Rajasthan Police SI Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern – Previous Question Papers

By | March 5, 2024

Rajasthan Police SI Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern – राजस्थान सब इंस्पेक्टर सिलेबस इन हिंदी 2024/ Rajasthan SI Syllabus in Hindi/ Rajasthan SI Syllabus 2024 in hindi/ Rajasthan Police SI Bharti 2024/ Rajasthan SI Syllabus 2024 PDF Download in hindi/ RPSC SI Syllabus 2024 in hindi/ राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2024.

राजस्थान पुलिस SI परीक्षा की तिथि जारी। 04 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी राजस्थान पुलिस एग्जाम।

Rajasthan Police SI Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern - Previous Question Papers

राजस्थान पुलिस सब इन्स्पेक्टर की 865 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 9 जून से 23 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार का राजस्थान पुलिस SI भर्ती में सलेक्शन तीन चरणों द्वारा किया जायेगा। इस चरणों के अंको की मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। पुलिस SI भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी जैसे एग्जाम पेट्रन, सलेबस आदि के लिए पेज को पढ़े। Rajasthan Police SI Exam Syllabus 2024

Rajasthan Police SI Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern – Previous Question Papers

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लगभग 859 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा अवसर है। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर नोटीफिकेशन जारी किया गया है। सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं, कि इस Rajasthan SI Recruitment 2024 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , देख ले फिर आवेदन करे।

Rajasthan Police SI Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern - Previous Question Papers

राजस्थान पुलिस SI भर्ती सलेक्शन प्रोसेज

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मैप दंड
  • साक्षात्कार (डोकुमेंट वेरिफिकेशन )

शैक्षणिक योग्यता (Qualification & Experiences)

  • Rajasthan Police SI Qualification में किसी भी संस्थान से स्नातक अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limits)

  • Rajasthan Police Sub Inspector के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष तक होना चाहि। आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखे।

सैलरी (Rajasthan SI Salary)

  • सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार राज. एसआई सैलरी 9,300-34,800/- रूपये प्रतिमाह दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य वर्ग (General/OBC) 350/- रूपये
आरक्षित वर्ग (SC/ST) 250/- रूपये

Rajasthan Police Written Test Exam Pattern 2024

S.N. Syllabus Exam Time Marks
General Hindi 2 Hours 200
General Knowledge & General Science 2 Hours 200
Total 400

Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus 2024 Details

विभाग का नाम राजस्थान पुलिस विभाग
पद का नाम राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर
पद संख्या 859 पद
नौकरी करने का स्थान राजस्थान
Exam Date Updte Soon
ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Police SI Syllabus 2024 in Hindi

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • वातावरण Environment
  • प्राणि विज्ञान Zoology
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors
  • वनस्पति विज्ञान Botany
  • बेसिक कंप्यूटर Basic CoRajasthanuter
  • भारतीय संस्कृति Indian Culture
  • भूगोल Geography
  • रसायन विज्ञान Chemistry
  • भारतीय संसद Indian Parliament
  • बेसिक जी.के. Basic GK
  • खेल Sports
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals
  • राजनीति Indian Politics
  • भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  • भारतीय इतिहास Indian History
  • भौतिक विज्ञान Physics
  • विश्व में आविष्कार Inventions in the World
सामान्य विज्ञान (General Science)
  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान( Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)
हिंदी (Hindi)
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • संज्ञा और सर्वनाम
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
अंग्रेजी English
  • व्याकरण (Grammar)
  • गलतीयों का सुधार (Error Correction)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • काल (Tenses)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
  • सामग्री (Articles)
  • क्रिया (Verb)
  • वाक्य व्यवस्था (Sentence Rearrangement)
  • अनदेखी मार्ग (Unseen Passages)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • विषय क्रिया समझौता (Subject-Verb Agreement)

Rajasthan Police Sub Inspector Physical Exam 2024

Race (800 मीटर) लम्बी कूद
पुरुष 2 मिनिट 40 सेकंड 13 फिट
महिला 3 मिनिट 30 सेकंड 10 फिट
पूर्व सैनिक 3 मिनिट 15 सेकंड 10 फिट

How to Apply Rajasthan Police SI Bharti 2024

  1. सबसे पहले आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  2. अब RPSC का होम पेज खुलेगा।
  3. यहाँ अब RPSC Online पर क्लिक करे।
  4. यहाँ एक मेनू खोलेगा, जिसमे आप Apply Online पर जाये।
  5. अब भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरे, और सब्मिट कर दे।
  6. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुलक जमा करे।
  7. अंत में आप इसका प्रिंट अवस्य निकल ले।

Rajasthan Police SI Apply 2024 (Link)

SI Syllabus Click Here
Apply Online 2024 Apply Now
Official Notification Download Now
Police SI Exam Admit Card 2024 Click Here
Official Website  Click Here