Railway Recruitment 2021 For 3591 पोस्ट Trade apprentice Apply यह से करे।

By | February 12, 2022
Join Now Join Now
Telegram Group (19K+) Join Now
Instagram Follow Now

Railway Recruitment 2021 For 3591 पोस्ट Trade apprentice Apply यह से करे/ Railway Recruitment 2021 Apply Now/ Railway Recruitment Notification 2021/ Railway Bharti 2021 Notification/ Railway Bharti Apply 2021.

बेरोजगार युवावो के लिए खुशखबरी पक्ष्मि रेलवे ने अपने ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त 3591 पदों के लिए निकली भर्ती, इस भर्ती में 10th पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 मई से आवेदन कर सकते है। ये 10th पास युवाओ के लिए एक सुनेहरा अवसर है की रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए नोटिफिक्सन जारी किया है।

पक्ष्मि ने रेलवे ने अपने रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिक्सन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 25 मई से 24 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन सब्मिट कर सकता है। पक्ष्मि रेलवे के ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार आर्टिकल को पूरा पढ़े –

Railway Recruitment 2021

Railway Recruitment 2021

पक्ष्मि रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिक्सन जारी किया है इस रिकुर्ट्मेंट ड्राइव के जरिए कुल 3591 पदों पर भर्ती की जाएगी ये नियुक्तियां फीटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर,मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक, समेत विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करके भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इन विभिन्न पदों पर संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे की तरफ से भर्ती के लिए आवेदन पूरे होने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

Railway Bharti Details 2021

Name of Department Railway Recruitment Cell (Westren Railway)
Job Gov. of India
Post Name Trade apprentice
Apply Date 25 May 2021
Last Date 24 Jun 2021
Merit List Date ——–
Official website https://www.rrc-wr.com/

Important Date (आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां )

ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून 2021 है। 24 जून तक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अभी तक रेलवे बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख तय नहीं की गई है।

Age Limit (आवेदन के लिए उमीदवार की आयु सिमा )

  1. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष होनी अनिवार्य है। जिसमे उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए।
  2. ST SC OBC उमीदवारो को ऊपरी आयु सिमा में 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  3. विकलांग उम्मीदवार के लिए (PWD) उआकी आयु सिमा के 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  4. उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 24 जून 2021 से की जाएगी।

Educational Qualification (आवश्यक योग्यता )

  1. शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10th पास होना चाहिए।
  2. तकनीकी योग्यता :- एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

Relevant Trade as Under (प्रासंगिक व्यापार निम्नानुसार है )

Sr. No. Designated Trades ITI TRADES
1. Fitter Fitter
2. Welder (G&E) Welder (G&E)
3. Turner Turner
4. Machinist Machinist
5. Carpenter Carpenter
6. Painter (General) Painter (General)
7. Mechanic (DSL) Mechanic (DSL)
8. Mechanic (Motor
Vehicle)
Mechanic (Motor
Vehicle)
9. Programming &
Systems
Administration
Assistant
Computer
Operator and
Programming
Assistant
10. Electrician Electrician
11. Electronics
Mechanic
Electronics
Mechanic
12. Wireman Wireman
2. Electrician
13. Refrigeration & AC
Mechanic
Refrigeration & AC
Mechanic
14. Pipe Fitter Plumber
15. Plumber Plumber
16. Draftsman (Civil) Draftsman (Civil)
17 Stenographer
(English)
Stenographer
(English)

Payment of Fees (आवेदन शुल्क)

  1. भर्ती में सम्लित होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/-.की राशि दे होगी।
  2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों द्वारा किसी शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  3. आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा

Selection process (सिलेक्शन प्रोसेस)

रेलवे के इस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10th और ITI कोर्स में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर होगा। हम आपको बतादे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा।

How to Apply Railway Bharti 2021 (आवेदन करने की प्रकिरिया)

  1. सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे, या दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  3. यहाँ पर आपको पक्ष्मि रेलवे के ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने का लिंक होगा, उस पर क्लिक करे।
  4. अब आप यहाँ पर भर्ती आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे।
  5. अपने द्वारा दी गई जानकारी एक बार जांच अवश्य ले।
  6. यहाँ अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दे।
  7. अपना आवेदन शुल्क जमा करे। ( जिस उम्मीदवार के लिए दे हो। )
  8. सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  9. अपने आवेदन का प्रिंट जरूर ले ले।

Railway Bharti Apply Link

Railway Bharti 2021 Apply Click Here
Railway Bharti Notification Click Here
Merit List Click Here
Official website Click Here

FAQ, Railway Bharti 2021 

Q.1. रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कब से कर सकते है ?
Ans. इस भर्ती के लिए आवेदन 25 मई 2021 से सुरु किये जायेगे।

Q.2. रेलवे बोर्ड ने कितने पदों के लिए विग्यप्ति जारी की है ?
Ans. रेलवे बोर्ड ने 3591 पदों के लिए विग्यप्ति जारी की है।

Q.3. इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans. आवेदन करने के लिए आर्टिकल में लिंक दिया गया है।

Q.4. रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
Ans. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *