Western Railway Recruitment 2023: वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी, 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार कर सकते है आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक

By | December 16, 2023

Western Railway Recruitment 2023: वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी, 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार कर सकते है आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक, RRC WR Sports Quota Recruitment 2023 Notification OUT

क्या आप रेलवे में सरकारी नौकरी खोज रहे है, तो हमारे पास आपके लिए खुश खबरि है की वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेस्टर्न रेलवे ग्रुप सी, डी 64 पद भरे जायेगे। और इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 19 दिसम्बर 2023 तक का समय है।

Western Railway Recruitment 2023

वेस्टर्न रेलवे ने खेल कोटा के ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। अब वे सभी उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं तथा खेल कोटा भर्ती की पात्रता को पूरा करते है। वे पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 की खेल कोटा के ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। हम बतादे की आवेदन फॉर्म की प्रकिरिया ऑनलाइन है। जिसे आप वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर भर सकते है। लेकिन ध्यान रखे अंतिम तिथि बाद किसी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

Western Railway Recruitment 2023

RRC WR Sports Quota Recruitment 2023

Organization Railway Recruitment Cell (RRC)
Post Name Group C and D
Advt No. RRC/ WR/ 02/2023 (Sports Quota)
Vacancies 64
Last Date to Apply 19 December 2023
Apply Mode Online
Job Location All India
Category Recruitment
Official Website rrc-wr.com

Railway Recruitment 2023 Group ‘C’ and Group ‘D’ Vacancy Details

वेस्टर्न रेलवे खेल कोटा भर्ती 2023 ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 64 पद भरे जायेगे। जिसमे ग्रुप ‘सी’ के 21 और ग्रुप ‘डी’ के 43 पद शामिल है।

Railway Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 20 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2023
एग्जाम की तारीख जल्द जारी होगी।

 Western Railway Recruitment 2023 Eligibility Conditions

Age Limit

वेस्टर्न रेलवे की भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु काम से काम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सिमा की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

Educational Qualification

Levels Minimum Prescribed Educational Qualification
Level 5/4 – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
Level 3/2 – उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या अपरेंटिस कोर्स या ITI कोर्स किया हो।
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित आईटीआई।
Level 1 उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या ITI कोर्स किया हो।

Western Railway Sports Norms required

Levels Minimum Sports Norms required
Level 5/4 (I)ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया (वरिष्ठ वर्ग)।

(II)विश्व कप (जूनियर/यूथ/सीनियर श्रेणी)/विश्व चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर श्रेणी)/एशियाई खेल (सीनियर श्रेणी)/राष्ट्रमंडल खेल (सीनियर श्रेणी)/युवा ओलंपिक/चैंपियंस ट्रॉफी (हॉकी) में कम से कम तीसरा स्थान या थॉमस /उबेर कप (बैडमिंटन)।

Level 3/2 (I) विश्व कप (जूनियर/यूथ/सीनियर श्रेणी)/विश्व चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर श्रेणी)/एशियाई खेल (सीनियर श्रेणी)/राष्ट्रमंडल खेल (सीनियर श्रेणी)/युवा ओलंपिक/चैंपियंस ट्रॉफी (हॉकी) में देश का प्रतिनिधित्व किया या थॉमस/ उबेर कप (बैडमिंटन)

(II) कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर कैटेगरी/एशियाई चैंपियनशिप/एशिया कप (जूनियर/सीनियर कैटेगरी)/साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स (सीनियर कैटेगरी)/यूएसआईसी (वर्ल्ड रेलवे) चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी)/वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान

(III) सीनियर/युवा/जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम 3″ स्थान

(IV) भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कम से कम तीसरा स्थान

(V) एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में कम से कम 3′ स्थान

(VI) फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर वर्ग) में प्रथम स्थान।

Level 1 (I) राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप (जूनियर/सीनियर) या एशियाई चैम्पियनशिप/एशिया कप (जूनियर/सीनियर) या दक्षिण एशियाई फेडरेशन गेम्स (सीनियर) या यूएसआईसी (विश्व रेलवे) चैम्पियनशिप (सीनियर श्रेणी) या विश्व विश्वविद्यालय खेलों में प्रतिनिधित्व।

(II) फेडरेशन कप चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान (सीनियर)।

(III) केवल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कम से कम 8वें स्थान के साथ राज्य या समकक्ष का प्रतिनिधित्व किया हो।

Railway Sports Quota Vacancy 2023 Application Fees

Category Fees
Gen/ OBC Rs. 500/-
SC/ ST/ PwD/ ESM/ Female/ Minorities/ EWS Rs. 250/-

How to Apply Western Railway Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाये।
  2. होम पेज से आप Notification for Recruitment against Sports Quota for the year 2023-24 पर क्लिक करे।
  3. अब भर्ती के लिए जारी अधिसूचना को ओपन करे और पढ़े।
  4. अब आप आवेदन के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आप पूछी गई जानकारी दर्ज करे और दस्तावेज, फोटू हस्ताक्षर आदि अपलोड करे।
  6. अब आप अपनी श्रेणी के अनुसार अवदाब शुल्क का भुक्तं करे।
  7. अंत में आवेदन फॉर्म सब्मिट करे और आगे उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट ले।

Important Links

Notice for Postponement of Date of opening of Application Module

Apply Online Link Click Here (Link Open 20-11-2023)
Download Recruitment Notification Click Here
Official Website   https://www.rrc-wr.com/
Home Page Click Here