Assam Assistant Teacher Recruitment 2024: प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, असम ने Lower Primary School & Upper Primary School में असिस्टेंट टीचर पदों पर बंपर भर्ती निकली है, 02 फरवरी तक कटे अप्लाई

By | March 13, 2024
WhatsApp Group Join Now

Assam Assistant Teacher Recruitment 2024: असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशक (DEE Assam) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Assam Assistant Teacher Recruitment 2024 के लिए Online Apply योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 02 फरवरी 2024 तक कर सकते है। उम्मीदवार को असम असिस्टेंट टीचर भर्ती पदों की योग्यताओ की विस्तृत जानकारी निचे पेज में दी गई है।

Assam Assistant Teacher Recruitment 2024 Notification

असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 5550 पदों के लिए आयोजित की जा रहा है। जिसमे Lower Primary School Teacher के 3800 और Upper Primary School Teacher के 1750 पद शामिल किये गए है। Assam Assistant Teacher Recruitment 2024 Online Form 02 जनवरी से शुरू होंगे। जो उम्मीदवार इस टीचर भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखता है, वे असम शिक्षक पदों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन और अन्य जानकारिया इस पेज में निचे देख सकते है। तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पुराण कर सकते है।

असम राज्य के Lower Primary School & Upper Primary School में Assistant Teacher के कुल 5550 रिक्त पदों को भरने के लिए Director of Elementary Education, Assam ने 26 दिसम्बर को DEE Assam Recruitment 2024 Notification जारी किया है। जिसके तहत इस भर्ती पदों की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 02 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है।

Assam Assistant Teacher Recruitment 2024: प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, असम ने Lower Primary School & Upper Primary School में असिस्टेंट टीचर पदों पर बंपर भर्ती निकली है, 02 फरवरी तक कटे अप्लाई

DEE Assam Assistant Teacher Recruitment 2024

Name of the organization Director of Elementary Education, Assam
Exam Name Assistant Teacher (LP & UP)
Vacancy 5550
Apply Last Dates 02 February 2024
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official website dee.assam.gov.in

Assam LP UP Teacher Recruitment 2024 Vacancy Details

Assam LP UP Teacher Recruitment 2024 official Notification के अनुसार प्राइमरी स्कुल और अपर प्राइमरी स्कुल में सहायक अध्यापक के 5550 पदों को भरा जायेगा। उम्मीदवार को असामी टीचर भर्ती के पदों की विस्तृत जानकारी निचे तालिका में दी गई है। आप इससे Assam LP UP Teacher Recruitment 2024 के रिक्त पदों की जांच कर सकते है।

Post Name vacancies
Lower Primary School Assistant Teacher 3800
Upper Primary School Assistant Teacher 1750
Total 5550

Assam LP UP Assistant Teacher Recruitment 2024: Age Limit

असम सहायक टीचर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम उम्मीदवार की श्रेणी अनुसार अलग-अलग राखी गई है। उम्मीदवार असम सहायक टीचर भर्ती की उम्मीदवार की श्रेणी अनुसार जांच निचे दी तालिका से कर सकते है।

Category Minimum age Maximum age
UR 18 Year 40 Year
Ex-Servicemen 18 Year 42 Year
OBC/ MOBC 18 Year 43 Year
SC/ ST(P)/ ST(H) 18 Year 45 Year
PWD 18 Year 50 Year

DEE Assam Assistant Teacher Vacancy 2024 Educational Qualification

1. Assistant Teacher for Lower Primary School

उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कोई प्रिक्स उत्तीर्ण की होनी चाहिए। OR प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए), OR असम टीईटी या सेंट्रल टीईटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

2. Assistant Teacher for Upper Primary School

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो, OR यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, OR प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए), OR बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन OR असम टीईटी या सेंट्रल टीईटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

(I) Science Teacher for Upper Primary School

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो, OR मान्यता प्राप्त यूजीसी विश्वविद्यालय से बीएससी , OR प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए), OR बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन OR असम टीईटी या सेंट्रल टीईटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

(II) Hindi Teacher for Upper Primary School

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो, OR यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में हिंदी के साथ स्नातक, OR प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए), OR बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन OR असम टीईटी या सेंट्रल टीईटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Assam Assistant Teacher Recruitment 2024: Application Fee

Category Application Fee
General/OBC/EWS
SC/ST/PwD/ESM

DEE Assam Assistant Teacher Recruitment 2024 Official Notification Download

Post Name Notification PDF
Assistant Teacher for Lower Primary School Click Here
Assistant Teacher for Upper Primary School Click Here

How to Apply DEE Assam Assistant Teacher Recruitment 2024

  1. असम टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पेज में निचे दिए लिंक से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाये।
  2. होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये और Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  3. आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपनी फोटू आईडी व् शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को अपलोड करे।
  4. अब आप अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तान करे।
  5. आवेदन की प्रकिरिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर और एक प्रिंट निकल कर अपने पास रखे।

Important Links

Apply Online Click Here
Official Website dee.assam.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now