UPPCL Technician Admit Card 2023 Download Link | TG2 Electrical CBT Exam Date & Hall Ticket at uppcl.org/ UP Technician Electrical Admit Card Download 2023/ UPPCL Technician Grade 2 Vacancy 2023 CBT Exam Admit Card
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 891 पदों की CBT परीक्षा नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। जो उम्मीदवार UPPCL Technician Electrical Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर चुके है, वे भर्ती परीक्षा की सभी जानकारी जैसे UPPCL Technician CBT Date / UPPCL Technician Admit Card आदि की इस पेज से जांच कर सकते है।
Table of Contents
UPPCL Technician Admit Card 2023 Download Link – UP TG2 Electrical CBT Exam Date
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अपने तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) भर्ती की परीक्षा का आयोजन अगले माह में की जाने की सुचना प्राप्त हुई है। वे उम्मीदवार जो तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिरिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके है। उन सभी के UPPCL Technician Electrical Exam Admit Card विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा। जिसे आप अपनी लॉगिन जानकारी को दर्ज करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
हम जानते है की उतर प्रदेश की पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होने जा रही तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पदों की Computer Based Online Written Exam Date और Admit Card की नवीन जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार खोज कर रहे है। तो हम बतादे की UPPCL Technician Grade 2 Admit Card 2023, Exam के एक सप्ताह पहले जारी होंगे। जिन्हे आप केवल ऑनलाइन ही प्राप्त कर पाएंगे। उम्मीदवार अधिक डिटेल में जानकारी एकत्रिक करने के लिए सुचना निचे पढ़े।
www.upenergy.in TG2 CBT Exam Admit Card 2023
Department | Uttar Pradesh Power Corporation Limited |
Post Name | Technician Electrical |
Total Posts | 891 |
Registration Mode | Online |
Exam Date | Nov 2022 |
Selection Process | Written CBT Exam |
Category | Admit Card |
Official Website | www.upenergy.in |
UP Technician Electrical Hall Ticket 2023 – Download
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में तकनीशियन इलेक्ट्रिकल पदों की 891 रिक्तियों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना पत्र को सितम्बर माह में जारी किया था। जिसके अनुसार भर्ती की पात्रता और योग्य रखने वाले उम्मीदवारों के आवेदन के लिए 27 सितम्बर से 19 अक्टुम्बर 2022 तक तिथि प्रस्तावित थी। अब विभाग इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए CBT परीक्षा का आयोजन करेगा। जो सम्भवतः अपने वाले माह यानि नवम्बर माह के अंत में होगी। लेकिन आप निश्चिंत रहे विभाग इसके लिए अलग से सुचना का प्रकाशन करेगा। जिसमे स्टिक परीक्षा तिथि का खुलासा किया जायेगा। इसके आलावा हम उम्मीदवार की UP Technician Grade 2 Exam Date 2023 का अपडेट निचे तालिका में देंगे।
UPPCL Technician (TG 2) CBT Exam Date 2023
Exam Date | 4th week of November 20232(Expected) |
TG2 Admit Card release date | November 2022 |
Uttar Pradesh Technician Electrical Admit Card 2023
उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश तकनीशियन इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए “परीक्षा प्रवेश पत्र” का होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार को केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध कराये जायेगे। हम जानते है की आप अब ये जाना कहते है की आप कहा से UPPCL TG2 Admit Card 2023 Download कर सकते है। तो आपको बतादे की आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड www.uppcl.org से अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करते हुए आसानी से डाउनलोड कर सकते है। जिसकी प्राप्त करने का सम्पुरव प्रोसेज आप निचे डिटेल में देख सकते है तथा साथ ही डारेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जो UP Technician Admit Card जारी किये जाने के साथ एक्टिव किया जायेगा।
How to UPPCL Technician Electrical Admit Card 2023
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाये।
- अब विभाग की वेबसाइट के हमें पेज पर vacancy results menu में जाये।
- यहाँ आप “तकनीकी (इलेक्ट्रिकल) के पदों की परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक को खोजे और क्लिक करे।
- अब आप अपनी लॉगिन आईडी को दर्ज करके लॉगिन करे।
- अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
- अंत में आप अपने परीक्षा एडमिट कार्ड का प्रिंट निकल ले।
Important Links –
UPPCL Technician ADVT. NO. 10/VSA/2023/ CBT Admit Card 2023 | Link Active Soon |
Download Exam Date Notification | Click Here |
Official Website | www.upenergy.in |
Home Page | Click Here |
Question – UPPCL Technician CBT Date and Admit Card
Q.1. UPPCL Technician CBT Date ?
Ans. अपेक्षित नवम्बर 2023 माह।
Q.2. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड तकनीशियन इलेक्ट्रिकल एडमिट कार्ड 2023
Ans. नवम्बर 2023 (परीक्षा तिथि से 8 से 10 दिन पहले जारी किये जायेगे।)
Q.3. UP Technician Admit Card Official Website ?
Ans. www.upenergy.in