SSC Stenographer Syllabus 2024 in Hindi, Group C & D – एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी यहाँ से डाउनलोड करे

By | December 25, 2023
WhatsApp Group Join Now

SSC Stenographer Syllabus 2024 in Hindi, Group C & D – एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी यहाँ से डाउनलोड करे/ Stenographer (C & D) Recruitment 2024 Syllabus and Exam Pattern/ एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम सिलेबस हिंदी में/ ssc.nic.in Stenographer Exam Syllabus 2024 PDF

कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 में सम्लित होने जा रहे उम्मीदवार एक बेहतर तयारी के लिए SSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2024 के बारे में इन हिंदी पढ़े।

SSC Stenographer Syllabus 2024 in Hindi, Group C & D – एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी यहाँ से डाउनलोड करे

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा वर्ष 2024 के लिए Stenographer (C & D) पदों पर भर्ती निकली है। Stenographer Vacancy 2024 में उम्मीदवारों का चयन Written Examination & Skill Test के द्वारा किया जायेगा। तो क्या आप भी एसएसी स्टेनोग्राफर भर्ती में शामिल हो रहे है। तो ये वेब पेज आपके लिए उपयुक्त होने वाला है। हम यहाँ स्टेनोग्राफर परीक्षा की तयारी कररहे उम्मीदवारों को डिटेल में परीक्षा सिलेबस और स्किल टेस्ट की जानकारी प्रदान कर रहे। अतः सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार पेज को अंत तक जरूर देखे।

SSC Stenographer (C & D) Recruitment 2024 की लिखित परीक्षा की तयारी के लिए उम्मीदवार को परीक्षा सिलेबस का ज्ञान होना आवश्यक है। क्युकी इस से आप परीक्षा के विषयो को समझ सके और अपनी तयारी को बेहतर कर सके। All Indian Result टीम आपको यहाँ SSC Stenographer (C & D) Recruitment 2024 Exam Syllabus के लिए हिंदी विषय वाइज जानकारी प्रदान कर रही है। आप निचे दिए गए अनुभागों से भर्ती परीक्षा की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SSC Stenographer Syllabus 2024 in Hindi, Group C & D - एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी यहाँ से डाउनलोड करे

www.ssc.nic.in Stenographer (C & D) Recruitment 2024 Details

Board Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Stenographer (C & D)
Posts Not Specific
Exam Date Update Soon
Category Syllabus & Exam Pattern
Official Website www.ssc.nic.in

SSC Stenographer Syllabus pdf in Hindi Download

एसएससी स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करे वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा में सामान्य बुद्धि & विचार, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और समझ से समन्धित केवल ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न सम्लित होंगे तथा परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोने माध्यम में होगा। उम्मीदवार ध्यानदे – की एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में अपने द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने की स्तिथि में आपके 0.25 अंक काट लिए जायेगे। इसलिए उम्मीदवार प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक हल करने की सलाह दी जाती है।

SSC Stenographer Exam Pattern 2024

विषय नाम (Subject) प्रशन (No. of Questions) अधिकतम अंक (Marks) समय अवधि (Time Duration)
सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning) 50 50 2 घंटे
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 50 50
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension) 100 100
कुल (Total) 200 200

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस इन हिंदी पीडीऍफ़

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवम्बर माह में किया जायेगा। तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अभी से परीक्षा के पाठयकर्मो का अध्यन शुरू कर देना चाहिए। तो क्यों आप अब एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का सिलेबस हिंदी में देखने के लिए खोज रहे है। तो आपको इस पेज में परीक्षा के प्र्तेक खंड के विषय में जानकारी दी जा चुकी है। इसके आलावा उम्मीदवार यहाँ अपना परीक्षा पाठ्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते है डारेक्ट लिंक पेज के अंत में उपलब्ध है।

SSC Stenographer (C & D) Syllabus 2024

सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning) :- इसमें मौखिक और अशाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

  • समानता
  • समानता और अंतर
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • मौखिक और आंकड़ा
  • वर्गीकरण
  • गैर-मौखिक श्रृंखला आदि।

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय राजनीती
  • समुदायिक विकाश
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से समभंद और इतिहास
  • मुद्रा
  • खेल-कूद
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय।

अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थक शब्द
  • विलोम
  • पर्यायवाची
  • समानार्थ
  • वर्तनी
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रिया और सक्रिय
  • निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
  • क्लोज पैसेज
  • गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना आदि।

Skill Test in Stenographer (C & D) Recruitment 2024

एसएससी स्टेनोग्राफर पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और फ़ाइनल सलेक्शन के लिए Merit List जारी की जाएगी। इन परीक्षा के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग अंक उनकी योग्यता के अनुसार दिए जायेगे। इसके आलावा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारो को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवार कौशल परीक्षा पेट्रन निचे देखे।

SSC Stenographer Skill Test –

पद का नाम
(Post Name)
भाषा कौशल का परीक्षण
(Language of Skill Test)
समय अवधि
(Time Duration)
समय अवधि (मिनट में) वे पात्र उम्मीदवार जिन्हे स्क्राइब की अनुमति है
Stenographer Grade – D English 50 70
Stenographer Grade – C English 40 55
Stenographer Grade – D Hindi 65 90
Stenographer Grade – C Hindi 55 75

स्टेनोग्राफर के गुरुप सी और डी पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नवीन पाठ्यक्रम जारी किया है। उम्मीदवार निचे दिए चरने को फॉलो करके या दिए डारेक्ट लिंक से अपना स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम डाऊनलोड कर सकते है।

How to Download SSC Stenographer New Syllabus 2024

  1. उम्मीदवार सबसे पहमे पेज में निचे दिए गए कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे।
  2. अब यहाँ आपकी डिवाइस स्क्रीन पर एसएससी का होम पेज ओपन होगा
  3. यहाँ आप Candidate Corner मेनू में जाये और Syllabus पर क्लिक करे।
  4. अब यहाँ दूसरा पेज ओपन होगा, जहा आप अपने भर्ती के पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करे।
  5. अब यहाँ स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ ओपन होगी।
  6. उम्मीदवार अपने परीक्षा सिलेबस को देखे और अध्यन करे।

Important Link –

Stenographer Syllabus pdf Download
Notice of Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024 Click Here
Official Website www.ssc.nic.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now