NVS Non-Teaching Recruitment 2024: एनवीएस ने नॉन-टीचिंग के 1377 पदों पर निकाली भर्ती, 15 मार्च से आवेदन शुरू

By | March 20, 2024
WhatsApp Group Join Now

NVS Non-Teaching Recruitment 2024: नवोदय विधालय समिति (NVS) ने नॉन-टीचिंग पदों के लये भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Notification कुल 1377 पदों के लिए जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार एनवीएस नॉन-टीचिंग पदों की इस भर्ती के लिए 15 मार्च 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home से आवेदन कर सकते है।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Notification

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नॉन-टीचिंग स्टाफ के 1377 पदों के लिए 15 मार्च को जारी किया गया है। जिसके अनुसार जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर, मल्टीटास्किंग स्टाफ सहित कई नॉन-टीचिंग पदों पर उम्मीदवरों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में शामिल सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता राखी गई है। उम्मीदवार भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी इस पेज से देख सकते है। हम बतादे की एनवीएस की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 मैच 2024 से शुरू कर दिए गए है।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024: एनवीएस ने नॉन-टीचिंग के 1377 पदों पर निकाली भर्ती, 15 मार्च से आवेदन शुरू

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) Recruitment 2024

Organization Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Post Name on-Teaching
Total Posts 1377
Apply Date 15 March 2024
Category Recruitment
Apply Mode Online
Official Website https://navodaya.gov.in/

NVS Recruitment 2024 Details Post-wise

Post Name Post
Female Staff Nurse 121
Assistant Section Officer 05
Audit Assistant 12
Junior Translation Officer 04
Legal Assistant 01
Stenographer 23
Computer Operator 02
Catering Supervisor 78
Junior Secretariat Assistant 21
Junior Secretariat Assistant 360
Electrician Cum Plumber 128
Lab Attendant 161
Mess Helper 442
Multi Tasking Staff 19
Total 1377

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Age Limit

एनवीएस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक राखी गई है। उम्मीदवार की यु सिमा की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। इसके आलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकर के नियमानुसार आयु सिमा में छूट दी जाएगी।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Educational Qualification

  • एनवीएस भर्ती पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th 12th तथा मान्यता प्राप्त महाविधालय से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्तःन से नशीन में बीएससी ऑनर्स की डिग्री।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Application Fee

Category Application Fee
Female Staff Nurse
General/ EWS/ OBC (NCL) 1500/-
SC/ ST/ PwBD 500/-
Other Posts
General/ EWS/ OBC (NCL) 1000/-
SC/ ST/ PwBD 500/-

How to Apply NVS Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाएं।
  2. होम पेज से दिए गए NVS Online “Apply Now” लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  4. इसके बाद आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो आदि अपलोड करें।
  5. अब आप अपने पद के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में एप्लिकेशन फॉर्म को “Submit” करे और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Important Link

Apply Online Click Here
Download Official Notification Click Here 
Official Website https://navodaya.gov.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now