UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी ने नक्षणवीश मानचित्रकार के 283 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किये, 08 जनवरी 2024 तक करे अप्लाई

By | March 7, 2024
WhatsApp Group Join Now

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी ने नक्षणवीश मानचित्रकार के 283 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कार्टोग्राफर नक्शानवीस, मानचित्रक के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति के लिए UPSSSC Cartographer / Manchitrak Online Form 2023 जारी किये। जो उम्मीदवार UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन की पात्रता रखना है। वह 18 दिसम्बर से 08 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in अप्लाई कर सकता है। उम्मीदवार को UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 Notification के अनुसार भर्ती पदों की योग्यता की जानकारी निचे पेज में उपलब्ध करा दी गई है।

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 Notification

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनव ने विज्ञापन संख्या 11 परीक्षा/2023 के तहत सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के लिए नक्शानवीस और मानचित्रक पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 14 दिसंबर 2023 को जारी किया है। जिसके अनुसार नक्शानवीस और मानचित्रक के कुल 283 पदों के लिए भर्ती मुख्य परीक्षा योजित की जाएगी। जो उम्मीदवार नक्शानवीस और मानचित्रक की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक है और योग्यता शर्तो को पूरा करते है, वे ऑनलाइन यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक की मुख्य परीक्षा फॉर्म 08 जनवरी 2024 तक भर सकते है।

इस लेख में उम्मीदवार को यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक की मुख्य परीक्षा फॉर्म के लिए अप्लाई लिंक और भर्ती आवेदन की पात्रता जैसे आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, महत्वपूरण तिथियां आदि अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 Notification की सभी जानकारी प्राप्त कर 18 दिसम्बर से 08 जनवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है।

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी ने नक्षणवीश मानचित्रकार के 283 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किये, 08 जनवरी 2024 तक करे अप्लाई

upsssc.gov.in Cartographer, Manchitrak Online Form 2023

Recruitment Board Name Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission
Post Name Nakshanveesh / Manchitrak
Total Post 283
Application Last Date 08 January 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official website upsssc.gov.in

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 Vacancy details

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दवरा जारी विज्ञापन संख्या 11 परीक्षा/2023 के तहत नक्शानवीस और मानचित्रक के कुल 283 पद भरे जायेगे। जिसमे सिचाई एवं जल संसाधन विभाग में नियंत्रणाधीन नक्शानवीस (समान्य चयन) के 172 पद और (विशेष चयन) 78 पद तथा कर्षि विभाग में नियंत्रणाधीन मानचित्रक के (समान्य चयन) के 33 पद शामिल किये गए है। उम्मीदवार इस भर्ती पदों की श्रेणी वाइज जानकारी निचे देख सकते है।

Nakshanveesh Cartographer Post (सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश)

Category Vacancy
General 86
OBC 29
SC 112
ST 04
EWS 17
Total 250

Manchitrak Posts (कर्षि विभाग उत्तर प्रदेश)

Category Vacancy
General 16
OBC 06
SC 06
ST 02
EWS 03
Total 33

UPSSSC Cartographer, Manchitrak Online Form 2023 Important Dates

Event Dates
Notification Release Date 14 December 2023
Online Apply Start Date 18 December 2023
Last Date to Online Apply 08 January 2024
Correction Last Date 15 January 2024
Exam Date Updated Soon

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023: Age Limit

यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष राखी गई है। भर्ती में उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। तथा सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सिमा में छूट दी जाएगी।

Post Name Minimum Age Maximum Age
Manchitrak 18 Years 40 Years
Nakshanveesh 21 Years 40 Years

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023 Education Qualification

Nakshanveesh Cartographer / Manchitrak : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. या रूड़की विश्वविद्यालय/बीएचयू/एएमयू/सरकारी कला महाविद्यालय लखनऊ से मानचित्रकला में प्रमाण पत्र, नक्षणवीश में आईटीआई प्रमाण पत्र और यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का स्कोर कार्ड का होना आवश्यक है।

UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Online Form 2023 Application Fee

यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुक्तं ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, आदि माध्यम से कर सकते है। उम्मीदवार की श्रेणी अनुसार आवेदन शूल की राशि अलग अलग है, जिसे आप निचे डी तालिका से देख सकते है।

Category Application Fee
General/OBC/EWS 25/-
SC/ST/PH 25/-

Selection Process

  • Written Exam
  • Skill Test

How to Apply UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाये।
  2. होम पेज से Recruitment सेक्शन में जाये, और भर्ती रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन की जांच करे।
  3. अब आप अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।
  4. यहाँ अब एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा। जहा आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे।
  5. अब आप डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर आदि को अपलोड करे।
  6. अब आप अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे और एक प्रिंट निकले।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website upsssc.gov.in
Home Page Click Here

UPSSSC Nakshanavish and Manchitrak Online Form 2023

Q.1. UPSSSC Nakshanveesh Cartographer Online Form 2023 Apply Last Date क्या है?
Ans. राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन 18 दिसम्बर से 08 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Q.2. यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक भर्ती के लिए Online Form कैसे भरे ?
Ans. यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी और सीधे लिंक ऊपर पेज में दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now