Rajasthan Gas Cylinder 450 Online E-KYC Last Date: राजस्थान सरकार का नए साल पर महिलाओ को तोहफा, 1 जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जाने किसे और कैसे मिलेगा 450 रुपये में LPG सिलेंडर

By | March 21, 2024
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Gas Cylinder 450 Online E-KYC Last Date: राजस्थान विधान सभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में LPG सिलेंडर उपलब्ध करने के वादे किये थे। जिन्हे अम्ल में लाते हुए बीजेपी सरकार ने अब जनवरी 2024 माह से LPG गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करने के लिए LPG Gas E-KYC प्रक्रिया को शुरू किया है। उम्मीदवार को LPG गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये लेने के लिए अपना LPG Gas E-KYC करवाना होगा। हम इस पेज में आपको Rajasthan Gas Cylinder 450 और Online E-KYC की जानकारी उपलब्ध कराई है। आप पेज को अंत तक पढ़े।

Rajasthan Gas Cylinder 450

राजस्थान गैस सिलेंडर 450 योजना क्या है – हेलो दोस्तों अपने सुना होगा की अब राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 में उपलब्ध कराया जायेगा। जी हा ये सुचना सही है, आपको बतादे की उज्जवला योजना में महिलाओ को दिए गैस सिलेंडर गत वर्ष की इस्कीम में 600 रुपय में उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन वर्ष 2024 -2029 के लिए हुए राजस्थान विधान सभा चुनाव में बजेपी सरकार के द्वारा किये वदो के अनुसार राजस्थान के नए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जनवरी 2024 से उज्जवला योजना के एलपीजी सिलेंडर धारको को 450 रुपय में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करने का एलान कर दिया है। प्राप्त मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अब से एलपीजी सिलेंडर को भरवाने के 150 रुपय राज्य सरकार वहां करेगी। जिसके फल स्वरूप आपको 450 रुपय LPG गैस सिलेंडर भरवाने के लिए देने होंगे।

बताया जा रहा है की इस योजना का लाभ लेने के लिए उज्जवला योजना के एलपीजी सिलेंडर धारको को Rajasthan Gas Cylinder की Online E-KYC करनी होगी। क्युकी इस योजना के तहत गैस सिलेंडर की सब्सिडी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी। क्या अपने अभी तक अपनी Online E-KYC की प्रक्रिया को पुर नहीं किया है। तो आप चिंता न करे इस पेज में आपको Rajasthan Gas Cylinder और Online E-KYC से समन्धित सभी जानकारिया दी गई है।

Rajasthan Gas Cylinder 450 Online E-KYC Last Date

राजस्थान गैस सिलेंडर 450 रुपये में सिलेंडर किसे मिलेगा (Who will get Rajasthan gas cylinder for Rs 450?)

बतादे की बीजेपी सरकार के किये वादे के अनुसार सीएम भजनलाल ने ये घोषण की है की उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करने की प्रक्रिया जनवरी माह से शुरू कर दी गई है। और साथ में किन-किन को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा ये भी बताया गया है। चलिए निचे देखते है की कीन्हे 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध होगा।

गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अनुसार केवल उन लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा, जिन्हे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को भी इसका लाभ दिया जायेगा और जिन परिवारों की सालाना आय ढाई लाख से काम है, वे भी इस योजन का लाभ ले सकते है।
ध्यान रहे की, लाभार्थी के पास पहले कोई गैस कनेक्शन नहीं लिए हो, और केवल महिला उम्मीदवार के नाम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जिस कनेक्शन लिए हो। उन्हें की इस योजना का ला लाभ प्राप्त होगा। योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की वेबसइट को देख सकते है।

राजस्थान गैस सिलेंडर 450 रुपये में सिलेंडर कैसे मिलेगा (How to get Rajasthan gas cylinder for Rs 450?)

राजस्थान गैस सिलेंडर 450 रुपये योजना का लाभ उम्मीदवार को केवल सालाना 12 गैस सिलेंडर पर दिया जायेगा। इससे अधिक लेने पर बाजार की रेट देय होगी।
लाभार्थी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। जैसे की मन लीजिये की आपके यहाँ बाजारों में गैस सिलेंडर 11 रुपय में उपलब्ध है, तो आपको पहले पुरे रुपय चुकाने होंगे। बाद में सरकार आपको 650 रुपय सब्सिडी के तहत अपने बैंक अकाउंट में जमा कराएगी।

गैस सिलेंडर 450 रुपय में लेने के लिए ई केवाईसी कैसे कराये (How to get e-KYC done to buy gas cylinder for Rs 450)

  1. सबसे पहले आप Rajasthan Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2 0 की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाये।
  2. अब आप यहाँ Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करे।
  3. यहाँ आप आप अपने गैस कनेक्शन कंपनी का चुनाव करे।
  4. यहाँ अब आप Online E-KYC लिंक पर क्लिक करे।
  5. अब आप यहाँ अपने गैस कनेक्शन में दिए मोबाइल नंबर दर्ज करना है और लॉगिन करना है।
  6. अब आप अपनी Online E-KYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

Important Link

LPG Gas Cylinder Ujjwala 2.0 Connection Click Here
HP Gas Connection E KYC Click Here
Indian Gas Connection E KYC Click Here
Bharat Gas Connection E KYC Click Here
WhatsApp Group Join Now