SJVN Limited Recruitment 2024: सतलज जल विद्युत निगम ने ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और तकनीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 400 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर से शुरू

By | March 24, 2024

SJVN Limited Recruitment 2024: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश में सतलज जल विद्युत निगम ने ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और तकनीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 400 पदों पर भर्ती करवाने के लिए विस्तृत विज्ञापन Advt. No. 116/2023 जारी किया। जो उम्मीदवार SJVN Limited Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, वे एसजेवीएन लिमिटेड ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा/आईटीआई) अपरेंटिस पदों की पात्रता और ऑनलाइन आवेदन की जानकारी निचे पेज में देख सकते है।

SJVN Limited Recruitment 2024

सतलुज जल विद्युत निगम ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा/आईटीआई) अपरेंटिस पदों भर्ती किये जाने के लिए 14 दिसम्बर 2023 को धिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार इस बार ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा/आईटीआई) अपरेंटिस के कुल 400 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। हम बतादे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा (10वीं), 12वीं और आईटीआई पाठ्यक्रम/डिप्लोमा और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या एमबीए में प्राप्त अंकों के आधार तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

क्या आप भी एसजेवीएन लिमिटेड ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। तो हम एसजेवीएन लिमिटेड की और से जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन के नुसार बतादे की SJVN Limited Recruitment 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 18 दिसम्बर से 07 जनवरी 2024 एक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवार को SJVN Limited Recruitment 2024 Online Apply Link और SJVN Limited Recruitment 2024 Eligibility (Age Limit, Educational qualification) की जानकारी निचे पेज में उपलब्ध करा दी गई है।

SJVN Limited Recruitment 2024: सतलज जल विद्युत निगम ने ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और तकनीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 400 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर से शुरू

Satluj Jal Vidyut Nigam Apprentices Recruitment 2024

Organization Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN Limited)
Post Name Apprentices
Vacancies 400
Advt No. 116/2023
Apply Last Date 07 January 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official Website sjvn.nic.in

SJVN Recruitment 2023 Vacancy Details

हिमाचल प्रदेश में सतलज जल विद्युत निगम द्वारा ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और तकनीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के पदों के लिए लिए जारी विज्ञापन संख्या Advt. No. 116/2023 के अनुसार कुल 400 पद भरे जायेगे। जिसमे ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 175 पद, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 100 पद और टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 125 पद शामिल किये गए है। उम्मीदवार सतलज जल विद्युत निगम भर्ती पदों की विस्तृत जानकारी निचे देख सकते है।

SJVN Limited Recruitment 2024 – Graduate Apprentices Post

Post Name Vacancy
Mechanical 40
Electronics & Communication 03
Electrical 45
Civil 55
Architecture 02
Instrumentation 02
Env. Pollution & Control 01
Applied Geology 02
Information Technology 05
Human Resource 10
Finance & Accounts 10
Total 175

SJVN Limited Recruitment 2024 – Technician (Diploma) Apprentices Post

Post Name Vacancy
Mechanical 24
Electrical 40
Civil 30
Architecture 01
Information Technology 05
Total 100

SJVN Limited Recruitment 2024 – Technician (ITI) Apprentices Post

Post Name Vacancy
Electrician 100
Office Secretary ship/ Stenography/Office Assistant/ Office Management 05
Fabricator/Fitter/ Welder 10
Mechanic (Electronics/General / Mechanical) 05
Information Communications Technology/ IT/ Computer Assembly & Maintenance 05
Total 125

SJVN Recruitment 2024 – Important Dates

Recruitment notification release date 14 December 2023
Online Apply Date 18 December 2023
Last Date for Online Apply 07 January 2024

SJVN Recruitment 2024 – Age Limit

सतलुज जल विद्युत निगम ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा/आईटीआई) अपरेंटिस भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष राखी गई है। उम्मीदवार की ऊपरी आयु सिमा की गणना आवेदन की अनिम तिथि से की जाएगी। तथा भर्ती पदों पर उम्मीदवारों को आयु सिमा में छूट केटेगरी वाइज (एससी/एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 03 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 वर्ष) दी जाएगी।

SJVN Limited Recruitment 2024 – Required Qualification

Graduate Apprentices (ग्रेजुएट अप्रेंटिस )
Post Qualification
मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, इंस्ट्रुमेंटेशन, पर्यावरण। प्रदूषण एवं नियंत्रण, अनुप्रयुक्त भूविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी उम्मीदवार के पास किसी एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा से इंजीनियरिंग ये प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
Human Resource (मानव संसाधन) मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 02 वर्ष का पूर्णकालिक एमबीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Finance & Accounts (वित्त एवं लेखा) वित्त में विशेषज्ञता के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 02 वर्ष का पूर्णकालिक एमबीए के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
Technician (Diploma) Apprentices
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, सूचना प्रौद्योगिकी राज्य के एआईसीटीई या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक डिप्लोमा किया होना चाहिए।
Technician (ITI) Apprentices
इलेक्ट्रीशियन, कार्यालय सचिव जहाज/आशुलिपि/कार्यालय सहायक/कार्यालय प्रबंधन, फैब्रिकेटर/फिटर/वेल्डर, मैकेनिक (इलेक्ट्रॉनिक्स/सामान्य/मैकेनिकल), सूचना संचार प्रौद्योगिकी/आईटी/कंप्यूटर असेंबली और रखरखाव किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

SJVN Limited Apprentice Recruitment 2024 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा (10वीं) और आईटीआई कोर्स/डिप्लोमा और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

SJVN Limited Apprentice Recruitment 2024 – Salary

Post Salary Per Month
Graduate Apprentices 10,000/-
Diploma Apprentices 8,000/-
ITI Apprentices 7,000/-

How to Apply SJVN Limited Apprentice Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप कप्मनि की आधिकारिक वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
  2. अब होम पेज से Current Job सेक्शन में जाये।
  3. यहाँ से अब आप भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और पढ़े।
  4. अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और आवेदन का प्रिंट निकले।

Important Link:

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website sjvn.nic.in
News Click Here
Home Page Click Here