांटना (Odd one Out)
  • आकृति मिलान (Figure Matching)
  • ज्यामितीय आकृति को पूरा करना (Geometrical Figure Completion)
  • दर्पण बिम्ब (Mirror images)
  • आकृति पूरक (Pattern completion)
  • आकृतियों की श्रंखला को पुराण करना (Figure Series Completion)
  • समानता (Analogy)
  • पंच होल्ड पैटर्न-फोल्डिंग/अनफोल्डिंग (Punched Hold Pattern-Folding/unfolding)
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन (Space Visualization)
  • एंबेडेड आंकड़े (Embedded Figures)

Mathematics (अंकगणित परीक्षण)

  • संख्या और संख्यात्मक प्रणाली।
  • पूर्ण संख्या पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  • भिन्नात्मक संख्याएँ और उन पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  • कारक और गुणक उनके गुणों सहित।
  • संख्याओं का एलसीएम और एचसीएफ।
  • दशमलव और उन पर मूलभूत संक्रियाएँ।
  • भिन्नों का दशमलव में रूपांतरण और इसके विपरीत।
  • लम्बाई, द्रव्यमान, धारिता, समय, धन आदि का मापन।
  • दूरी, समय और गति।
  • भावों का अनुमान।
  • संख्यात्मक भावों का सरलीकरण,
  • प्रतिशत और उसके अनुप्रयोग।
  • लाभ और हानि।
  • साधारण ब्याज।
  • परिमाप, क्षेत्रफल और आयतन।

Language (भाषा परीक्षण)

भाषा परीक्षण परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी की पढ़ने की समझ को परखना है। जिमे गद्यांश प्रश्न पत्र में दिया जायेगा और उससे समन्धित प्रश्न पूछे जायेगे। विद्यार्थी प्रत्येक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अंदर से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Details of the answer sheet of the exam NVS 6th Class (परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का विवरण)

विद्यार्थी को प्रश्न पत्र के प्रश्नो के उत्तरो के लिए एक ओएमआर (OMR) पुस्तिका दी जाएगी। जिसमे विद्यार्थियों को अपने प्रश्नो के उत्तरो के लिए 4 स्थान (A B C D) होंगे। जिसमे विद्यार्थी को सही उत्तर के लिए एक स्थान को चुनना होगा और उसे नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन से उस स्थान को भरना होगा। जिसका सही रूप निचे के चित्र में देखे।

Details of the answer sheet of the exam NVS 6th Class

Download NVS 6th Class New Syllabus 2023 Subject Wise

NVS 6th Class Syllabus Pdf Download in Hindi Click Here

NVS Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission 2023 Important Dates

ONLINE APPLICATION FOR ADMISSION TO CLASS VI (2023-24) Notification Date 02 January 2022
Online Apply Form Starting Date 02 January 2023
Last Date 3 January 2023
Downloading of Admit Card
Will be Communicated Later
Exam Date 29 April 2023
Declaration of result Will be Communicated Later

Important links

Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *