PNB SO Credit Officer Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में क्रेडिट ऑफिसर पदों पर निकल भर्ती, 25 फरवरी तक करे अप्लाई

By | March 3, 2024
WhatsApp Group Join Now

PNB SO Credit Officer Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर सहित अन्य पदों की भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। PNB SO Credit Officer Recruitment 2024 Notification 1025 रिक्तियों के लिए जारी किया गया है। सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट ऑफिसर वैकेंसी के लिए 07 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। PNB SO Credit Officer Online Form 2024 Apply की सभी जानकारी निचे पेज में दी जा रहा है।

PNB SO Credit Officer Recruitment 2024

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी रिक्तयों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये है। बता दे की पंजाब नेशनल बैंक द्वारा क्रेडिट ऑफिसर, विदेशी मुद्रा प्रबंधक, साइबर सुरक्षा मैनेजर, साइबर सुरक्षा वरिष्ठ प्रबंधक के 1025 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन भर्ती पदों की योग्यता रखते है, वे 07 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन बैंक की आधकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाकर वेदन कर सकते है।

उम्मीदवार को भर्ती पदों के अनुसार आवेदन की पात्रताओं जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां आदि अन्य जानकारिया इस पेज में उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट ऑफिसर वैकेंसी 2024 पदों के लिए आवेदन करने से पहले जारी अधिसूचना पत्र को अवश्य पढ़े। पीएनबी क्रेडिट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन लिंक निचे पेज में उपलब्ध है।

PNB SO Credit Officer Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में क्रेडिट ऑफिसर पदों पर निकल भर्ती, 25 फरवरी तक करे अप्लाई

PNB India Special Officers Recruitment 2024

Organisation Punjab National Bank
Post Name Special Officers
Total Post 1025
Year 2024
Apply Last Date 10 February 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official Website www.pnbindia.in

PNB SO Recruitment 2024: Vacancy Details

पीएनबी ने क्रेडिट ऑफिसर सहित कई अन्य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के मध्य में 1025 रिक्तियों को भरा जायेगा। उम्मीदवार पदों के अनुसार रिक्तियों की जानकारी निचे देख सकते है।

Post Name Vacancy
Officer Credit 1000
Manager-Forex 15
Manager-Cyber Security 05
Senior Manager Cyber Security 05
Total 1025

PBM SO Vacancy 2024 Online Form Important Dates

अधिसूचना जारी 04 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 07 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि अप्रैल 2024

PNB Special Officers Recruitment 2024 Eligibility

Age Limit:

पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती में शामिल किये गए पदों के लिए अलग-अलग आयु सिमा राखी गई है। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। उसकी आयु सिमा की जानकारी निचे दी तालिका में देख सकते है।

Post Name minimum age limit maximum age limit
Officer Credit 21 Years 28 Years
Manager-Forex 25 Years 37 Years
Manager-Cyber Security 25 Years 35 Years
Senior Manager Cyber Security 27 Years 38 Years

Educational Qualification:

Officer Credit
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट मैिेजमेंट अकाउंटेंट – सीएमए (आईसीडब्ल्यूए)।
  • सीएफए संस्थाि (यूएसए) से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए)
  • सरकारी निकाय/ एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित किसी भी संस्थान / महाविधालय / विश्वविधालय से न्यूितम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ वित् में विशेषग्यता के साथ पूर्वकालीन एमबीए या पीजीडीएम या समकक्ष।
Manager-Forex
  • सरकारी निकाय/ एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित किसी भी संस्थान / महाविधालय / विश्वविधालय से न्यूितम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ वित्/अंतर्राष्टीय व्यापर में विशेषज्ञता के साथ पूर्वकालीन एमबीए या पीजीडीएम या समकक
Manager-Cyber Security
  • सरकारी निकाय/ एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित किसी भी संस्थान / महाविधालय / विश्वविधालय से न्यूितम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ कम्प्यूटर/विज्ञानं/ सुचना प्रोधोगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पूर्वकालीन बी.ई./बी.टेक. डिग्री अथवा पूर्वकालीन एम.सी.ए. या पूर्वकालीन एम.टेक. डिग्री।
Senior Manager Cyber Security
  • सरकारी निकाय/ एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित किसी भी संस्थान / महाविधालय / विश्वविधालय से न्यूितम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ कम्प्यूटर/विज्ञानं/ सुचना प्रोधोगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पूर्वकालीन बी.ई./बी.टेक. डिग्री या एम.टेक. डिग्री ।

PNB SO Credit Officer Recruitment 2024 Application Fee

वर्ग (श्रेणी) आवेदन फ़ीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 1180/
एससी/एसटी 59/-
आवेदन फ़ीस जमा करने की प्रक्रिया उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है।

PNB SO Credit Officer Selection Process 2024

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • मेरिट लिस्ट

How to Apply PNB SO Credit Officer Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसइट https://www.pnbindia.in/ को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
  2. होम पेज से रेक्रुइट्मेंट्स सेक्शन में जाये।
  3. अब आप आधिकारिक अधिसूचना की जांच करे।
  4. इसके बाद आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे।
  6. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में आवेदन को सब्मिट करे तथा प्रिंट निकले।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Recruitment Notification SO (ENGLISH)

SO (HINDI)


Official Website Click Here
Home Page Click Here

पीएनबी एसओ क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2024

Q.1. पीएनबी क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. पीएनबी क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार 04 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है।

Q.2. PNB SO Bharti 2024 के लिए Online Apply कैसे करे ?
Ans. PNB SO Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लिंक ऊपर पेज में दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now