Whatsapp Channel Kaise Banaye जाने पूरा प्रोसेस हिंदी में (whatsapp channel Link शेयर कैसे करे) | Whatsapp Channel का न्यू फीचर क्या है | Whatsapp Channel बनने के लिए क्या करे | Whatsapp Channel Kaise Banta Hai
हेलो दोस्तों हम आपको बतादे की Whatsapp में Telegram Channel की तरह Channel बनाया जा सकता है। जी हा, व्हाट्सअप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से आप एक Whatsapp Channel Create सकते है। आज हम इस पेज में अपना एक Whatsapp Channel Create कैसे करे के बारे में चर्चा करेंगे।
Table of Contents
Whatsapp Channel Kaise Banaye जाने पूरा प्रोसेस
आज कल हम देखते है की लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉ़र्म्स पर अधिक समय बिताते है। जिसमे सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉ़र्म्स Whatsapp है। जिसे हर कोई व्यक्ति आज के समय में यूज करता है। व्हाट्सप्प में लोग ग्रुप बनाकर लोगे से सम्पर्क बनाते थे। जिसमे अधिक लोगो को एक साथ जोड़ना असंभव था। क्यकि व्हाट्सप्प ग्रुप में लगभग 1025 लोगो को जोड़ने की समता थी। लेकिन अब व्हाट्सप्प ने एक न्य फीचर लॉन्च किया है जिससे आप अधिक से अधिक लोगो को एक साथ जोड़ सकते है, और अपनी बातो और अनुभव को शेयर कर सकते है।
Create Whatsapp Channel 2023
Social Media Platform Name | Whats App |
Name of the Article | Whatsapp Channel |
Whatsapp New Feature Update 2023 | Create Channel |
Creating WhatsApp Channel | Online Mode |
कैसे बनाएं WhatsApp Channel
हम बतादे की अभी व्हाट्सप्प चैनल में सिमित फीचर मौजूद है। जो धिरे-धीरे टेलीग्राम जैसे अपडेट ही जायेगे। व्हाट्सप्प के इस नए फीचर को लोगो द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है। और लोग अब अपना व्हाट्सप्प चैनल बनाना चाहते है। तो जो लोग अपना व्हाट्सप्प चैनल बनाना चाहते है। वे इस समय सही पेज पर है। यहाँ आपको Whatsapp Channel Kese Banaye, Whatsapp Channel बनाने के फायदे, Whatsapp Channel में कोनसे फीचर है आधी जानकारी के बारे में पद सकते है।
Whatsapp Channel Kaise Banaye Step By Step जानकारी पढ़े
अपने अपने Whatsapp में हालही में देखा होगा की एक whatsapp status की जगह Update का ऑप्शन आगया है। ये ऑप्शन Whatsapp Channel बनने का है। इसमें कई तरह के फीचर मोझूद है।
Whatsapp Channel के फायदें।
- व्हाट्सप्प चैनल से आप अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क बनना सकते है।
- आप अपनी किसी सुचना को जल्द से जल्द अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है।
- व्हाट्सप्प चैनल के फीचर से आप उन चेनलो से भी जुड़ सकते है, जहा से आपको आपसे समन्धित सुचना प्राप्त हो।
- व्हाट्सप्प चैनल से विद्यार्थी किसी अध्यन संस्थान से भी जुड़ सकते है। जिससे उन्हें अपने अध्यन में आसानी होगी।
How to Create a Whatsapp Channel 2023
- व्हाट्सप्प चैनल बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन में व्हाट्सप्प का होना आवश्यक है।
- अगर आपके पास व्हाट्सप्प है, तो आप अपने व्हाट्सप्प को ओपन करे।
- Whatsapp होम के टॉप बार में दिखाई दे रहे Update ऑप्शन को ओपन करे।
- यहाँ अब आपको Channel का ऑप्शन मिलेगा।
- आप Channel के सामने + के बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ अब दो ऑपशन ओपन होंगे। जिसमे पहला Create Channel और दूसरा Find Channel का होगा।
- अब आपको चैनल बनाने के लिए Create Channel पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपने Whatsapp Channel को NAME दे।
- यहाँ आप समान्य जानकारी दर्ज करे।
- अब आपका Whatsapp Channel Create हो गया है।
Whatsapp Channel Link शेयर कैसे करे
आप whatsapp channel बनाने के बाद अपने चैनल की प्रोफ़ाइल में जाकर अपने दोस्तों को Whatsapp Channel Link को Copy करके शेयर कर सकते है।
Whatsapp Link | Click Here |