NIOS Vacancy 2023: एनआईओएस में ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे 21 दिसंबर तक

By | December 27, 2023
WhatsApp Group Join Now

NIOS Vacancy 2023, एनआईओएस में ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे 21 दिसंबर तक – National Institute of Open Schooling ने Group A, B and C पदों के लिए 14 नवम्बर 2023 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। NIOS Vacancy 2023 Notification के अनुसार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 नवम्बर 2023 11:00 AM से 21 दिसम्बर 2023 11:59 PM तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NIOS Bharti 2023 से जुडी जानकारी इस पेज में निचे विस्टा से पढ़े।

NIOS Vacancy 2023 Notification

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है। जिसने ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर भर्ती करवाए जाने के लिए कुल 62 पदों के लिए आधिकारिक सुचना जारी की है। जिसमे ग्रुप ए में उप निदेशक (क्षमता बिल्डिंग सेल), उप निदेशक (शैक्षणिक), सहायक निदेशक (प्रशासन), शैक्षणिक अधिकारी के पद और ग्रुप बी में अनुभाग अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, EDP पर्यवेक्षक, ग्राफिक कलाकार, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) और ग्रुप सी में सहायक, आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद शामिल किये है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी इस पेज में निचे दी गई है।

एनआईओएस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए Online Apply Link बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर 30 नवम्बर 2023 को skriy किया जायेगा। जिसका एक सीधा लिंक आपको इस पेज में उपलब्ध होगा। इसके आलावा एनआईओएस भर्ती आगे लिमिट, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क की जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर सकते है।

NIOS Vacancy 2023: एनआईओएस में ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर 10वी पास के लिए भर्ती निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे 21 दिसंबर तक

National Institute of Open Schooling (NIOS) New Recruitment 2023 – Overview

Organization National Institute of Open Schooling (NIOS)
Post Name Group A, B & C Posts
Total Vacancy 62
Application Mode Online
Application Form Last Date 21 December 2023
Category Recruitment
Official Website www.nios.ac.in

NIOS Recruitment 2023 Vacancy Details

Group A Posts

Post Name Vacancies
Deputy Director (Capacity Building Cell) 01
Deputy Director (Academic) 01
Assistant Director (Administration) 02
Academic Officer 04

Group B Posts

Post Name Vacancies
Section Officer 02
Public Relation Officer 01
EDP Supervisor 21
Graphic Artist 01
Junior Engineer(Electrical) 01

Group C Posts

Post Name Vacancies
Assistant 04
Stenographer 03
Junior Assistant 10
Multi Tasking Staff (MTS) 11

NIOS Vacancy Group A, B C Total Posts – 62

NIOS Vacancy 2023 Important Dates

Events Dates
Official Notification Released 14 November 2023
Online Application Starts Date 30 November 2023 (11:00 A.M.)
Last Date of Online Application 21 December 2023 (11:59 P.M.)

NIOS Vacancy 2023 Age Limit –

इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्हने अधिकतम 50 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की हो। उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 21 दिसम्बर 2023 को मानक मानकर की जाएगी। उम्मीदवार को उनकी आयु सिमा में छूट सर्कार के नियमानुसार दी जाएगी। जिसकी जानकारी आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेश ने प्राप्त कर सकते है। NIOS Vacancy 2023 Notification Download लिंक पेज में निचे दिया गया है।

Post Name Age Limit
Group A Posts
Deputy Director (Capacity Building Cell) 50 Years
Deputy Director (Academic) 42 Years
Assistant Director (Administration) / Academic Officer 37 Years
Group B Posts
Section Officer / Public Relation Officer / EDP Supervisor / Graphic Artist 37 Years
Junior Engineer(Electrical) 30 Years
Group C Posts
Assistant / Stenographer / Junior Assistant / Multi Tasking Staff (MTS) 27 years

NIOS Group A B, C Recruitment Educational Qualification (एनआईओएस भर्ती शैक्षणिक योग्यता)

  • उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री।
  • उप निदेशक (शैक्षणिक) – कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री।
  • सहायक निदेशक (प्रशासन) – कम से कम द्वितीय श्रेणी स्नातक की डिग्री।
  • शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम) / शैक्षणिक अधिकारी (शिक्षक शिक्षा) / शैक्षणिक अधिकारी (प्रौद्योगिकी) / शैक्षणिक अधिकारी
  • (कंप्यूटर विज्ञान) – कम से कम 55% अंकों (बी+) या इसके समकक्ष ग्रेड और अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष, कंप्यूटर संचालन का कार्यसाधक ज्ञान और अंग्रेजी और हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान।
  • अनुभाग अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक।
  • जनसंपर्क अधिकारी – किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री, जनसंपर्क और विज्ञापन/जनसंचार में डिप्लोमा, मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से पत्रकारिता, हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान।
  • EDP पर्यवेक्षक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन/हार्डवेयर इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष, और प्रतिष्ठित बड़ी कंपनियों में प्रोग्रामिंग और सिस्टम डेवलपमेंट में 3 साल का अनुभव।
  • ग्राफिक कलाकार – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ललित कला में डिप्लोमा के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक, इलेक्ट्रॉनिक विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया में प्रमाणपत्र, कंप्यूटर एनिमेशन/मल्टीमीडिया पैकेज तैयार करने में दक्षता और हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान।
  • कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, केंद्र/राज्य सरकार/विश्वविद्यालय/वैधानिक या स्वायत्त संगठन/मान्यता प्राप्त संस्थान के तहत अधिकारी के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्य में तीन साल का पेशेवर अनुभव, अंग्रेजी और हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और कंप्यूटर संचालन का कार्यसाधक ज्ञान।
  • सहायक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी, कार्यालय प्रक्रिया, टिप्पण, प्रारूपण में प्रवीणता, सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान, कम से कम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से कंप्यूटर पर काम करना और हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान।
  • आशुलिपिक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सचिवीय प्रैक्टिस में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा, अंग्रेजी/हिन्दी में शॉर्टहैंड में गति @80 शब्द प्रति मिनट। प्रति घंटे 8000 की-डिप्रेशन की कंप्यूटर गति के साथ।
  • कनिष्ठ सहायक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी, कम से कम 6000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड वाले कंप्यूटर पर काम करना, हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – प्राइमरी स्कूल पास।

NIOS Vacancy 2023 Form Application Fees

Classification of Post Application Fees Amount
Group ‘A’ (UR/OBC) 1500/-
Group ‘B’ & ‘C’ (UR/OBC) 1200/-
Group ‘A’ (SC/ST/EWS) 750/-
Group ‘B’ (SC/ST) 750/-
Group ‘B’ & ‘C’ (EWS) 600/-
Group ‘C’ (SC/ST) 500/-

NIOS Bharti 2023 Selection Mode

भर्ती पदों के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT) और साक्षात्कार परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार के लिखित परीक्षा/सीबीटी में किये गए प्रदर्शन के आधार पर 1:5 के अनुपात में बुलाया जाएगा।

How to Apply NIOS Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाये।
  2. यहाँ होम पेज से आप भर्ती के नोटिफिकेशन को ओपन करे और पढ़े।
  3. अब आप Online Apply Link पर क्लिक करे।
  4. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे और फोटू, आईडी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलोड करे।
  5. अब आप अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में आवेदन सब्मिट करे और भविष्य उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट निकले।

Important Links:

Download Recruitment Notification  Click Here
Recruitment Rules
Click Here 
Apply Online Link Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

एनआईओएस भर्तीNIOS Vacancy 2023: एनआईओएस में ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर 10वी पास के लिए भर्ती निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे 21 दिसंबर तकZ 2023

Q.1. NIOS Recruitment 2023 2024 Notification कब जारी होगा ?
Ans. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा 18 नवम्ब्र 2023 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया।

Q.2. NIOS Vacancy 2023 में कुल कितने पद शामिल है ?
Ans. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती में Group A, B and C के कुल 62 पद शामिल है।

Q.3. एनआईओएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। उम्मीदवार को एनआईओएस भर्ती 2023 ऑनलाइन सब्मिट करने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज पेज में बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now