RPF Constable Syllabus 2024 Exam Pattern: आरपीएफ कॉन्स्टेबल CBT Exam New सिलेबस और एग्जाम पेट्रन जारी, यहाँ से हिंदी में चेक करे

By | October 2, 2024
WhatsApp Group Join Now

RPF Constable Syllabus 2024 Exam Pattern: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने कॉन्स्टेबल और एसआई भर्ती 2024 की CBT Exam New Syllabus और PET, PMT Test शेडूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो आरपीएफ कॉन्स्टेबल और एसआई भर्ती परीक्षा की तयारी में लगे हुए है, वे परीक्षा पेट्रन और पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए New RPF Constable Syllabus 2024 and Exam Pattern इस पेज से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार को आरपीएफ कॉन्स्टेबल सीबीटी एग्जाम का विस्तृत सिलेबस इन हिंदी इस पेज में उपलब्ध कराया गया है।

RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने कॉन्स्टेबल और एसआई के 2250 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test और Physical Measurement Test का योजन करेगा। उम्मीदवारों को इन सभी परीक्षाओ के प्रारूप को जानने के लिए परीक्षा पेट्रन तथा सीबीटी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो का प्रारूप जानने के लिए RPF Constable Syllabus 2024 Subject Wise इस पेज में उपलब्ध कराया गया है। जिन उम्मीदवारो ने इस भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षाओ में शामिल होने के लिए आवेदन किया है और भर्ती परीक्षाओ में बेहतर प्रदर्शन और अघिकतम अंक स्कोर प्राप्त करने के लिए कठिन तैयरी कर रहे है। उन्हें परीक्षा अध्यन की रुपरेखा बनाने और उनकी परीक्षा तयारी को आसान करने के लिए हमने इस पेज में प्रिक्स सिलेबस पर डिटेल में चर्चा की है। उम्मीदवार यहाँ ऐसे अपना RPF Constable Syllabus 2024 PDF in Hindi में देख सकते है।

किसी भी परीक्षा की तयारी शुरू करने से पहले उस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो का विषय और पेपर का पेट्रन जानना अति आवश्यक है। जो आप परीक्षा के लिए जारी किये गए सिलेबस और परीक्षा पेट्रन से जान सकते है। हम बतादे की RPF Constable Recruitment 2024 की चयन परीक्षा CBT Mode में आयोजित की जाएगी। जिसमे सामान्य जागरूकता, अंकगणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्क विषयो से समन्धित प्रश्न शामिल होंगे। RPF Constable CBT Exam Syllabus 2024 को Topic Wise कवर करने के लिए उम्मीदवार पेज में निचे दी जानकारी की ध्यानपूर्वक जांच करे।

RPF Constable Syllabus 2024 Exam Pattern: आरपीएफ कॉन्स्टेबल CBT Exam New सिलेबस और एग्जाम पेट्रन जारी, यहाँ से हिंदी में चेक करे

Railway RPF Constable Syllabus 2024

Organization Indian Railways
Post Name RPF Constable
Total Post 2250
Selection Process Computer Based Test
Physical Efficiency Test and Physical Measurement Test
Document Verification
Category Syllabus
Official Website rpf.indianrailways.gov.in

RPF Constable Syllabus and Exam Pattern 2024

  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
  • परीक्षा के पेपर में कुल 120 प्रश्न शामिल होंगे।
  • प्र्तेक प्रश्न के सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक प्राप्त होगा।
  • लिखित परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट की होगी।

RPF Constable Exam Pattern 2024

Subject No. of Questions Marks Time
General Awareness 50 50 90 mins
Arithmetic 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35
Total 120 120

RPF Constable Syllabus 2024

General Awareness

  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • कंप्यूटर
  • खेल-कूद
  • बेसिक जीके (GK)
  • आविष्कार
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित आदि

Arithmetic

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • छूट
  • औसत
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • सरलीकरण
  • एचसीएफ/एलसीएम
  • बीजगणित
  • साझेदारी
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • ज्यामिति
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्र
  • आयतन
    त्रिकोणमिति
  • आरोप या मिश्रण
  • दूरी और समय
  • नाव और धाराएँ
  • ऊंचाई और दूरी
  • डेटा व्याख्याएँ

General Intelligence & Reasoning

  • तार्किक विचार
  • चित्रात्मक विश्लेषण
  • मिश्रित
  • पहेलि
  • वर्णमाला तर्क
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • अंकगणितीय तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • समानता
  • कथन निष्कर्ष
  • अंकगणितीय तर्क
  • डेटा व्याख्या
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • दिशा परीक्षण
  • समानताएं और उनके उपयोग
  • समस्या समाधान तकनीक
  • संबंध
  • डेटा विश्लेषण

RPF Constable Physical Measurements Test (PMT) & Physical Efficiency Test (PET) Pattern 2024

Gender Category Height Chest Race
Male General, SC & OBC 168cm 80-85 1600 Meters 5 Min 45 Sec
ST 165cm 77-82
Female General, SC & OBC 157cm 800 Meters 3 Min 40 sec
ST 150cm

RPF Document Verification

आरपीएफ भर्ती 2024 की सभी चयन परीक्षाओ के आयोजन के बाद चयन उम्मीदवारों के ओरिजनल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की दस्तावेज सत्यापन के लिए समय से निर्धारित केंद्र पर पहुंचना होगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर न्युक्ति दी जाएगी।

Important Link

Download RPF Recruitment Notification Click Here
RPF Constable Syllabus Click Here
RPF Constable Vacancy Official Website rpf.indianrailways.gov.in
WhatsApp Group Join Now