SSC CPO Recruitment 2024 Notification, CAPF में सब इन्स्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती निकली, Apply Online and Eligibility की जांच यहाँ से करे

By | March 10, 2024

SSC CPO Recruitment 2024 Notification, CAPF में सब इन्स्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती निकली, Apply Online and Eligibility की जांच यहाँ से करे: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सब इन्स्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए SSC CPO Recruitment 2024 Notification जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Delhi Police and CAPFs Sub-Inspector Post के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 04 मार्च से 28 मार्च 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। SSC CPO 2024 Online Apply के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज निचे पेज में दिया गया है।

SSC CPO Recruitment 2024 Notification

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इन्स्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए 04 मार्च से2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। SSC CPO Recruitment 2024 के माध्यम से सब इन्स्पेक्टर के 4187 रिक्त पद भरे जायेगे। उम्मीदवा जो इस भर्ती की योग्यता शर्तो को रखता है। वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से 28 मार्च 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

SSC CAPF भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को Delhi Police and CAPFs Sub-Inspector Recruitment 2024 की सभी जानकारिया जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रोसेज आदि अन्य जानकारिय इस पेज में निचे उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन जानकारियों की जांच अवश्य कर ले।

www.ssc.nic.in Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs Recruitment 2024

Board Name Staff Selection Commission (SSC)
Exam Name Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs
Posts 4187
Apply Last Date 28 March 2024
Apply Mode Onlne
Exam Date 09, 10, 13 May 2024
Category Recruitment
Official Website www.ssc.nic.in

SSC CPO SI Vacancy 2024 Details

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। इस दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के पदों के 4187 पदों को भरा जायेगा। उम्मीदवार इस भर्ती के रिक्त पदों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्च्यात SSC CPO Exam 2024 का 1st Paper May 2024 माह में आयोजित किया जायेगा।

Delhi Police & CAPFs SI Recruitment 2024 Age Limit (आयु सिमा)

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सब इंस्पेक्टर भर्ती पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सिमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक राखी गई है। उम्मीदवर की आयु समै की जांच आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएग। तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उनकी ऊपरी आयु सिमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

SSC CPO Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सब इंस्पेक्टर पदों के लिए, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

SSC CPO Recruitment 2024 Application Fees

Category Application Fees
General/OBC/EWS 100/-
SC/ST/Female 0/-
Fee Payment Mode Online (Net Banking, Credit or Debit cards)

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • Paper 1 (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  • शारीरिक परीक्षा (PST /PET)
  • Paper 2 (डिस्क्रप्टिव)
  • मेडिकल परीक्षा

वेतनमान

  • सेलेरी – 35400 – 112400/- रुपये प्रति माह

SSC CPO SI Recruitment – Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

Event Date
Notification Release Date 04 March 2024
Apply form Start Date 04 March 2024
Apply Last Date 28 March 2024
Fee Payment Last Date 29 March 2024
Exam Date 09, 10, 13 May 2024

How to Apply SSC CPO Recruitment 2024

  1. सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट को नीच दिए लिंक से ओपन करे।
  2. होम पेज से भर्ती की अधिसूचना नोटिस की जांच करे।
  3. अब आप Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  4. आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी को दर्ज करे।
  5. अब आप अपने दस्तावेजों को अपलोड करे तथा आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. अंत में आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे तथा प्रिंट निकले।

SSC CPO SI (Sub Inspector) Syllabus & Exam Pattern 2024 Paper 1 & 2

Important Link

Official Website https://ssc.nic.in/
SSC CPO Recruitment Notification Download
Home Page Click Here

SSC CPO Physical Criteria and Physical Efficiency

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर पदों के लिए निम्न शारीरिक योग्यताये राखी गई है।

Physical Standards (PST) –

Candidate (उम्मीदवार) Category (श्रेणी ) Height (cm) (ऊंचाई (सेमी में)) Chest (बिना फैलाए) Chest (फैलाने के बाद)
Male (पुरुष) General/OBC/SC 170 80 85
ST 165 77 82
Female (महिला) General/OBC/SC 157
ST 154

Physical Efficiency (PET)

Physical Efficiency Test Male Candidate
Running Running Long Jump High Jump Gola Throw
100 Meter in 16 Second 1600 Meter in 06 Minute 30 Second 3.65 Meter in 3 Chance 1.2 meter in 3 Chance 7.25 Kg Gola in 4.5 Meter
Physical Efficiency Test Female Candidate
100 Meter in 18 Second 800 Meter in 04 Minute 2.7 meter in 3 Chance 0.9 Meter In 3 Chance