Rajasthan GNM Admission 2024 Online Form Date, Last Date (राजस्थान जीएनएम के लिए एडमिशन फॉर्म जारी)

By | March 27, 2024
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan GNM Admission 2024 Online Form Date, Last Date (राजस्थान जीएनएम के लिए एडमिशन फॉर्म जारी), RNC GNM Admission Application Form Date 2024, राजस्थान जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म 2024 नोटिफिकेशन जारी अभ्यर्थी 17 अक्टुम्बर से करे आवेदन

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग और मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए स्तर 2024-24 के लिए एडमिशन फॉर्म जारी कर दिए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी जो इन पाठयक्रमो में एडमिशन लेना चाहते है और अदमीश की योग्यता सरतो को पूरा करते है। वे दिसंबर से दिसंबर 2024 तक Department of Medical, Health, and Family Welfare की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan GNM Admission 2024 Online Form Date, Last Date (राजस्थान जीएनएम के लिए एडमिशन फॉर्म जारी)

चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने GNM Nursing and Midwifery के एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आधिकारिक सुचना का प्रकाशन अक्टुम्बर 2024 को जारी कर दिया गया है। इस सुचना के अनुसार Rajasthan GNM Admission 2024 के लिए फॉर्म 10 दिसंबर से से शुरू होंगे। जिसके बाद आवेदक अभ्यर्थियों को सर्कार और निजी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन सिटी मेरिट लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

जो अभ्यर्थी General Nursing and Midwifery Training (GNM) के पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। वे आवेदन करने से पहले जारी सुचना के अनुसार आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, सीटों की संख्या और फ़ीस डिटेल के बारे में जान ले। अभ्यर्थी के लिए हम इस पेज में इन सभी जानकारियों का जीकर किया है। आप निचे दिए अनुभागों से साडी जानकारी प्राप्त करे।

Rajasthan GNM Admission 2024 Online Form Date, Last Date (राजस्थान जीएनएम के लिए एडमिशन फॉर्म जारी)

www.rajswasthya.nic.in GNM 2024

Name of Board Rajasthan Nursing Council, Jaipur
Course Name General Nursing&Midwifery (GNM)
Year 2024-25
State Rajasthan
Form Release Status 10 December to 25 December 2024
Article Category GNM Admission
Official Website www.rncjaipur.org

GNM Admission 2024 Application Form Date

हम देख रहे है की जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम की और जाने वाले अभ्यर्थी अब विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी करने का इंतजार कर रहे है। जो हम आपको बतादे की अब इन सभी अभ्यर्थियों के इंतजार का समय पूर्ण करते हुए, GNM Nursing Form 2024 जारी कर दिए है। अब अभ्यर्थी अक्टुम्बर से अपने अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आधिकारिक वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ से आवेदन कर सकते है।

Rajasthan GNM Admission 2024-24 के लिए पात्रता और योग्यता

शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th परीक्षा को पास किया हो। इसके आलावा जिव विज्ञानं वर्ग (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायॉलजी) विषय गुरूफ़ के अभ्यर्थी को प्राथमिकता देय होगा।
आयु सिमा (31 दिसम्बर 2024) पुरुष अभ्यर्थी – न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष

महिला अभ्यर्थी – न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम 34 वर्ष

नॉट – अनुसूचित जाती/ जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सीटों की संख्या कुल सीटों की संख्या / संस्थानों की संख्या परिवर्तनशील है। राजकीय और निजी नर्सिंग विद्यालय की सूचि और सीटों की संख्या काउंसलिंग से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष (इसमें 6 माह की इन्टरनशिफ भी शामिल है)
फ़ीस राजकीय प्रशिक्षण फ़ीस (वार्षिक)
Boys Gen OBC SC Creamy Layer Candidates – 10 000
SC ST EWS MBC Non Creamy Layer OBC and Female Candidates – 4000निजी प्रशिक्षण विद्यालय – 40000
काउंसलिंग फ़ीस – 500
अभ्यर्थी को एडमिशन सीट उपलब्ध करने की चयन प्रकिरिया अभ्यर्थी द्वारा अपना आवेदन अंतिम तिथि तक किये जाने के बाद विभाग राज्य स्टार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगी। जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की जाएगी।

Rajasthan GNM Admission 2024-23 Form Date / Form Fees

GNM एडमिशन फॉर्म नोटिस जारी तिथि 01 December 2024
आवेदन फॉर्म शुरू होने तिथि 10 December 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 December 2024
आवेदन शुल्क (Online Form Fees)
समान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 220/-
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जान जाती 110/-

GNM Nursing Application Form 2024 Rajasthan

जो अभ्यर्थी अपना आवेदन करना चाहते है में अक्टुम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से ई-मित्र/ सीएससी नेटवर्क या विभागीय वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हम अबुयार्थी को सूचित कर दे की वे आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा जारी सुचना पत्र को अवश्य पढ़े। जिसका लिंक आर्टिकल के अंत में दिए गया है।

How to Apply Rajasthan GNM Admission 2024

  1. जीएनएम एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाये।
  2. अब यहाँ आप Rajasthan GNM Admission form 2024 विंडो को ओपन करे।
  3. यहाँ आपको अब आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  4. अभ्यर्थी अब यहाँ पूछी गे साडी जानकारी सही से दर्ज करे, और अनिवार्य दस्तावेज और फॉर्म शुल्क का भुक्तान करे।
  5. अब आप संबित बटन पर क्लिक करे।
  6. अभ्यर्थी आवेदन के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले।

Important Link –

Apply Online Click Here (2024-24)
Official Notification Download
Official Website www.rajswasthya.nic.in

FQAs RNC GNM Admission 2024-23

Q.1. Rajasthan GNM Admission form 2024 Date
Ans. अक्टुम्बर 2024

Q.2. Rajasthan GNM Admission form 2024 Last Date
Ans. नवम्बर 2024

Q.3. GNM Admission 2024 Educational Qualification
Ans. 12th Class पास। (अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को देखे)

Q.4. Rajasthan GNM Course 2024 Year
Ans. 3 वर्ष का।

WhatsApp Group Join Now