UPPSC Staff Nurse Unani Online Form 2023-24: स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 04 जानकारी तक करे आवेदन, UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023, Unani Staff Nurse Vacancy 2023-2024 for 27 Post Online Apply Direct link @ uppsc.up.nic.in, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी (महिला, पुरुष) पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स यूनानी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, वे आवेदन की पात्रताओं की जांच इस पेज से करके 04 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Table of Contents
UPPSC Staff Nurse Unani Online Form 2023-24
स्टाफ नर्स यूनानी (महिला, पुरुष) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिए गए है। UPPSC Staff Nurse Unani Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती कुल 27 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमे पुरुष उम्मीदवार के 02 और महिला उम्मीदवारों के 25 पद शामिल है। Staff Nurse Unani (Male/Female) Examination 2023 Online Form 04 दिसम्बर से शुरू हो चुके है। स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 04 जनवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
इस पेज में हमने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया स्टाफ नर्स यूनानी (महिला, पुरुष) परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन की सुचना अपडेट कर रहे है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल होने की इच्छा रखता है, वे अपनी UPSC Staff Nurse Unani (Male/Female) Examination 2023 Online Form Eligibility, Age Limit, Application Fee, Salary, Qualification or Important Date के लिए न्यू अपडेट इस पेज से प्राप्त कर सकते है।
Staff Nurse Unani (Male/Female) Examination 2023 Online Application Form
Organization | Uttar Pradesh Public Service Commission |
Post Name | Staff Nurse Unani (Male/Female) |
Total Post | 27 |
Job Location | Uttar Pradesh |
Application Process | Online |
Application Form Last Date | 04 January 2024 |
Category | Online Form (Recruitment) |
Official website | uppsc.up.nic.in |
Staff Nurse Unani Vacancy Details
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी (महिला, पुरुष) भर्ती परीक्षा के लिए Advertisement. No. A-8/E-1/2023 04 दिसम्बर को जारी किया है। जिसके अनुसार स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती परीक्षा 2023 Staff Nurse Unani (Male) के 02 पद और Staff Nurse Unani (Female) 25 पदों के लिए आयोजित की गई है।
Post Name | Vacancies |
Staff Nurse Unani (Male) | 02 |
Staff Nurse Unani (Female) | 25 |
Total | 27 |
Staff Nurse Unani (Male/Female) Examination 2023 Form Important Date
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 04 December 2023 |
ऑन-लाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 04 December 2023 |
बैंक में परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि | 01 January 2024 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 04 January 2024 |
प्रस्तुत ऑन-लाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि | 11 January 2024 |
UPSC Staff Nurse Unani Vacancy 2024 Age Limit
यूपीएससी स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की काम से काम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष राखी गई है। उम्मीदवार की आयु सिमा की जानना 1 जुलाई, 2023 से की जाएगी। यानि जिस उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ है। वे इस भर्ती फॉर्म को आयु सिमा की पात्रता के अनुसार भर सकते है।
Staff Nurse (Male & Female) Education Qualification
स्टाफ नर्स (यूनानी) के पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार के पास निचे दी गई जानकारी के अनुसार शैक्षणिक योग्यताये होने आवश्यक है।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विधालय से विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
- उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी मेडिसिन बोर्ड के साथ पंजीकरण योग्य मेडिकल और सर्जिकल नर्सिंग (यूनानी) में डिप्लोमा होना चाहिए।
- उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी मेडिसिन बोर्ड के साथ पंजीकरण योग्य मिडवाइफरी (यूनानी) में डिप्लोमा होना चाहिए।
- उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी मेडिसिन बोर्ड से यूनानी नर्स और मिडवाइफ (धात्री) के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
UPPSC Staff Nurse Selection Process
- Written Exam (Preliminary and Mains Exam)
- Document Verification
- Merit List
Staff Nurse Unani Salary
- ग्रेड वेतन `4600/- (वेतनमान लेवल-7, वेतन मैट्रिक्स` 44900-142400)
How to Apply Staff Nurse Unani 2023 Exam Form
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाये।
- अब यहाँ आप Recruitment मेनू से Apply Online पर क्लिक करे।
- यहाँ से आप पहले स्टाफ नर्स (यूनानी) के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे और पढ़े।
- अब आप स्टाफ नर्स (यूनानी) अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
- यहाँ अब आप स्टाफ नर्स (यूनानी) महिला और पुरुष आवेदन लिंक को चुने।
- अब यहाँ आप OTR No के लिए OTR Registration करे।
- अब आप प्राप्त हुए OTR Number को दर्ज करे और परोसर्ज बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ अब एक फॉर्म ओपन होगा। उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे।
- अब आप आवेदन शुल्क का ऑनलइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नैट बाइनिंग आदि से भुक्तं करे।
- अंत में आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे तथा आगे उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकले।
Important Links-
Apply Online | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023
Q.1. यूपीएससी स्टाफ नर्स (यूनानी) परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. स्टाफ नर्स (यूनानी) परीक्षा के लिए फॉर्म उम्मीदवार 04 जनवरी 2024 तक भर सकते है।
Q.2. UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023 Online Apply कैसे करे?
Ans. उम्मीदवार को पीएससी स्टाफ नर्स (यूनानी) परीक्षा फॉर्म को भरने की जानकारी ऊपर पेज में दी गई है।