Rajiv Gandhi Yuva Mitra Result 2024, राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम वेकेंसी, ऑनलाइन आवेदन, मेरिट लिस्ट विवरण देखे/ Rajiv Gandhi Yuva Mitra Vacancy 2024/ Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Result Link/ राजीव गांधी युवा स्वयंसेवक फॉर्म डाउनलोड/ Rajiv Gandhi Yuva Mitra Apply Online/ Download Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Merit List 2024 pdf
राजस्थान राज्य में युवाओ को अपनी प्रतिभा और कौशल को विकसित काने के लिए राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना शुरू की गई। जिसके माध्यम से युवालो को अपने कौशल के अनुसार इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जायेगा। आज हम इस पेज Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?, राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम कुया है ?, Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Work, Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 Eligibility, Rajiv Gandhi Yuva Mitra Result 2024 और Rajasthan Rajiv Gandhi Yuva Mitra Merit List 2024 आदि के बारे में जानेगे।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Result 2024
राजस्थान राजीव गांधी मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना में चयन हुए उम्मीदवार सरकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूकता करने का कार्य करेंगे। जिसके लिए राजीव गांधी मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किये गए है। जिसके तहत लगभग तीन हजार उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इस योजना में चयन के लिए उम्मीदवार के पास कुछ साधारण योग्यताओ का योजन आवश्यक है। जिनका जीकर इस पेज में किया गए है। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Yojana के बारे में निम्न से लेकर बड़ी चुचनाओ के लिए पेज की अंत तक जांच करे।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 का उदेश्य
वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा विभिन क्षेत्रों में कई प्रकार की योजनाओ का आयोजन किया जा रहा है। इन सरकारी योजनाओ का लाभ लोगो तक पहुंचने और योजना के प्रति जागरूक करने के लिए राजीव गांधी युवा मित्र (आरवाईएम) योजन शुरू की गई है। जिसके माध्यम से एक टीम विकसित की जाएगी। जो राज्य के लोगे को उन्हें दी जाने वाली सरकारी योजना के नवीन अपडेट प्रदान करेंगे।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024
Organization | Rajasthan State Government |
Scheme Name | Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program |
Year | 2024 |
योजना का उदेश्य | सरकारी योजनाओ के प्रति लोगो की जागरूकता को बढ़ाना |
Apply Mode | Online |
Selection Procedure | Educational qualification |
Post Category | Yojana |
Official Website | yuvamitra.rajasthan.gov.in |
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास क्या-क्या होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्य की जांच के लिए 12वीं की मार्कशीट।
- उम्मीदवार के निवास स्थान के पते के लिए आधार कार्ड।
- स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटू।
- पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र
RYMP Work के लिए
- कार्य स्थल तक पहुंचने के लिए दुपहिया वाहन।
- कार्य के लिए स्वयं का लैपटॉप
RYMP 2024 Eligibility Criteria
- आवेदक को 01.04.2024 तक सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- जिन आवेदकों के पास सोशल मीडिया के लिए सामग्री तैयार करने और उसका विश्लेषण कर उसकी वांछित प्रस्तुतिकरण करने का अनुभव होगा, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
- समाज सेवा, सामाजिक कार्य और एनजीओ, स्काउटिंग, एनएसएस और एनसीसी जैसे संगठनों में भागीदारी का अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कंप्यूटर कौशल (एमएस ऑफिस जिसमें एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल और वैकल्पिक प्लेटफार्मों पर अन्य समान कार्यक्रम शामिल हैं) से अच्छी तरह वाकिफ हों।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 Eligibility (राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदन की पात्रता क्या होनी चाहिए)
आपको बतादे की Rajasthan Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट से किया जायेगा। RYMP Merit List उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करेगी। जो उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। वे अपने लिए आवेदन कर सकते है। जो उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किये है। वे चयन के पात्र होंगे। यदि की दो उम्मीदवार के उत्तीर्णता के अंक सामान होंगे। तो ऐसी स्तिथ में उम्मीदवार की आयु सिमा का आंकलन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम नोटिफिकेशन देख सकते है।
Rajasthan Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Age Limit
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदन पत्र भरने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गई है। आयु सिमा की गणना Rajiv Gandhi Yuva Mitra Vacancy 2024 Date से की जाएगी। अधिक और आयु सिमा में छूट के प्रावधान को जानने के लिए आप Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 Official Website को विजिट कर सकते है।
RYMP 2024 Selection Procedure
- उमीदवार का चयन जिला/ब्लॉकवार आरवाईएम की संख्या तय करने के बाद ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने/कैंपस चयन के माध्यम से किया जाएगा।
- आवेदक केवल एक जिले के लिए आवेदन कर सकता है ताकि आवेदक सभी जिलों (दूरस्थ, आदिवासी और विषम शैक्षणिक जिलों के लिए) के लिए उपलब्ध हो सकें।
- आवेदनों की जांच की जाएगी और पात्र आवेदकों के लिए समूह चर्चा/व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर आवेदकों की जांच के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है।
- समूह चर्चा/व्यक्तिगत साक्षात्कार के सफल आवेदकों को आरवाईएम के रूप में लिया जाएगा।
- नॉट – सलाहकार समिति आवश्यकता के अनुसार किसी भी समय चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी मुद्दे पर सुझाव दे सकती है। इसलिए उम्मीदवार को समय-समय पर योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट को देखना चाहिए।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Result 2024
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मेरिट सूचि का निर्माण किया जायेगा। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Result 2024 PDF आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvamitra.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए सभी महत्वपूर्ण चरणों की जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 Salary
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयन होने वाले उम्मीदवारों को मासिक सेलेरी प्रधान की जाएगी जिसमे प्रति माह लगधग 17500 हजार दिए जायेगे। उम्मीदवार Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Salary के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़े।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2024 Online Apply कैसे करे ?
- सबसे पहले आप राजीव गांधी युवा मित्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvamitra.rajasthan.gov.in पर जाये।
- होम पेह से आप Apply Now बटन पर क्लिक करे।
- अब यहाँ एक फॉर्म ओपन होगा।
- उम्मीदवार इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सब्मिट करे और भविष्य उपयोग के लिए प्रिंट निकले।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Official Website Link | Click Here |
Home Page | Click Here |
RYMP 2024, FQA;s
Q1. राजीव गांधी युवा मित्र योजना क्या है ?
Ans. राजीव गांधी युवा मित्र योजना के मध्य से राज्य के लोगो को सरकारी की योजनाओ के प्रति जागरूक करना है।
Q.2. RYMP 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans. ऑनलाइन आवेदन की योजन की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है। जिसके बारे में चर्चा ऊपर पेज में की गई है।
Q.3. राजीव गांधी युवा मित्र प्रोग्राम में क्या करना होगा ?
Ans. चयन उम्मीदवार को राज्य के लोगो को सरकार की योजनाओ के बारे में बताना होगा।