Forest Department Driver Vacancy 2023 | वन विभाग में ड्राइवर पदों की सीधी भर्ती आयोजित, सलेक्शन होने पर मिलेंगे 20000 मासिक वेतन

By | December 16, 2023
WhatsApp Group Join Now

Forest Department Driver Vacancy 2023 (वन विभाग में ड्राइवर पदों की सीधी भर्ती): क्या आप वन विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आप सही पेज है। Forest Environment & Climate Change Department, Jharkhand Ranchi ने Driver Vacancy 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, रांची में स्टाफ कार ड्राइवरों के रिक्त पदों के लिए निकली गई है। जो उम्मीदवार झारखण्ड वन विभाग की इस भर्ती की योग्यता रखते है। वे इसके लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन पत्र 12 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेगे। आप इस भर्ती के लिए आयु, पात्रता, आवेदन शुक्ल, महत्वपूर्ण तिथि और चयन प्रकिरिया की विस्तृत जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

Forest Department Driver Vacancy 2023

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड रांची ने अपनी एक अधिसूचना में 10th Pass उम्मीदवारों के लिए ड्राइवर भर्ती के आयोजन का जीकर किया है। भर्ती अधिसूचना में साफ किया गया है की, जो उम्मीदवार स्टाफ कर ड्राइवर के इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता रखते है, वे सभी उम्मीदवार 11 नवम्बर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक विभाग को आवेदन पत्र भेज सकते है। आवेदन पत्र विभाग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से 4 बजे के बिच जमा लिए जायेगे। इसके आलावा उम्मीदवार आवेदन से पूर्व वन विभाग ड्राइवर सीधी भर्ती 2023 के लिए जारी विज्ञापन को पढ़े या इस पेज से पात्रता शर्तो की जांच करे।

Forest Department Driver Vacancy 2023 

Jharkhand Forest Department Driver Vacancy 2023

Authority Forest Environment & Climate Change Department, Jharkhand Ranchi
Post Name Staff Car Driver
Job Location Ranchi, Jharkhand
Qualification 10th Pass
Apply Start Date 11th November 2023
Apply Last Date 12th December 2023
Apply Mode Offline
Article Category Job
Official Website https://forest.jharkhand.gov.in/

वन विभाग ड्राइवर सीधी भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 11 नवम्बर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2023
कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने का समय सुबह 10 बजे से सैम 4 बजे तक

झारखंड रांची वन विभाग ड्राइवर पद के लिए आयु सिमा (Age Limit)

  • आवेदन करने वाला प्र्तेक उम्मीदवार काम से काम 18 वर्ष की आयु पुराण कर चूका हो और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक न हो। वे सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

वन विभाग ड्राइवर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और पात्रता (Qualification)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या इसके समकक्ष की कोई शैक्षणिक योग्यता रखता हो या किसी संस्थान से औद्योगिक प्रशिक्षण पास प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। इसके आलावा उम्मीदवार के पास हलके मोटर वहां चलने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोटर mechanism का ज्ञान तथा मोटर वाहन चलने का 03 वर्ष का अनुभव हो।

वन विभाग ड्राइवर के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कोई शुलक देय नहीं है। आप निःशुक्ल आवेदन आवेदन कर सकते है।

How to Apply Forest Department Driver Vacancy 2023 (वन विभाग के ड्राइवर पदों के लिए आवेदन कैसे करे)

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेगे। तो आप आवेदन आवेदन फॉर्म को कार्यालय से प्राप्त करे और हिंदी/ अंग्रेजी में अपने आवेदन फॉर्म को सही से भरे और आवश्यक दस्तावेज (मैट्रिकुलेशन / समकक्ष प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवश्यक अनुभव प्रमाण पत्र) को फॉर्म के साथ सलग्न करे तथा अपनी फोटो फॉर्म में निर्धारित स्थान पर चिपकाये और हस्ताक्षर करे।

आवेदन फॉर्म जमा करने का पता

आपको बतादे की इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इसलिए उम्मीदवार पेज में दी जानकारी अनुसार अपने आवेदन फॉर्म को भरे और निचे दिए पते पर भजे / जमा कराये।

उप महानिदेशक वन क्षेत्रीय कार्यालय रांची, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, दूसरी मंजिल, झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड (मुख्यालय), हरमू चौक, रांची, झारखंड 834002

उम्मीदवार के लिए अपना आवेदन फॉर्म जमा करने का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक का है।

भर्ती कार्यालय की ईमेल आईडी और टेलीफोन

  • Email ID: ro.ranchi-mef@gov.in
  • Phone no : 0651-2410002

Important Links

Vacancy Notification Click Here
Official Website https://forest.jharkhand.gov.in/en
More Job Update Click Here

Forest Department Driver Salary

  • मेट्रिक लेवल 2 Rs. 19900/- 63200/-
WhatsApp Group Join Now