UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 pdf in Hindi यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) परीक्षा सिलेबस और पेट्रन हिंदी डाउनलोड यहाँ से करे

By | March 13, 2024
WhatsApp Group Join Now

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 pdf in Hindi यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) परीक्षा सिलेबस और पेट्रन हिंदी डाउनलोड यहाँ से करे/ UP Van Daroga Exam Syllabus 2024 Download/ Uttar Pradesh Forest Guard (Vanrakshak) New Syllabus and Exam Pattern 2024

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इस वर्ष की वन दरोगा भर्ती के लिए 709 पदों प्रस्तावित किये है। अब जो उम्मीदवार यूपी फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में सम्लित होने के लिए आवेदन कर रहे है, वे परीक्षा की तयारी के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम की जानकारी इस वेब पेज से जान सकते है। हम उम्मीदवार की आवश्यकता को देखते हुए, यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) सिलेबस इन हिंदी देखने को डाउनलोड करने के लिए लिंक के साथ सम्पूर्ण विवरण निचे देखे।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 pdf in Hindi यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) परीक्षा सिलेबस और पेट्रन हिंदी डाउनलोड यहाँ से करे

अपने देखा होगा की उत्तर प्रदेश में वन रक्षक और वन्य जिव रक्षक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। (अगर अपने अभी तक भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन नहीं देखा तो यहाँ क्लिक करे) हम जानते है की उम्मीदवार को परीक्षा के प्रश्न पत्र को जानने और समझने के लिए UP Forest Guard Syllabus और UPSSSC Forest Guard Exam Pattern को देखना आवश्यक है। इस लिए allindianresult in उम्मीदवारों को UP Forest Guard Bharti 2024 के लिए New Exam Syllabus and Pattern इस पेज पर उपलब्ध कराया गया है। तो उम्मीदवार को इस पेज को अंत तक देखने की आवश्यकता है।

Uttar Pradesh Forest Guard Vacancy 2024 Selection Process

Uttar Pradesh Forest Guard Vacancy 2024 में उम्मीदवारों का सलेक्शन ऑफलाइन लिखित परीक्षा (Written Exam) शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) से किया जायेगा। जिसमे सबसे पहले आवेदक उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे प्रश्न पत्र 200 अंको के लिए होगा। परीक्षा के विषय और प्रश्न पत्र की स्थति के लिए पेज को निचे और पढ़े।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 pdf in Hindi यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) परीक्षा सिलेबस और पेट्रन हिंदी डाउनलोड यहाँ से करे

(PDF Download) UP Forest Guard Vacancy 2024 Syllabus

Department Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Post Name Forest Guard (Van Daroga)
Total Posts 709
Registration Mode Online
Selection Process Written Exam / PET/PST
Exam Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website www.upsssc.gov.in

UP Forest Guard Exam Pattern 2024

  • फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा में समान्य ज्ञान, हिंदी भाषा और निबंध लेखन और सामान्य मानसिक क्षमता से सम्बन्धित पाठ्यक्रम से प्रश्न सम्लित किये जायेगे।
  • लिखित परीक्षा में कुल प्रश्नो की संख्या 200 होगी और प्र्तेक प्रश्न के अंक समान होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोने भाषाओ में होगा।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • उम्मीदवार के द्वारा प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न के गलत जवाब के लिए 025 अंक नगेटिव मार्किंग के तोर पर कटे जायेगे।
Subjects (विषय) No of Question (प्रश्नो की संख्या) Marks (अंक) Time (परीक्षा प्रश्न पत्र का समय)
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 60 60 2 घंटा 30 मिनट
Hindi Language and Essay writing (हिंदी भाषा और निबंध लेखन) 80 80
General Mental Ability (सामान्य मानसिक क्षमता) 60 60
Total (कुल ) 200 200

UP Forest Guard Syllabus 2024

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • इतिहास – भारत और विश्व
  • भारतीय संसद
  • भारतीय राजनीति
  • जलवायु
  • बेसिक कंप्यूटर
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • सांस्कृतिक विरासत
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय राजव्यवस्था और शासन
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • पर्यटन
  • खेल
  • आविष्कार और खोज
  • देश और राजधानियाँ
  • समान्य कम्प्यूटर ज्ञान
  • सामयिकी (GK)

Hindi Language and Essay writing (हिंदी भाषा और निबंध लेखन)

  • समास
  • पर्यायवाची
  • रस
  • संधियां
  • विलोमार्थी शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

General Mental Ability (सामान्य मानसिक क्षमता)

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा व्याख्या
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • दिशा-निर्देश
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानता
  • कथन और तर्क
  • अंकगणित तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेलि

UPSSSC Forest Guard Vacancy 2024 Physical Standard Test / Physical Efficiency Test (शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा)

Male (पुरुष) Female (महिला)
Height (उचाई) 163 cm 150 cm
Chest (सीना) 79 cm (सीना फुलाव के बाद 84 cm)
Weight (वज़न) 45 kg – 58kg
Walking (पैदल चल परीक्षण ) 25 किलोमीटर 04 घंटे में 14 किलोमीटर 04 घंटे में

How to Download UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 PDF

  1. उम्मीदवार सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. अब आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का होम पेज खोलेगा।
  3. अब आप यहाँ Syllabus के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. आप यहाँ Forest Guard Syllabus के लिंक को खोजे और उस पर क्लिक करे।
  5. यहाँ अब सिलेबस पीडीऍफ़ खुलजी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Important Links UP Forest Guard (Van Daroga) Vacancy Syllabus 2024

Forest Guard Official Notification  Click Here
Forest Guard (Van Daroga) Vacancy Syllabus Download
Official Website www.upsssc.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now